Bijapur District Jobs Vacancy 2023 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बीजापुर के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों में भर्ती के लिये स्वास्थ्य विभाग बीजापुर ने हाली ही में 23 / 08/2023 को भर्ती अधिसूचना जारी किया है जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने संबंधी सभी योग्यता पूरी करते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
विदित हो कि इस विज्ञापन में वाल्क इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेेदन किया जा सकेगा आवेदन करने संबंधी सभी जानाकरी जैसे कि आयु सीमा, वेतनमान, योग्यता आदि के बारें में इसी पेज में नीचे दिया गया है । आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें ।
Bijapur District Jobs Vacancy 2023 Highlights
विभाग का नाम | स्वास्थ्य विभाग बीजापुर |
पदों के नाम | विभिन्न पद |
पदों की संख्या | 71 पद |
आवेदन करने की तिथि | 11/09/023 से 26/09/2023 तक |
आवेदन का माध्यम | वाल्क इन इंटरव्यू |
विज्ञापन क्रमांक | क्रमांक/ 1123/ NHM/ संविदा भर्ती / 2023 |
Bijapur District Jobs Vacancy 2023 Vacancy Details
Name of Post | No of Post | Salary |
2nd NHM (Female) | ST-17 OBC-05 SC-01 Total- 23 | 12000 Per Month |
Nursing Officer | ST-01 Total -01 | 16500 Per Month |
Physiotherapist | ST-03 Tatal -03 | 12000 Per Month |
Medical Officer (Female) RBSK | ST-05 SC-01 Total- 06 | 25000 Per Month |
ANM (RBSK) | ST-02 SC-01 Total -03 | 12000 Per Month |
Staff Nurse (NRC Female) | ST-01 SC-01 Total-02 | 16000 Per Month |
Staff Nurse (SNCU) | ST-08 SC-01 Total-09 | 16000 Per Month |
Staff Nurse (NBSU) | ST-07 SC-01 Total-08 | 16000 Per Month |
Technical Assistant – Audiometric | UR-01 Total -01 | 15000 Per Month |
Technical Assistant – Hearing Impaired Children | UR-01 Total -01 | 15000 Per Month |
Counselor Blood Bank | UR-01 Total-01 | 12000 Per Month |
Security Guard | ST-01 Total-01 | 10000 Per Month |
Secretarial Assistant – SNCU | UR-01 Total-01 | 12000 Per Month |
शैक्षणिक योग्यता –
Bijapur District Jobs Vacancy 2023 के उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से कम से कम 10 वीं / 12 वीं / स्नातक / नर्सिंगं / डिप्लोमा का होना आवश्यक है । योग्यमा संबंधी सभी जानाकरी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है, विज्ञापन का पीडीएफ लिंक नीचे दिया गया है ।
आयु सीमा –
Bijapur District Jobs Vacancy 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहीए –
- आवेदन करने के लिये न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु – 64 वर्ष
- आयु सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी
- आयु सीमा में छूट संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
आवेदन प्रक्रिया –
उपरोक्त पदों मे आवेदन वाल्क इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जा सकेगा आवेेदन का अन्य कोई भी माध्यम उपलब्ध नहीं होगा –
वाल्क इन इंटरव्यू का स्थान – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला बीजापुर (छ0ग0)
वाल्क इन इंटरव्यू की तिथि के लिये आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकनर कर सकते हैं ।
आवेदन शुल्क –
Bijapur District Jobs Vacancy 2023 के अंतर्गत इस विज्ञापन में निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है –
वर्ग का नाम | मानदेय प्रतिमाह 25000 एवं 25000 से कम आय के पदों के लिये | मानदेय प्रतिमाह 25000 से अधिक आय के पदों के लिये |
दिव्यांग / अजा/अजजा | 100/- | 200/- |
अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला | 200/- | 300/- |
अनारक्षित | 300/- | 400/- |
आवश्यक दस्तावेज-
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
- 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
महत्वपूर्ण लिंक
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.