मक्‍का प्रसंसकरण केंद्र कोंडागांव में निकली 20 पदों में भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया । Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023

Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023– कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्‍थाएं छत्‍तीसगढ़ रायपुर के द्वारा मां दंतेश्‍वरी मक्‍का प्रसंस्‍करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित, कोंडागांव में विभिन्‍न पदों में भर्ती के लिये 10/08/2023 को कुल 20 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है । जो भी उम्‍मीद्वार इन पदो में आवेदन करने के इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीद्वारों से आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं । आवेदनद करने संबंधी जानकारी इसी पेज में नीचे दिया गया है ।

इस विज्ञापन Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023 के तहत 10/08/2023 को जारी किया गया है जिसमें 10/08/2023 से 02/09/2023 तक आवेदन किया जा सकता है ।Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023 के अंतर्गत जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आवेदन की प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क संबंधी सभी जानाकरी इसी पेज में नीचे दिया गया है ।

आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद ही आवेदन करें विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है । आवेदन करने के पूर्व यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने संंबंधी सभी योग्‍यता मौजूद हों ।

Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023

विभाग का नाम मक्‍का प्रसंस्‍करण केंद्र कोंडागांव, छत्‍तीसगढ़
पदों के नाम विभिन्‍न पद
कुल पदों की संख्‍या 20 पद
विज्ञापन क्रमांकक्र/440/स्‍था.विज्ञा./मक्‍का प्र./2023
आवेदन करने की तिथि 10/08/2023 से 02/09/2023 तक
विभागीय वेबसाईट https://kondagaon.gov.in/
इन्‍हें भी देखें –

Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023 Vacancy Details

Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023 के विज्ञापन में जारी उपरोक्‍त पदों को निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया है –

पदों के नामअनाअपिवअजाअजजाकुल पद
Distillery Manager0101
Shift Incharge2101
Ware House Incharge 101
Quality Controler101
Environment Chemist101
Chief Engineer101
Computer Programmer101
Accounts officer101
Accounts Asistant1102
Purchash Officer101
Marketing & Sales Officer101
Maize Procurement Officer101
Labour Welfare officer101
Medical Officer101
Compoinder101
Security Incharge101
Total20

Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023 के उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों आवेदकों के पास निम्‍नानुसार योग्‍यता होनी चाहीए आवेदन करने के पूर्व योग्‍यता संबंधी जानकारी को अच्‍छी तरह अवलोकन कर लें उसके बाद ही आवेदन करें ।

Name of PostQualification Salary
Distillery ManagerB.Sc. +DIFAT(NSI/VSI) +15 Years Exp.130000/-
Shift InchargeB.Sc. +DIFAT(NSI/VSI) +5 Years Exp. in Distillery55000/-
Ware House Incharge Graduation +PGDCA+ 2 Years Exp. As Godoun Keeper in Indusrtry 35000/-
Quality Control OfficerB.Sc. With Chemistry + CCQC (NSI) / DIFAT (VSI/NSI) and 3 Year Exp.50000/-
Environent ChemistB.E. (Environement Engg.) + 5 Years Exp. 100000/-
Chief EngineerB.E. (Mech.) + BOE + Min. 5 Year as Chief Engg. 35000/-
Computer ProgrammerB.E. Comp. Engg. / MCA & 3 Year Exp. as Coputer Programmer.35000/-
Accounts officer MBA (Fin) & 5 Years Exp. / B.Com. & 7 Years Exp. 55000/-
Accounts AsistantsB.Com + 5 Years Exp. Cert. in Tally22000/-
Purchash OfficerDiploma (Mech. Elec. Engg. or Graduation + 7 Year Exp. as a Store Keeper / Incharge35000/-
Marketing & Sales officerMBA Sales with at Least 3 Year Exp. in Sales & Marketing of DDGS/ Leavestock Feed.55000/-
Maize Procurement officerMBA & 5 Years Exp. 55000/-
Labour Welfare officerM.A. Socioloy / Social Work, LLB will be prefered & 5 Year Exp. 50000/-
Medical OfficerMBBS, MD Will be Preferred 50000/-
Compounder D. Pharma / B. Pharma will be preferred & 1 year exp.22000/-
Security InchargeGraduation + Exp. Army officer & 1 Year Exp. as S.O. in any Industry.50000/-

Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023 के उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु का निर्धारण निम्‍नानुसार किया गया है –

  • आवेदन की अधिकतम आयु सीमा – 40- 55 वर्ष
  • आवेदकों से अनुरोध है कि शासन के द्वारा आयु सीमा में दी जाने वाली छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें, विज्ञापन का Pdf लिंक नीचे दिया गया है ।
  • आयु सीमा के गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी ।

Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023 में आवेदन करने हेतु आवेदकों को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान करना होगा जो निम्‍नानुसार है –

वर्ग का नामआवेदन शुल्‍क
सामान्‍य वर्ग /-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग /-
अनुसूचित जाति /-
अनुसूचित जनजाति/-

Makka Prasanskaran Kendra Kondagaon Bharti 2023 के उपरोक्‍त पदों में आवेदन स्‍पीड पोस्‍ट / पंजीकृत डाक के माध्‍यम से मां दंतेश्‍वरी मक्‍का प्रसंस्‍करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित, कोंडागांव, जिला कलेक्‍ट्रेट परिसर कक्ष क्रमांक 01 जिला कोंडागांव के पते पर निर्धारित प्रारूप में भरकर आवेदन किया जा सकता है ।

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

विभागीय विज्ञापन आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाईट नौकरी बाजार

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top