Pashu Chikitsa Sahayak Salyaghya Bharti 2023 – छ.ग. पशु चिकित्सा विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के रिक्त पदों में भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आनलाईन आमंत्रित किया गया है जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के इच्छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुुत कर सकते हैं ।
विदित हो कि इस विज्ञापन में आनलाईन के माध्यम से आवेेदन किया जा सकेगा आवेदन करने संबंधी सभी जानाकरी जैसे कि आयु सीमा, वेतनमान, योग्यता आदि के बारें में इसी पेज में नीचे दिया गया है । आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें ।
Pashu Chikitsa Sahayak Salyaghya Bharti 2023 Highlihts
विभाग का नाम | छ0ग0 पशुधन विकास विभाग, रायपुर |
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था | लोक सेवा आयोग छ0ग0, रायपुर |
पदों के नाम | पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ |
कुल पदों की संख्या | 15 पद |
विज्ञापन क्रमांक | विज्ञा0क्रमांक/ 10/202310/2023/परीक्षा/ दिनांक 31/08/2023 |
आवेदन करने की तिथि | 07/09/2023 से 26/09/2023 तक |
आवेदन का माध्यम | आनलाईन |
भर्ती की प्रकृृति | सीधी भर्ती |
विभागीय वेबसाईट | https://psc.cg.gov.in/ |
- SBI CBO Recruitment 2023 Apply Online for 5280 Vacancis State Bank of India CBO Online Form
- CGPSC Recruitment 2024 – CGPSC Online Apply for 242 Vacancies @cg.psc.gov.in
- NIT Patna Recruitment 2023- Appy for 47 Post Technician, Technical Assistant & other posts
- Bihar Junior Resident Vacancy 2023 – IGIMS Bihar Jr. Residents For 131 Vacancies @igims.org
- SHS BIhar Specialist Doctor Recruitment 2023- Apply For 389 Vacancies
Pashu Chikitsa Sahayak Salyaghya Bharti 2023 Vacancy Details
छ.ग. पशु चिकित्सा विभाग के पदों में जो भी उम्मीद्वार आवेदन करना चाहते हों वे रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार वर्गीकृत किया गया जो इस प्रकार हैं –
क्रमांक | पदों के नाम | अना. | अजा. | अजजा. | अपिव. | कुल पद |
01 | पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ (बैकलॉग) | 01 | – | 14 | – | 15 पद |
शैक्षणिक योग्यता –
Pashu Chikitsa Sahayak Salyaghya के छ.ग. पशु चिकित्सा विभाग उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से कम से कम पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक आवश्यक योग्यता होना आवश्यक है । योग्यमा संबंधी सभी जानाकरी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है, विज्ञापन का पीडीएफ लिंक नीचे दिया गया है ।
आयु सीमा –
Pashu Chikitsa Sahayak Salyaghya के द्वारा जारी इस छ.ग. पशु चिकित्सा विभाग विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहीए –
- आवेदन करने के लिये न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु – 35 वर्ष
- आयु सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी
- आयु सीमा में छूट संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क –
Pashu Chikitsa Sahayak Salyaghya के अंतर्गत छ.ग. पशु चिकित्सा विभाग विज्ञापन में निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है –
वर्ग का नाम | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित | 400/- |
अजा | 300/- |
अजजा | 300/- |
अपिव | 300/- |
आवेदन शुुुल्क का भुगतान आनलाईन माध्यम से क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड । नेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है ।
वेतनमान / सैलरी –
छ.ग. पशु चिकित्सा विभाग के उपरोक्त पदों में चयन होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जावेगा जो इस प्रकार से हैं –
पदों के नाम | वेतनमान/ सैलरी |
पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ (बैकलॉग) | 56100/- (वेतन मैट्रिक्स लेवल-12) |
आवेदन प्रक्रिया –
Pashu Chikitsa Sahayak Salyaghya के द्वारा जारी इस विज्ञापन छ.ग. पशु चिकित्सा विभाग में केवल आनलाईन माध्यम से किया जा सकेगा आवेदन का अन्य कोई भी माध्यम नहींं होगा । आवेदन फार्म का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है ।
आवश्यक दस्तावेज –
आवेदकों से अनुरोध है कि छ.ग. पशु चिकित्सा विभाग में आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
- 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
महत्वपूर्ण लिंक
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फॉर्म
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.
Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.