Zila Panchayat Dantewada Various Post Recruitment 2021: जिला पंचायत दंतेवाड़ा में डाटा ऐन्‍ट्री ऑपरेटर, भृत्‍य भर्ती

Zila Panchayat Dantewada Various Post Recruitment 2021-जिला प्रशासन के अंतर्गत जिला पंचायत दंतेवाड़ा (Zila Panchayat Dantewada) के द्वारा विभिन्‍न पदों में भर्ती के लिये विभाग ने Jobs Notification जारी किया है, आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीद्वारों से निवेदन है कि आवेदन करने के पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें। उसके बाद अपनी योग्‍यता के अनुसार अवेदन करें ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

Zila Panchayat Dantewada Various Post Recruitment 2021

जिला पंचायत दंतेवाड़ा

विभाग का नामजिला पंचायत दंतेवाड़ा
पदों के नामडाटा ऐन्‍ट्री आपरेटर, लेखा सह एमआईएस सहायक, क्षेत्रीय समन्‍वयक, भृत्‍य
कुल पद14 पद
आवेदन करने के तिथि03 मार्च से 31 मार्च 2021 तक
आवेदन का मोडआफलाइन
Important Dates-
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 03 मार्च 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मार्च 2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि-31 मार्च 2021

इन्‍हें भी देखें-

Educational Qualification-
पद का नामशैक्षणिक योग्‍यता
लेखा सह एमआइएस सहायककिसी भी मान्‍यता प्राप्त संस्‍थान से वाणिज्‍य विषय में स्‍नातक एवं टैली/एमएस ऑफिस में डिप्‍लोमा सटिफिकेट
डाटा एंट्री आपरेटरकिसी भी मान्‍यता संस्‍थान से कक्षा 10 वीं उतीर्ण एवं एक वर्षीय /तीन वर्षीय कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
क्षेत्रीय समन्‍वयककिसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से स्‍नातक एवं गरीब उन्‍मूलन में 1 वर्ष कार्य करने का अनुभव तथा 1 वर्षीय कम्‍प्‍यूटर डिप्लोमा  
भृत्‍यमान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान बोर्ड से 8 वीं पास
Category Wise Vacancy Details-
पद का नामअ.ज.जा.अ.जा.अपिवअनाकुल पद
लेखा सह एमइाईएस सहायक04001005
डाटा ऐन्‍ट्री आपरेटर0000101
क्षेत्रीय समन्‍वयक06001007
Age Limit:

Zila Panchayat Dantewada Various Post Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

Pay Scale:

Zila Panchayat Dantewada Various Post Recruitment 2021 में चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा ।

पद का नामवेतनमान
लेखा सह एमआइएस सहायकएकमुश्‍त -18480/- प्रतिमाह
डाटा एंट्री आपरेटरएकमुश्‍त -18480/- प्रतिमाह
क्षेत्रीय समन्‍वयकएकमुश्‍त – 22000/- प्रतिमाह
भृत्‍यएकमुश्‍त -10140/- प्रतिमाह
Application Fee-
  • अनारक्षित वर्ग -0/-
  • अपिव-0/-
  • अनुसूचित जनजाति -0/-
  • अनुसूचित जाति-0/-
  • आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
आवेदन कैस करें-

उपरोक्‍त पदों में आवेदन ऑफलाइन माध्‍यम से किया जा सकते है अन्‍य किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा ।

चयन प्रक्रिया-

उपरोक्‍त पदों में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा/कौसल परीक्षा एवं जो भी लागू हो आयोजित कराके चयन किया जाएगा ।

Important Links

विभागीय विज्ञापन आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाईट

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top