Staff Nurse Recruitment CMHO Kanker 2021: कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी कांकेर, स्‍टाफ नर्स एवं विभिन्‍न पदों में भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Staff Nurse Recruitment CMHO Kanker 2021– कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी कांकेर में स्‍टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन एवं अन्‍य कुल 34 पदों में भर्ती के लिये योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीद्वारों से आवेदन आमंत्रित किया है । ऐसे सभी उम्‍मीद्वारों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद अपनी योग्‍यता के अनुसार पदों में आवेदन करें ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, कांकेर

Chief Medical and Health Officer, Kanker

 

विभाग का नाम-कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, कांकेर

पद का नाम- विभिन्‍न पद 

कुल पदों की संख्‍या -34 

आवेदन की तिथि- 24-05-2021 से 10-06-2021 तक 

 

Important Dates-
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 24 मई 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 जून 2021
  • अंतिम चयन सूची जारी होने की तिथि –

 

Educational Qualification-
  1. Staff Nurse– बी.एस.सी नर्सिंग अथवा जीएनएम कोर्स उतीर्ण तथा छ.ग. नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना आवश्‍यक है ।
  2. Lab Technician – किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कक्षा 12वीं के साथ लैब टेक्निशियन कोर्स हाेना आवश्‍यक है तथा छ.ग. पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीयन होना आवश्‍यक है ।
  3. Blood Bank Counselorसोसल वर्क्‍स /सोसियोलॉजी/मनोविज्ञान/आर्थोलॉजी/ मानवविकास में स्‍नातकोत्‍तर पास होने के साथ साथ कम्‍प्‍‍‍‍यूटर का ज्ञान होना भी आवश्‍यक है ।
  4. House Keeping Staff (Female) –इस पद में आवेदन करने के लिये आवेदक को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कम से कम कक्षा 10 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
  5. Security Personalइस पद में आवेदन करने के लिये आवेदक को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कम से कम कक्षा 10 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्‍यक है । अन्‍य जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

 

वर्गवार पदों की संख्‍या –
पद का नाम अजजा अजा अपिव अना कुल पद
स्‍टॉफ नर्स 14 01 02 03 20
लैब टेक्निशियन 0 0 0 01 01
ब्‍लड बैंक काउंसलर 0 0 0 01 01
हाउस कीपिंग स्‍टॉफ 05 01 01 01 08
सिक्‍युरिटी पर्सनल 02 0 01 01 04

 

आयु सीमा-

Staff Nurse Recruitment CMHO Kanker 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु 01.01.2021 की स्थिति में 18 से 64 वर्ष के बीच होनी चाहीए, आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें।

 

वेतनमान

Staff Nurse Recruitment CMHO Kanker 2021 में जो भी उम्मीद्वार किसी भी पद में चयनित हो जाता है तो उन्‍हें निम्‍नानुसार वेतन प्रदान किया जाएगा ।

  • स्‍टॉफ नर्स – 16,500/- प्रतिमाह
  • लैब टेक्निशियन – 14,000/- प्रतिमाह
  • ब्‍लड बैंक काउंसलर – 12,000/- प्रतिमाह
  • हाउस कीपिंग स्‍टॉफ (महिला)- 10,000/- प्रतिमाह
  • सिक्‍युरिटी पर्सनल – 10,000/- प्रतिमाह

नोट- वेतनमान संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें ।

 

नौकरियों के बारें में जानने के लिये हमारे व्‍हाट्सअप ग्रुप एवं टेलीग्राम से जुडें

Join Whatsapp IJoin Telegram

 

आवेदन शुल्‍क-
  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति -00/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग /- 00/-
  • अनारक्षित वर्ग – 00/-
  • उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने हेतु आवेदक से किसी भी प्रकार की शुल्‍क भुगतान करना नहीं होगा ।
आवेदन कैस करें-

Staff Nurse Recruitment CMHO Kanker 2021 के उपरोक्‍त पदों में आफलाइन माध्‍यम से पूर्ण भरे हुए आवेदन के साथ स्‍वंय उपस्थित होकर आवेदन फार्म जमा करना होगा । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया किया जाएगा । अत: आवेदको से निवेदन है कि वे 24 मई 2021 से 10 जून 2021 तक प्रत्‍यक्ष उपस्थित होकर आवेदन जमा करें ।

 

आवश्‍यक दस्‍तावेज-
  • आवेदन फार्म
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पंजीयन प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्‍यता प्रमाण पत्र
  • 10 वीं कक्षा की अंकसूची
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • अन्‍य प्रमाण पत्र

महत्‍वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्म विभागीय विज्ञापन




विभागीय वेबसाईट

 

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *