CSPGCL Mining Sirdar Recruitment 2021 Apply Now: छ.ग; बिजली विभाग में 36 पदों में भर्ती, 23 मार्च तक आवेदन करें

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 CSPGCL Mining Sirdar Recruitment 2021 Apply Now– CSPGCL/CSPDC छ.ग. बिजली विभाग के अंतर्गत Mining Sirdar एवं अन्‍य विभिन्‍न 36 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है जो भी उम्‍मीकद्वार इन पदो में आवेदन करने के इच्‍छुक हैं और विभाग के द्वारा निर्धारित योग्‍यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व CSPGCL Mining Sirdar Recruitment 2021 Apply Now में आवेदन कर सकते हैं तथा रोजगार प्राप्‍त कर सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

CSPGCL Mining Sirdar Recruitment 2021 (छ.ग. बिजली विभाग भर्ती)
छ.ग. स्‍टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड
विभाग का नामछ.ग. स्‍टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड
पदों के नाममाइनिंग सिरदार -31 पद ओवरमैन -04 पद शॉट फायरर-01 पद
कुल पद36 पद
आवेदन की तिथि20 फरवरी से 23 मार्च 2021
आवेदन का माध्‍यमआफलाइन
Important Dates-
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 20 फरवरी 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 मार्च 2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि-23 मार्च 2021
  • चयन लिस्‍ट जारी होने की तिथि- जल्‍द अपडेट की जाएगी
Age Limit:

CSPGCL Mining Sirdar Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01-01-2021 की स्थिति में अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए । किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है, विभागीय विज्ञापन की लिंक नीचे दी गई है ।

 इन्‍हें भी देखे-

Educational Qualification-
क्रपद का नामशैक्षणिक योग्‍यता
01माइनिंग सिरदारडीजीएमएस द्वारा वैध खनन प्रमाण पत्र धारी एवं उच्‍च योग्‍यता प्रमाण पत्र धारी आवेदन कर सकते हैं ।
02ओवर मैनकोयला खनन के क्षेत्र में अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 साल की अवधि के खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
03शॉट फायररखनन इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा एवं कोल माइनिंग में ओवर मैन के रूप में अनुभव
Category Wise Vacancy Details-
क्रपद का नामअनारक्षितअपिवअनु.जा.अनु.ज.जाकुल पद
01माइनिंग सिरदार1104031331
02ओवर मैन0000000404
03शॉट फायरर0000000101
Pay Scale:

CSPGCL Mining Sirdar Recruitment 2021 में चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतनमान प्रछान किया जाएगा ।

क्रपद का नामवेतनमान
01Mining Sirdar37674/- Per Month
02Over Man37674/- Per Month
03Shot Firer37674/- Per Month
Application Fee-
  • अनारक्षित वर्ग -750/-
  • अपिव-750/-
  • अनुसूचित जनजाति -500/-
  • अनुसूचित जाति-500/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से किया जाना है तथा डिमांड ड्राफ्ट की कॉपी आवेदन फार्म के साथ प्रेषित किया जाना है ।

आवेदन कैस करें-

उपरोक्‍त पदों में आवेदन ऑफलाइन माध्‍यम से किया जा सकते है अन्‍य किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा । आवेदन के लिये पता निम्‍नानुसार है –

Important Links

आवेदन फॉर्म I विभागीय विज्ञापन

विभागीय वेबसाईट

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *