CMHO Kanker Data Entry Operator Recruitment 2021: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग जिला कांकेर डाटा ऐंट्री ऑपरेटर एवं विभिन्‍न 33 पदों में भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CMHO Kanker Data Entry Operator Recruitment 2021– कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, कांकेर (Chief Medical and Health Officer, Kanker) में डाटा ऐंट्री आपरेटर, माइक्रोबायोलॉजिस्‍ट एवं अन्‍य विभिन्‍न 33 पदों में भर्ती के लिये स्‍वास्‍थ्‍य विभाग कांकेर में आवेदन आमंत्रित किया है । जिसमें से कुछ पदों में ईमेल के द्वारा आवेदन किया जा सकता है, तथा अन्‍य पदों में स्‍वंय कार्यालय जाकर आवेदन जमा करना होगा ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Get cg govt. jobs 2021 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, कांकेर

Chief Medical and Health Officer, Kanker

भर्ती करने वाली संस्‍थाकार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, कांकेर

रिक्‍त पदों की संख्‍या – 33 पद

आवेदन की तिथि -24-05-2021 से 30-05-2021 तक

आवेदन का माध्‍यम – ईमेल व स्‍वयं

 

महत्‍वपूर्ण तिथियां-
  • विज्ञापन जारी होने की तिथि- 24-05-2021
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 24-05-2021
  • अंतिम तिथि – 30-05-2021
  • मेरिट सूची जारी होने की तिथि- आवेदन तिथि के 15 दिवस बाद ।

 

शैक्षणिक योग्‍यता

CMHO Kanker Data Entry Operator Recruitment 2021 में आवेदन करने हेतु आवेदकों के लिये निमनानुसार शैक्षणिक योग्‍यता का निर्धारण किया गया है –

1.     माइक्रोबायोलॉजिस्‍ट (वायरोलॉजी लैब)  – किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त मेडिकल कॉलेज से माइका्रेबायोलॉजी में MD/DNB की डिग्री होना आवश्‍यक है । तथा संबंधित क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव होना भी आवश्‍यक है ।
  1. सीनियर सांइटिस्‍ट (वायरोलॉजी लैब) –इस पद हेतु आवेदक को माइक्रोबायोलॉजी/बायोकेमिस्‍ट्री/ बायोटेक्‍नोलॉजी//मोलेक्‍यलर बायोलॉजी/ वायरोलॉजी में एएससी के साथ-साथ पीएचडी होना आवश्‍यक है तथा कम से कम 3 वर्ष का अनुभव का होना भी आवश्‍यक है ।
  2. मेडिकल ऑफिसरइस पद हेतु एमबीबीएस की डिग्री एवं छत्तीसगढ़ मेडिकल कांउसिल में रजिस्‍ट्रेशन होना आवश्‍यक है ।
  3. माइक्रोबायोलॉजिस्‍ट (SDRF)- मेडिकल माइक्रोबायोलाजी में एमएससी अथवा माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी के साथ मेडिकल डायग्‍नोसिटक में 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्‍यक है ।
  4. मैनफोल्‍ड टेक्निशियन (गैस स्‍टेवर्ड)- किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10+2 विज्ञान विषय के साथ एवं २०० बेड सरकारी अस्‍पताल में मेडिकल गैस पाइपलाइन में न्‍यूनतम 7 वर्षों का अनुभव होना आवश्‍य‍क है ।
  5. लैब टेक्निशियन (वायरोलॉजी लैब)– किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 12 वीं एवं लैब टेक्निशियन कोर्स की डिग्री होना एवं पैरामेडिकल कांउसिल में रजिस्‍टेशन होना आश्‍यक है ।
  6. लैब टेक्निशियन (SDRF)– किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 12 वीं एवं लैब टेक्निशियन कोर्स की डिग्री होना एवं पैरामेडिकल कांउसिल में रजिस्‍टेशन होना आश्‍यक है ।
  7. डाटा ऐंट्री ऑपरेटर (वायरोलॉजी लैब)– किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कक्षा 12 वीं पास एवं एक वर्षीय कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा ।
  8. डाटा ऐंट्री ऑपरेटर (SDRF)– किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कक्षा 12 वीं पास एवं एक वर्षीय कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा ।
  9. MPW(SDRF)– मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से बायोलॉजी विषय के साथ 12 वीं पास एवं एमपीडब्‍ल्‍यू प्रशिक्षण उतीर्ण ।
  10. लैब अटेंडेंट (वायरोलॉजी)– 50 प्रतिशत अंको के साथ बायोलॉजी,फिजिक्‍स एवं केमिस्‍ट्री विषय के साथ 12 वीं की परीक्षा उतीर्ण ।
  11. प्‍लंबर (SDRF)– 8 वीं पास (प्‍लंबर कार्य में अनुभव) ।
  12. स्‍वीपर /क्‍लीनर (वायरोलॉजी लैब)– 5 वीं पास ।

