SHS BIhar Specialist Doctor Recruitment 2023: SHS Bihar ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @shs.bihar.gov.in पर विभिन्न 389 रिक्त पदों को भरने के लिए SHS Bihar Specialist Doctor Recruitment 2023 की घोषणा की है।SHS Bihar Doctor Vacancy 2023 के लिए Online आवेदन 06/12/2023 तक आवेदन किया जा सकता है। उम्मीद्वारों को SHS Bihar Doctor Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिये विभागीय विज्ञापन का ध्यानपूर्वक अवलोकन करना चाहीए और जल्द से जल्द आवेदन करना चाहीए ।
SHS Bihar Specialist Doctor Recruitment 2023 Brief Information
बिहार स्वास्थ्य समिति ने विभाग के रिक्त 389 पदों में भर्ती के लिये दिनांक 06/12/2023 को अपने अधिकारिक वेबसाईट में SHS Bihar Recruitment 2023 के तहत विज्ञापन जारी किया है और भर्ती की घोषणा की है विदित हो कि SHS BIhar Specialist Doctor Recruitment 2023 में 06-12-2023 तक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे इसके बाद आवेेदन फाॅर्म का लिंक बंद कर दिया जायेगा । इसलिये आवेदकों से अनुरोध है कि जितना जल्दी हो सके अपना आनलाइन आवेदन जमा कर लें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें ।
APSC JE Recruitment 2023-264 Vacancy Notification Out: Eligibility, Salary, Exam Dates
SHS Bihar Doctor Recruitment 2023 Highlights
SHS BIhar के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी की मुख्य झलकियों को नीचे के तालिका में संकलित किया गया है जो इस प्रकार से हैं ।
विभाग का नाम | SHS BIhar Specialist Doctor Recruitment 2023 |
पदों के नाम | Specialist Doctor |
कुल पदों की संख्या | 389 पद |
आवेदन की तिथि | 14/11/2023 से 06/12/2023 |
विज्ञापन क्रमांक | No-02/2023 |
विभागीय वेबसाईट | shs.bihar.gov.in |
इन्हें भी देखें-
- SBI Recruitment 2025, SBI CBO Online Form: एसबीआई में 2964 पदों में भर्ती
- CG Fire Department Recruitment 2025: छ.ग. अग्निशमन विभाग 295 पदों में भर्ती
- Cg Vyapam Sub Engineer Recruitment 2025:
- CG Vyapam Lab Attendant Recruitment 2025: व्यापम में 430 लैब अटेंडेंट भर्ती
- CG Vyapam Abkari Vibhag Bharti 2025: छ.ग. आबकारी विभाग में 200 पदों में भर्ती
Download SHS Bihar Doctor Bharti 2023 PDF
SHS Bihar ने रिक्त 389 पदों में भर्ती के लिये अपने अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से SHS Bihar Specialist Doctor Bharti 2023 के द्वारा अधिसूचना जारी की है । विज्ञापन के संपूर्ण जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी अधिसुचना का PDF फाईल का लिंक नीचे दिया गया है।
SHS Bihar Doctor Recruitment 2023 Details
SHS Bihar के द्वारा जारी उपरोक्त विज्ञापन में कुल 389 पदों में भर्ती की जानी है जिसकी पदवार तथा वर्गवार रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदों की संख्या – 389 पद
Name of Post | No of Post |
Obstetrician and Gynaecologist | 108 |
Paediatrician | 142 |
Anaesthetist | 139 |
Total | 389 |
SHS Bihar Doctor Vacancies Eligibility Criteria
SHS Bihar के द्वारा जारी SHS Bihar Doctor Bharti 2023 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीद्वारों से अनुरोध है कि आप योग्यता संबंधी सभी जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता को ध्यानपूर्वक पढ़ें और योग्यता के हिसाब से आवेदन करें ।
Educational Qualification
Name of Post | Qualification |
Obstetrician and Gynaecologist | MD/ MS/ DNB (Obstetrics & Gynaecology) or DGO |
Paediatrician | MD/ DNB (Paediatrics) or DCH |
Anaesthetist | MD/ DNB (Anesthesia) or DA |
Age Limit
SHS Bihar Doctor Recruitment 2023 में जारी विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 55 वर्ष होना आवश्यक है । आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
Bihar SHS Recruitment 2023 Application Fee
SHS Bihar Specialist Doctor Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिये आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में निम्नानुसार शुल्क का भुगतान करना होगा जो निम्नानुसार है –
- सामान्य/ अपिव: 00/-
- अजा/अजजा: 00/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है ।
Salary Structure
No | Name of Post | No of Post |
01 | Specialist Doctor | 1,00,000 & 1,20,000 and 90,000/- |
SHS Bihar Doctor Recruitment 2023 online apply Link
आवेदकों से अनुरोध है कि अगर आपको आवेदन करने के लिये आवेदन फॉर्म का लिंक नहीं मिल रहा है तो नीचे आवेदन फॉर्म का लिंक दिया गया है जहां से आप डायरेक्ट आवेदन फॉर्म तक पहुंच सकते हैं । विदित हो कि आवेदन फार्म का लिंक 14-11-2023 से 06-12-2023 तक सक्रिय रहेगा इसी बीच आपको आवेदन करना होगा।
Important Links For SHS Bihar Recruitments
Apply Online Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website Link | CLick Here |
Naukari BaJar | CLick Here |
Note-
On our Job Portal website NauKari BaJar., we publish every type of Job exam, admit card, result, and model answer of the competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.in website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.