South Central Railway Bharti 2023 I दक्षिण मध्‍य रेल्‍वे लोको पायलट एवं अन्‍य पदों में बंफर भर्ती

South Central Railway Bharti 2023– South Central Railway (दक्षिण मध्‍य रेल्‍वे) में रेल्‍वे विभाग ने विभाग में रिक्‍त 1014 पदों में भर्ती के लिये 27/07/2023 को यानि हाल ही में South Central Railway Bharti 2023 के अंतर्गत 1014 लोको पायलट के पदों की पूर्ती के लिये भारतीय नागरिकों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है ।

जो भी उम्‍मीद्वार South Central Railway Bharti 2023 में आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आनलाईन आवेदन South Central Railway Bharti 2023 के अधिकारिक वेबाईट से अपना आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करनें के पूर्व आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद ही अपने योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें ।

आवेदन करने संबंधी जानकारी आवेदन तिथि, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान, आयु सीमा एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है ।

South Central Railway Bharti 2023 Highlight’s

विभाग का नाम दक्षिण मध्‍य रेल्‍वे, भारतीय रेल्वे
पदों के नाम Junior Engineers and Loco Pilot
कुल पदों की संख्‍या1014 पद
विज्ञापन जारी होने की तिथि 27/07/2023
आवेदन की तिथि27/07/2023 से 28/08/2023
भर्ती का प्रकार सीधी भर्ती
विभागीय वेबसाईटClick Here
इन्‍हें भी देखें –

South Central Bharti 2023 Vacancy Details

South Central Railway Bharti 2023 में विज्ञापित पदों को विभाग कुल 1014 पदों में भती के लिये विज्ञापन जारी किया है । बता दें कि पदों की संख्‍या परिवर्तनीय है अर्थात् विभाग के पास ये अधिकार है कि किसी भी समय पदों की संख्‍या को बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।

लोको पायलट –

पदों के नाम विभाग अजाअजजाअपिवअनाकुल पद
Technician Gr-III C&WMechanical2151321
Technician Gr-III / Diesel MechanicMechanical 214916
Technician Gr-III / Power Electrical 11125
Technician Gr-III / Trained Lighting Electrical 11125
Technician Gr.III / TRD/
OHE
Electrical 112
Technician Gr.III /TRDElectrical 112
Technician Gr.III /TRSElectrical 10135
Technician Gr.III / R& ACElectrical 10124
Technician Gr.III/SignalS&T5271731
Technician Gr.III/TelecomS&T3141119
Technician Gr.III /WelderCivil10359
Technician Gr.III /
Blacksmith
Civil103913
Technician Gr.III /RiveterCivil11
Technician Gr.III /Track
Machine
Civil11237

जूनियर इंजीनियर –

पदों क नाम विभागSCSTOBCURTotal
Junior Engineer/ Diesel
Mechanic
Mechanical11
Junior Engineer /C&WMechanical10146
Junior Engineer /GSElectrical112
Junior Engineer /TRDElectrical246
Junior Engineer /TRSElectrical11
Junior Engineer /SignalS&T123
Junior Engineer /TeleS&T123
Junior Engineer /Track
Machine
Civil156
Junior Engineer /WorksCivil167
Junior Engineer /BridgesCivil10124
Junior Engineer /P. WayCivil6241022

Qualification For South Central Bharti 2023

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से 10th / 12th / Diploma/ ITI उतीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है । शैक्षणिक योग्‍यता से सबंधित अधिक एवं सटीक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है । विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है ।

Pay Scale / Salary For South Central Railway Bharti 2023

व्‍यााख्‍याता अमराजे निसवां के पदों में चयनित होने के लिेय आवेदकों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रतिमाह प्रदान किया जावेगा –

पदों के नाम वेतनमान
Technician (Loco Pilot)18000-56900/- Per Month
Junior Engineer 35400-112400/- Per Month

Age Limit For South Central Railway Bharti 2023

  • आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदन की अधिकतम आयु सीमा – 42 वर्ष
  • आयु की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जावेगी ।
  • आवेदकों से अनुरोध है कि शासन के द्वारा आयु सीमा में दी जाने वाली छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें, विज्ञापन का Pdf लिंक नीचे दिया गया है ।

Important Dates for South Central Railway Bharti 2023

विभाग ने विज्ञापन के साथ ही कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों का भी प्रकाशन किया है जो कि निम्‍नानुसार हैं-

EventsDates
विज्ञापन जारी होने की तिथि 27/07/2023
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 27/07/2023
आवेददन की अंतिम तिथि 26/08/2023
परीक्षा की तिथि जल्‍द अपडेट की जायेगी

Application / Exam Fee in South Central Railway Bharti 2023

South Central Railway Bharti 2023 में आवेदन करने हेतु आवेदकों को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान करना होगा जो निम्‍नानुसार है –

वर्ग का नाम आवेदन शुल्‍क
अनारक्षित /-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग /-
अनुसचित जाति/-
अनुसूचित जनजाति/-
आवेदन शुल्‍क का भुगतान आवेदक नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या जो भी उपलब्‍ध हो के द्वारा किया जा सकेगा ।

How to Apply in South Central Railway Bharti 2023

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने लिये आपको Indian Railway के अधिकारिक वेबसाईट https://gdce.iroams.com/RRC_SCR/applicationIndex में जाना होगा उसके बाद सबसे पहले अगर आप पंजीकत नहीं है तो अपने मोबाइ्रल नम्‍बर और आधार नम्‍बर से पंजीयन करना होगा उसके बाद अपने योग्‍यता के अनुसार पदों में आनलाईन माध्‍यम से आवेदन करना है । आवेदन फार्म का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है ।

आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सूची –

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।

  • आधार कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

महत्‍वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापनआवेदन फार्म

विभागीय वेबसाईटनौकरी बाजार

FaQ For South Central Railway Recruitment 2023


SCR Recruitment में लास्‍ट डेट कितनी है ?

26/08/2023

SCR Bharti 2023 में सैलरी कितनी है ?

56400-112400/-

SCR Bharti 2023 कितने पद रिक्‍त हैं ?

1014 पदों में भर्ती की जानी है ।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top