 

नौकरियों के बारें में जानने के लिये हमारे व्‍हाट्सअप ग्रुप एवं टेलीग्राम से जुडें

Join WhatsApp I Join Telegram

 

पद का नाम अ.ज.जा. अ.जा. अ.पि.व. अना. कुल
मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्‍ट 0 0 0 01 01
सीनियर सांइटिस्‍ट 0 0 0 01 01
मेडिकल ऑफिसर 0 0 0 01 01
माइक्रोबायोलॉजिस्‍ट 0 0 0 01 01
मैनीफोल्‍ड टेक्निशियन 0 0 0 01 01
लैब टेक्निशियन (वायरोलाजी) 05 01 01 02 09
लैब टेक्निशियन (SDRF) 1 0 0 1 02
डाटा ऐंट्री आपरेटर (वायरोलॉजी) 1 0 0 1 02
डाटा ऐंट्री आपरेटर (SDRF) 1 0 0 1 02
MPW (SDRF) 6 1 1 2 10
लैब अटेंडेंट 1 0 0 1 02
प्‍लंबर 0 0 0 01 01
स्‍वीपर/क्‍लीनर 1 0 0 1 02

 

आयु सीमा

CMHO Kanker Data Entry Operator Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01.01.2021 की स्थिति में 18 वर्ष से 64 वर्ष के बीच होनी चाहिए । अन्‍य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

 

वेतनमान

उपरोक्‍त पदों में चयनित उम्‍मीद्वारों का प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतन प्रदान किया जाएगा –

1.     माइक्रोबायोलॉजिस्‍ट (वायरोलॉजी लैब)  – रू. 93,000/- से 1,15,000/- प्रतिमाह ।
  1. सीनियर सांइटिस्‍ट (वायरोलॉजी लैब) –रू. 72,000/- प्रतिमाह ।
  2. मेडिकल ऑफिसररू. 65,000/- प्रतिमाह । For RMA रू. 28,000/- प्रतिमाह ।
  3. माइक्रोबायोलॉजिस्‍ट (SDRF)- रू. 35,000/- प्रतिमाह ।
  4. मैनफोल्‍ड टेक्निशियन (गैस स्‍टेवर्ड)- रू. 20,900/- प्रतिमाह ।
  5. लैब टेक्निशियन (वायरोलॉजी लैब)– रू. 14,000/- प्रतिमाह ।
  6. लैब टेक्निशियन (SDRF)– रू. 14,000/- प्रतिमाह ।
  7. डाटा ऐंट्री ऑपरेटर (वायरोलॉजी लैब)– रू. 13,650/- प्रतिमाह ।
  8. डाटा ऐंट्री ऑपरेटर (SDRF)– रू. 13,650/- प्रतिमाह ।
  9. MPW(SDRF रू. 12,000/- प्रतिमाह ।
  10. लैब अटेंडेंट (वायरोलॉजी)– रू. 10,000/- प्रतिमाह ।
  11. प्‍लंबर (SDRF)– रू. 10,000/- प्रतिमाह ।
  12. स्‍वीपर /क्‍लीनर (वायरोलॉजी लैब)– रू. 8,000/- प्रतिमाह ।

CMHO Kanker Data Entry Operator Recruitment

आवेदन शुल्‍क

 

वर्ग शुल्‍क
निशक्‍त जन /अनु.ज.जा./अनु.जा. 0
ओ.बी.सी 0
अनारक्षित 0
  • आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।

 

आवेदन कैस करें-

CMHO Kanker Data Entry Operator Recruitment 2021 के उपरोक्‍त पदों में आफलाइन माध्‍यम से पूर्ण भरे हुए आवेदन के साथ स्‍वंय उपस्थित होकर आवेदन फार्म जमा करना होगा । एवं अन्‍य पदों में ईमेल के माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है। अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया किया जाएगा । अत: आवेदको से निवेदन है कि वे 24 मई 2021 से 30 मई 2021 तक प्रत्‍यक्ष उपस्थित होकर आवेदन जमा करें ।

आवश्‍यक दस्‍तावेज-
  • आवेदन फार्म
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पंजीयन प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्‍यता प्रमाण पत्र
  • 10 वीं कक्षा की अंकसूची
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • अन्‍य प्रमाण पत्र

 

महत्‍वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्मडाउनलोड विज्ञापन




विभागीय वेबसाईट

 

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

 

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *