CG Vyapam Mandi Nirikshak Online Form 2021: छ.ग. मंडी निरीक्षक एवं उप मंडी निरीक्षक कें पदों में सीधी भर्ती

CG Vyapam Mandi Nirikshak Online Form 2021– छ.ग. राज्‍य कृषि मंडी बोर्ड के अंतर्गत मंडी निरीक्षक एवं उप मंडी निरीक्षक के 168 पदों में सीधी भर्ती के लिये अधिसूचना जारी किया है एवं अनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है जो भी आवेदक इन पदों में आवेदन करने संबंधी सभी योग्‍यता रखते हों और आवेदन करने के इच्‍छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

CG Vyapam Mandi Nirikshak Online Form 2021

छत्तीसगढ़ राज्‍य मंडी बोर्ड

विभाग का नामछ.ग. राज्‍य कृषि मंडी बोर्ड
पदों के नाममंडी निरीक्षक-22 पद उप मंडी निरीक्षक- 146 पद
कुल पद168 पद
आवेदन करने के तिथि18 मार्च से 04 अप्रैल 2021 तक
आवेदन का मोडआनलइन

Important Dates-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 18 मार्च 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 04 अप्रैल 2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि-04 अप्रैल 2021
  • परीक्षा की तिथि -29 अप्रैल 2021

See This You Might Also Like-

Educational Qualification-
पद का नामशैक्षणिक योग्‍यता
मंडी निरीक्षककिसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड/विश्‍वविद्यालय/संसथान से किसी भी विषय के साथ स्‍नातक की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
उप मंडी निरीक्षककिसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड/विश्‍वविद्यालय/संसथान से किसी भी विषय के साथ स्‍नातक की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
Category Wise Vacancy Details-
पद नामअ.ज.जा.अ.जा.अ.पि.व.अना.कुल पद
मंडी निरीक्षक0703030922
उप मंडी निरीक्षक1182800146
Age Limit:

CG Vyapam Mandi Nirikshak Online Form 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

Pay Scale:

CG Vyapam Mandi Nirikshak Online Form 2021 में चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा ।

 पद का नामवेतनमान
मंडी निरीक्षकलेवल-7 वेतन मैट्रिक्‍स 28700-91300/- रू. प्रतिमाह
उप मंडी निरीक्षकलेवल-6 वेतन मैट्रिक्‍स 25300-80500/- रू. प्रतिमाह
Application Fee-
  • अनारक्षित वर्ग -350/-
  • अपिव-250/-
  • अनुसूचित जनजाति -200/-
  • अनुसूचित जाति-200/-
  • आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
आवेदन कैस करें-

उपरोक्‍त पदों में केवल आनलाइन माध्‍यम से ही किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा ।

चयन प्रक्रिया-

इस विज्ञापन में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्‍कार के आधार पर किया जाएगा ।

परीक्षा केंद्र-

इस अधिसूचना में चयन के लिये राज्‍य के 8 जिला मुख्‍यालयों अम्‍बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर एवं दंतेवाड़ा में परीक्षा आयोजित की जाएगी

Important Links

विभागीय विज्ञापन I आनलाइन फॉर्म

विभागीय वेबसाईट

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top