Indian Navy Tradesman Recruitment 2021 Apply Online– Indian Navy के अंतर्गत भारतीय नौसेना ने Tradesman के पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है जो भी उम्मीद्वार Indian Navy Tradesman Recruitment 2021 Apply Online में आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग में अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं ।
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
Indian Navy Tradesman Recruitment 2021 Apply Online
विभाग का नाम | Indian Navy |
पदों के नाम | Tradesman in Indian NAVY |
कुल पद | 1159 |
आवेदन की तिथि | 22 फरवरी से 07 मार्च 2021 |
आवेदन का माध्यम | आनलाइन |
See This:
- छ.ग. आयुष विभाग में 175 एमपीडब्लू और एएनएम की भर्ती, अंतिम तिथि 03.02.2025
- स्वास्थ्य विभाग दुर्ग नर्सिंग ऑफीसर के 184 पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 25.01.2025
- एम.पी. पर्यवेक्षक भर्ती 2025, कुल 660 पद, अंतिम तिथि 23.01.2025
- राज्य कर्मचारी बीमा निगम में 10 पदोें में भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 14.01.2025
- लोक सेवा आयोग में 120 खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती, अंतिम तिथि 27.04.2024
Category Wise Vacancy Details-
Post Name | Gen | EWS | OBC | SC | ST | Total |
Eastern Naval Command | 303 | 71 | 163 | 116 | 57 | 710 |
Western Naval Command | 133 | 32 | 87 | 48 | 24 | 324 |
Sothern Naval Command | 57 | 13 | 37 | 16 | 02 | 125 |
Educational Qualification-
- Indian Navy Tradesman Recruitment 2021 Apply Online में आवेदन करने के लिये आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम कक्षा 10 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।
- अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें ।
Important Dates-
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि:22-02-202
- आवेदन की अंतिम तिथि: 07-03-2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 07-03-2021
- परीक्षा की तिथि: जल्द अपडेट की जाएगी
Application Fee-
- सामान्य /अपिव: 225/-
- अनु;जा./अनु;ज;जा.: 00/-
- सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थी: शुल्क छूट
- आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान Credit Card/ Debit Card/ Net Banking & Challan के द्वारा कर सकते हैं ।
Age Limit-
- Indian Navy Tradesman Recruitment 2021 Apply Online में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 07-01-2021 के अनुसार 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विीाागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें ।
Important Links
Apply Online I Download Notification
10th Pass Jobs
Official Website
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।