Khanij Vibhag Kanker Bharti 2023 I खनिज विभाग कांकेर में विभिन्‍न रिक्‍त पदों में भर्ती के लिये जारी हुई विज्ञापन

Khanij Vibhag Kanker Bharti 2023 – खनिज विभाग कांकेर में विभिन्‍न रिक्‍त पदों में भर्ती के लिये छत्‍तीसगढ़ शासन खनिज विभाग मत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर नवा रायपुर ने दिनांक 16/08/2023 को विभाग मे रिक्‍त पदों में भर्ती के लिये अधिसूचना जारी किया है । जो भी उम्‍मीद्वार इन पदो में आवेदन करने के इच्‍छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

इस विज्ञापन Khanij Vibhag Kanker Bharti 2023 के तहत 16/08/2023 को जारी किया गया है जिसमें 16/08/2023 से 05/09/2023 तक आवेदन किया जा सकता है । Khanij Vibhag Kanker Bharti 2023 के अंतर्गत जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आवेदन की प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क संबंधी सभी जानाकरी इसी पेज में नीचे दिया गया है ।

आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद ही आवेदन करें विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है । आवेदन करने के पूर्व यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने संंबंधी सभी योग्‍यता मौजूद हों ।

Khanij Vibhag Kanker Bharti 2023 HIghlights

विभाग का नाम खनिज विभाग कांकेर, छत्‍तीसगढ़
पदों के नाम विकास सहायक, लेखापाल, सहायक ग्रेड-3, भृत्‍य
कुल पदों की संख्‍या 05 पद
विज्ञापन क्रमांक क्र/5614/कले/ डीएमटी/ भर्ती / 2023-24
आवेदन की तिथि 16/08/2023 से 09/05/2023 तक
विभागीय वेबसाईट https://kanker.gov.in/
Join WhatsApp GroupTelegram Channel
इन्‍हें भी देखें –

Khanij Vibhag Kanker Bharti 2023 के विज्ञापन में जारी उपरोक्‍त पदों को निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया है –

पदों के नाम अना.अजा.अजजा.अपिवकुल पद
विकास सहायक0100000001
लेखापाल0100000001
सहायक ग्रेड- 030100010002
भृत्‍य 0100000001

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों आवेदकों के पास निम्‍नानुसार योग्‍यता होनी चाहीए आवेदन करने के पूर्व योग्‍यता संबंधी जानकारी को अच्‍छी तरह अवलोकन कर लें उसके बाद ही आवेदन करें ।

पदों के नाम योग्‍यता
विकास सहायकमान्‍यता प्राप्‍त शिक्षण संस्‍थान / विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक में न्‍यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्‍तांक के साथ उतीर्ण एवं प्रबंधन में स्‍नातकोत्‍तर उपाधि / डिप्‍लोमा ।
लेखापाल मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षण संस्‍थान से बी.काम में न्‍यूूूूनतम 50 प्रतिशत प्राप्‍तांक से उतीर्ण तथा मान्‍यता प्राप्‍त पीजीडीसीए एवं टेली साफ्टवेयर का पर्याप्‍त ज्ञान तथा
सहायक ग्रेड -3 मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उतीर्ण एवं न्‍यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्‍तांको के साथ उतीर्ण । तथा मान्यता प्राप्‍त संस्‍थान से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्‍लोमा एवं 5000 प्रतिशत की गति ।
भृत्‍य मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड बोर्ड से कक्षा 8 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु का निर्धारण निम्‍नानुसार किया गया है –

  • आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदन की अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
  • आवेदकों से अनुरोध है कि शासन के द्वारा आयु सीमा में दी जाने वाली छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें, विज्ञापन का Pdf लिंक नीचे दिया गया है ।
  • आयु सीमा के गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी ।

Khanij Vibhag Kanker Bharati 2023 के उपरोक्‍त विज्ञापन के पदों में चयन होने वाले आवदकों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा जो कि निम्‍नानुसार है –

पदों के नाम वेतनमान
विकास सहायकवेतनमान एकमुश्‍त 75000/- रू. प्रतिमाह
लेखापालवेतनमान एकमुश्‍त 18420/- रू. प्रतिमाह
सहायक ग्रेड-3वेतनमान एकमुश्‍त 14200/- रू. प्रतिमाह
भृत्‍यवेतनमान एकमुश्‍त 11360/- रू. प्रतिमाह

Khanij Vibhag Kanker Bharti 2023  में आवेदन करने हेतु आवेदकों को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान करना होगा जो निम्‍नानुसार है –

वर्ग का नामआवेदन शुल्‍क
अनारक्षित /-
अनुसूचित जाति/-
अनुसूचित जनजाति/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग /-

उपरोक्‍त पदों में अंतिम तिथि के पूर्व अपना पूर्ण भरे हुए आवेदन 05/09/2023 से पहले कलेक्‍टर एवं अध्‍यक्ष जिला खनिज संस्‍थान न्‍यास निधि , जिला कांकेर 494334  के पते पर स्‍पी पोस्‍ट या पंजीकृत डाक के माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है आवेदन फार्म का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है । जहां से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।


आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

विभागीय विज्ञापनआवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाईटनौकरी बाजार

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top