WBPSC Fishery Extention Officer Recruitment 2021– पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने मतस्य विस्तार अधिकारी के 100 पदों में सीधी भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के इच्छुक है वे WBPSC Fishery Extention Officer Recruitment 2021 में अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
राज्य लोक सेवा आयोग में मतस्य विस्तार अधिकारी भर्ती, स्नातक पास, 100 पदों में भर्ती
WBPSC Fishery Extention Officer Recruitment 2021
विभाग का नाम | पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग |
पदों के नाम | मतस्य विस्तार अधिकारी |
कुल पद | 100 पद |
आवेदन की तिथि | 16 फरवरी से 17 मार्च 2021 |
आवेदन का माध्यम | आनलाइन |
Category Wise Vacancy Details- कुल पद: 100
आरक्षित पद:
अनु.ज.जा. | अनु्.जा. | अ.पि.व. (अ) (नॉन क्रिमेलेयर) | अ.पि.व. (ब) (नॉन क्रिमेलेयर) | पीडी | स्पोर्टस मैन |
06 | 21 | 10 | 07 | 04 | 02 |
इन्हें भी देखे-
- Cg Vyapam Sub Engineer Recruitment 2025:
- CG Vyapam Lab Attendant Recruitment 2025: व्यापम में 430 लैब अटेंडेंट भर्ती
- CG Vyapam Abkari Vibhag Bharti 2025: छ.ग. आबकारी विभाग में 200 पदों में भर्ती
- NMDC Field Attendant and Technician Recruitment 2025 : 995 पदों में हो रही भर्ती
- IIT Bhilai Recruitment 2025 : प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट एसाेसिएट के पदों में भर्ती
Educational Qualification-
- WBPSC Fishery Extention Officer Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड /विश्वविद्यालय से स्नातक उतीर्ण होना आवश्यक है।
- WBPSC Extention Officers के पदों में आवेदन करने संबंधी शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें लिंक महत्वपूर्ण लिंक सेक्सन में दिया गया है ।
Important Dates-
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि:24-02-202
- आवेदन की अंतिम तिथि: 17-03-2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 17-03-2021
- परीक्षा की तिथि: जल्द अपडेट की जाएगी
Pay Scale:
- WBPSC Fishery Extention Officer के पदों में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को निम्नानुसार प्रतिमाह के दर से भुगतान किया जायेगा।
- PAY MATRIX LEVEL-10(Rs.32, 100/- – Rs.82, 900/-) AS PER WBS (ROPA) RULES, 2019.
Application Fee:
- सामान्य /अपिव: 160/-
- अनु;जा./अनु;ज;जा.: 00/-
- आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card/ Debit Card/ Net Banking & Challan के द्वारा कर सकते हैं ।
Age Limit:
- Wbpsc Fishery Extention Officer Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 21 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विीाागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें ।
Important Links
Apply Online I Download Notification
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।