Bihar Junior Resident Vacancy 2023 – IGIMS Bihar Jr. Residents For 131 Vacancies @igims.org

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Junior Resident Vacancy 2023: IGIMS Bihar ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @igims.org पर विभिन्‍न 131 रिक्‍त पदों को भरने के लिए Bihar Junior Resident Recruitment 2023 की घोषणा की है।Bihar Junior Resident Vacancy 2023 के लिए Offline आवेदन 30/31/2023 तक आवेदन किया जा सकता है। उम्‍मीद्वारों को Bihar Junior Resident Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिये विभागीय विज्ञापन का ध्‍यानपूर्वक अवलोकन करना चाहीए और जल्‍द से जल्‍द आवेदन करना चाहीए ।

Bihar Junior Resident Vacancy 2023 Brief Information

बिहार स्‍वास्‍थ्‍य ने विभाग के रिक्‍त 131 पदों में भर्ती के लिये दिनांक 30/11/2023 को अपने अधिकारिक वेबसाईट में Bihar Junior Resident Vacancy 2023 के तहत विज्ञापन जारी किया है और भर्ती की घोषणा की है विदित हो कि Bihar Junior Resident Recruitment 2023 में 30-11-2023 तक ही आवेदन स्‍वीकार किये जायेंगे इसके बाद आवेेदन फाॅर्म का लिंक बंद कर दिया जायेगा । इसलिये आवेदकों से अनुरोध है कि जितना जल्‍दी हो सके अपना आनलाइन आवेदन जमा कर लें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें ।

SHS BIhar Specialist Doctor Recruitment 2023- Apply For 389 Vacancies

Bihar Junior Resident Recruitment 2023 Highlights

IGIMS Bihar के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी की मुख्‍य झलकियों को नीचे के तालिका में संकलित किया गया है जो इस प्रकार से हैं ।

विभाग का नामBihar Junior Resident Vacancy 2023
पदों के नामJunior Resident
कुल पदों की संख्‍या131 पद
आवेदन की तिथि09/11/2023 से 30/11/2023
विज्ञापन क्रमांक
विभागीय वेबसाईटhttp://www.igims.org/

इन्‍हें भी देखें-

Download Bihar Junior Resident Bharti 2023 PDF

IGIMS Bihar ने रिक्‍त 131 पदों में भर्ती के लिये अपने अधिकारिक वेबसाईट के माध्‍यम से Bihar Junior Resident Bharti 2023 के द्वारा अधिसूचना जारी की है । विज्ञापन के संपूर्ण जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी अधिसुचना का PDF फाईल का लिंक नीचे दिया गया है।

Download Notification Pfd

Bihar Jinior Resident Vacancy 2023 Details

Bihar IGIMS के द्वारा जारी उपरोक्‍त विज्ञापन में कुल 131 पदों में भर्ती की जानी है जिसकी पदवार तथा वर्गवार रिक्‍त पदों का विवरण निम्‍नानुसार है –

पदों की संख्‍या – 131 पद

Junior Resident Vacancies Eligibility Criteria

IGIMS Bihar के द्वारा जारी IGIMS Junior Resident Bharti 2023 में आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीद्वारों से अनुरोध है कि आप योग्‍यता संबंधी सभी जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्‍यता को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें और योग्‍यता के हिसाब से आवेदन करें ।

Educational Qualification

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय / संस्‍थान से कम से कम MBBS की डिग्री का होना आवश्‍यक है ।

आवेदकों से अनुरोध है कि आप आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद अपने योग्‍यता के हिसाब से आवेदन करें

Age Limit

Bihar Junior Resident Vacancy 2023 में जारी विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष होना आवश्‍यक है । आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।

Bihar Juninor Resident Recruitment 2023 Application Fee

Bihar Junior Resident Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिये आवेदकों को आवेदन शुल्‍क के रूप में निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान करना होगा जो निम्‍नानुसार है –

  • सामान्‍य/ अपिव: 1000/-
  • अजा/अजजा: 250/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के द्वारा आवेदन शुल्‍क का भुगतान किया जा सकता है ।

Salary Structure

NoName of PostNo of Post
01Junior ResidentLeve Matrix-10 Rs 15,600/- + 5400 (GP) Pay Band-3

IGIMS Junior Resident 2023 online apply Link

आवेदकों से अनुरोध है कि अगर आपको आवेदन करने के लिये आवेदन फॉर्म का लिंक नहीं मिल रहा है तो नीचे आवेदन फॉर्म का लिंक दिया गया है जहां से आप डायरेक्‍ट आवेदन फॉर्म तक पहुंच सकते हैं । विदित हो कि आवेदन फार्म का लिंक 09-11-2023 से 30-11-2023 तक सक्रिय रहेगा इसी बीच आपको आवेदन करना होगा।

Important Links For Bihar Jr. Resident Recruitments

Download NotificationClick Here
Official Website LinkCLick Here
Naukari BaJarCLick Here

Note-

On our Job Portal website NauKari BaJar., we publish every type of Job exam, admit card, result, and model answer of the competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.in website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *