MP NHM Vacancy 2023: MP NHM ( MP National Health Mission) के अंतर्गत रिक्त पदों में भर्ती के लिये स्वासथ्य विभाग ने मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी में नयी भर्ती जारी किया गया है जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के लिये योग्य एवं इच्छुक हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । आवेदन संबंधी सभी जानकारी के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।
MP National Health Mission (MP NHM) के द्वारा जारी MP NHM Vacancy 2023 में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है आप मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी के विज्ञापन को Pdf में डाउनलोड करके अवलोकन कर सकते है।
MP NHM Vacancy 2023 Highlights (मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023)
विभग का नाम | मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन |
परीक्षा आयोजन करने वाली संस्थ | मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग |
पदों के नाम | ओटी टेक्नीशियन (OT Technician) |
कुल पदों की संख्या | 79 पद |
आवेदन करने की तिथि | 21/08/2023 से 12/09/2023 तक |
विज्ञापन क्रमांक | विज्ञा. क्र./ रा.स्वा.मि./ मा.संसा./ 2023/ 16251 |
- एम.पी. पर्यवेक्षक भर्ती 2025, कुल 660 पद, अंतिम तिथि 23.01.2025
- राज्य कर्मचारी बीमा निगम में 10 पदोें में भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 14.01.2025
- लोक सेवा आयोग में 120 खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती, अंतिम तिथि 27.04.2024
- SAIL बोकारो स्टील प्लांट में कंसल्टेंट के पदों में भर्ती, वाल्क इन इंटरव्यू 16.01.25
- म.प्र. लोक सेवा आयोग 158 पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 17.01.2025
MP NHM Vacancy 2023 Vacancy Details (मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023)
MP NHM Vacancy 2023 (मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023) के पदों में जो भी उम्मीद्वार आवेदन करना चाहते हों वे रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार वर्गीकृत किया गया जो इस प्रकार हैं –
पदों के नाम | अना. | अजजा. | अजा. | अपिव. | आर्थिक रूप से कमजोर | कुल पद |
ओटी टेक्नीशियन (OT Technician) | 22 | 16 | 12 | 21 | 08 | 79 |
शैक्षणिक योग्यता –
MP NHM Vacancy 2023 (मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023) के उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से कम से कम 10+2 एवं OT Technician Certificate आवश्यक योग्यता होना आवश्यक है । योग्यमा संबंधी सभी जानाकरी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है, विज्ञापन का पीडीएफ लिंक नीचे दिया गया है ।
आयु सीमा –
MP NHM Vacancy 2023 (मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023) के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहीए –
- आवेदन करने के लिये न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु – 43 वर्ष
- आयु सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी
- आयु सीमा में छूट संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क –
MP NHM Vacancy 2023 (मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023) के अंतर्गत इस विज्ञापन में निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है –
वर्ग का नाम | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित | /- |
अनुसूचित जाति | /- |
अनुसूचित जनजाति | /- |
अन्य पिछड़ा वर्ग | /- |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | /- |
महत्वपूर्ण तिथियां –
MP NHM Vacancy 2023 के द्वारा इस विज्ञापन मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023 में विभाग ने आवेदकों के सहूलियत के लिये कुछ महत्वपूर्ण तिथियों को भी जारी किया गया है जो इस प्रकार से है –
क्रमांक | कार्यक्रम | दिनांक |
01 | विज्ञापन जारी होने की तिथि | 14/0822023 |
02 | आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 18/08/2023 |
03 | आवेेदन करने की अंतिम तिथि | 12/09/2023 |
वेतनमान / सैलरी –
MP NHM Vacancy 2023 के द्वारा इस विज्ञापन मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023 के उपरोक्त पदों में चयन होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जावेगा जो इस प्रकार से हैं –
पदों के नाम | वेतनमान |
ओटी तकनीशियन (OT Technician) | 15000/- प्रतिमाह |
आवेदन प्रक्रिया –
MP NHM Vacancy 2023 के द्वारा इस विज्ञापन मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023 में केवल आनलाईन माध्यम से किया जा सकेगा आवेदन का अन्य कोई भी माध्यम नहींं होगा । आवेदन फार्म का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है ।
आवश्यक दस्तावेज –
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
- 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
महत्वपूर्ण लिंक
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फॉर्म
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.
FAQS
MP में कौन कौन सी वैकेंसी निकली है 2023?
मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023 में ओटी तकनीशियन के पदों में भर्ती निकली है ।
सरकारी नौकरी का पता कैसे लगाएं?
सरकारी नौकरी का पता लगाने के लिये आपको www.naukaribajar.in गूगल में सर्च करके पता कर सकते हैं ।
सीधी भर्ती का मतलब क्या होता है?
सीधी भर्ती का मतलब होता है कि जो भी भर्ती होता वो नियमित भर्ती होती है ।
What is the last date for MP NHM?
12/09/023 को अंतिम तिथि हैं ।
What is the salary of NHM employees in MP?
12000/- प्रतिमाह सैलरी