UP Police Sub Inspector Recruitment 2021: उत्‍तर प्रदेश पुलिस में विभिन्‍न 9534 पदों में भर्ती, जानें कब से होगी आवेदन शुरू

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 UP Police Sub Inspector Recruitment 2021– UP Police/ उत्‍तर प्रदेश पुलिस के अंतर्गत Sub Inspector, Platoon Commander एवं Fire Officer के 9534 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है जो भी उम्‍मीकद्वार इन पदो में आवेदन करने के इच्‍छुक हैं और विभाग के द्वारा निर्धारित योग्‍यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व UP Police Sub Inspector Recruitment 2021 में आवेदन कर सकते हैं तथा रोजगार प्राप्‍त कर सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

UP Police Sub Inspector Recruitment 2021

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग

विभाग का नामउत्तर प्रदेश पुलिस विभाग
पदों के नामसब इंस्‍पेक्‍टर-9027 पद
प्‍लाटून कमांडर -484 पद
फायर आफिसर-23 पद
कुल पद9534 पद
आवेदन की तिथि01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021
आवेदन का माध्‍यमआनलाइन
Important Dates-
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 01 अप्रैल 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि-30 अप्रैल 2021
  • परीक्षा तिथि: जल्‍द अपडेट होगी
Age Limit:

UP Police Sub Inspector Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01-07-2021 की स्थिति में न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए अर्थात आवेदक का जन्‍म 01-07-1993 से 01-07-2000 के बीच होनी चाहिए । किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है, विभागीय विज्ञापन की लिंक नीचे दी गई है ।

 इन्‍हें भी देखे-

Educational Qualification-
क्रपद का नामशैक्षणिक योग्‍यता
01Sub Inspector SIकिसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/बोर्ड से किसी भी विषय में कम से कम स्‍नातक उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
02Platoon Commanderकिसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/बोर्ड से किसी भी विषय में कम से कम स्‍नातक उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
03Fire Officerकिसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ स्‍नातक उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
Category Wise Vacancy Details-
क्रपद का नामसामान्‍यईडब्‍ल्‍यूएसअपिवअनु.जा.अनु.ज.जाकुल पद
01Sub Inspector SI3613902243718951809027
02Platoon Commander1944813110110484
03Fire Officer100206050023
Pay Scale:

UP Police Sub Inspector Recruitment 2021 में चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतनमान प्रछान किया जाएगा ।

क्रपद का नामवेतनमान
01Sub Inspector SIपे बैंड -9,300-34,800 व ग्रेड पे -4200 प्रतिमाह  
02Platoon Commanderपे बैंड -9,300-34,800 व ग्रेड पे -4200 प्रतिमाह
03Fire Officerपे बैंड -9,300-34,800 व ग्रेड पे -4200 प्रतिमाह
Application Fee-
  • अनारक्षित वर्ग -400/-
  • अपिव-400/-
  • अनुसूचित जनजाति -400/-
  • अनुसूचित जाति-400/-
  • आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।

Physical Standard-

पुरूष/महिलावर्गउंचाईसीनादौड़
पुरूषसामान्‍य/अपिव/अ.जा.168 सेमी79-8428 मिनट में 4.8 किमी की दौड़
पुरूषअनु.जा.जा160 सेमी77-8228 मिनट में 4.8 किमी की दौड़
महिलासामान्‍य/अपिव/अ.जा.152 सेमी16 मिनट में 2.4 किमी की दौड़
महिलाअनु.ज.जा147 सेमी16 मिनट में 2.4 किमी की दौड़
आवेदन कैस करें-

उपरोक्‍त पदों में आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से किया जा सकते है अन्‍य किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा ।

Important Links

आनलाइन फॉर्म I विभागीय विज्ञापन

Syllabus I Official Website

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *