Cgmfpfed Recruitment 2023: Chhattisgarh State Minor Forest Produce (Trading & Development) Co-operative Federation Limited के अंतर्गत रिक्त पदों में भर्ती के लिये वन विभाग छत्तीसगगढ़ ने Cgmfpfed Recruitment 2023 (छ.ग. वन विभाग भर्ती) में नयी भर्ती जारी किया गया है जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के लिये योग्य एवं इच्छुक हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । आवेदन संबंधी सभी जानकारी के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।
Chhattisgarh State Minor Forest Produce (Trading & Development) Co-operative Federation Limited) के द्वारा जारी Cgmfpfed Recruitment 2023 (छ.ग. वन विभाग भर्ती) में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है आप Cgmfpfed Recruitment 2023 (छ.ग. वन विभाग भर्ती) के विज्ञापन को Pdf में डाउनलोड करके अवलोकन कर सकते है।
Cgmfpfed Recruitment 2023 Highlights (छ.ग. वन विभाग भर्ती)
विभाग का नाम | छ.ग. वन विभाग भर्ती |
पदों के नाम | मैनेजर |
पदों की कुल संख्या | 17 पद |
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 18/08/2023 |
आवेदन करने की तिथि | 01/09/2023 से 15/09/2023 तक |
आवेदन का माध्यम | ईमेल / वाल्क इन इंटरव्यू |
विभागीय वेबसाईट लिंक | यहां क्लिक करें |
- Gram Katchahary Nyay Mitra Bharti 2025 : ग्राम कचहरी न्याय मित्र भर्ती
- IIM Raipur Recruitment 2025 : भारतीय प्रबंधन संस्थान में रिक्त पदों में भर्ती
- CRPF Veterinary Doctor Recruitment 2025 : सीआरपीएफ डॉक्टर भर्ती 2025
- NIMR Project Technical Support Recruitment 2025 I राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान भर्ती 2025
- कर्मचारी चयन बोर्ड में 2756 ड्राईवरों की भर्ती । अंतिम तिथि 28.03.2025
Cgmfpfed Recruitment 2023 विस्तृत जानकारी (छ.ग. वन विभाग भर्ती)
क्रमांक | पद का नाम | संख्या |
01 | मैनेजर वनधन (संग्रहण) | 06 |
02 | मैनेजर वनधन (लाख) | 02 |
03 | मैनेजर वनधन (प्रसंस्करण) | 02 |
04 | मैनेजर वनधन (मार्केटिंग) | 02 |
05 | मैनेजर वनधन (आयुर्वेद) | 03 |
06 | मैनेजर वनधन (लैब एनालिस्ट) | 02 |
कुल पद | 17 पद |
शैक्षणिक योग्यता –
Cgmfpfed Recruitment 2023 के उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से कम से कम निम्नांंकित योग्यता होनी चाहीए-
- बी.एससी. (कृषि /उद्यानिकी/ फॉरेट्री/ बॉयोलॉजी) एवं बी.ई / बी.टेक ( फूड टेक्नोलॉजी / मैकेनिकल /कृषि इंजीनियरिंग / कम्प्यूटर साइंस), बी.ए.एम.एस स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण । मैनेजर ( वन विकास केंद्र ) मार्केटिंग हेतु एमबीए ।
- छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या. अंतर्गत 01 वर्षीय इंटर्नशिप कार्यक्रम अंतर्गत इंटर्नशिप पूर्ण हो ।
आयु सीमा –
Cgmfpfed Recruitment 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहीए –
- आवेदन करने के लिये न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु – 35 वर्ष
- आयु सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी
- आयु सीमा में छूट संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क –
Cgmfpfed Recruitment 2023 के अंतर्गत इस विज्ञापन में निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है –
वर्ग का नाम | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित | /- |
अनुसूचित जनजाति | /- |
अनुसूचित जाति | /- |
अन्य पिछड़ा वर्ग | /- |
महत्वपूर्ण तिथियां –
Cgmfpfed Recruitment 2023 के द्वारा इस विज्ञापन छ.ग. वन विभाग भर्ती 2023 में विभाग ने आवेदकों के सहूलियत के लिये कुछ महत्वपूर्ण तिथियों को भी जारी किया गया है जो इस प्रकार से है –
कार्यक्रम | दिनांंक |
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 18/08/2023 |
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 01/09/2023 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15/09/2023 |
वेतनमान / सैलरी –
Cgmfpfed Recruitment 2023 के द्वारा इस विज्ञापन छ.ग. वन विभाग भर्ती 2023 के उपरोक्त पदों में चयन होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जावेगा जो इस प्रकार से हैं –
पद का नाम | वेतनमान |
मैनेजर वनधन विकास केंद्र | मानदेय राशि रू. 15,000/- + 5,000 (अनुसंधान भत्ता) + प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव |
आवेदन प्रक्रिया –
Cgmfpfed Recruitment 2023 के द्वारा इस विज्ञापन छ.ग. वन विभाग भर्ती 2023 में 01.09.2023 से 15.09.2023 तक mfpfed.cg@nic.in में ईमेल के माध्यम से आवेदन करना होगा उसके बाद 26.09.2023 से 27.09.2023 तक प्रात: 11:00 बजे से ” छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ, सेक्ट. 24, वनधन भवन, नवा रायपुर” में साक्षात्कार आयोजित की जावेगी उसके आधार पर मैनेजर के पदों में चयन किया जायेगा ।
आवश्यक दस्तावेज –
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
- 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
महत्वपूर्ण लिंक
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फॉर्म
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.