NMDC Bailadila Work Man Recruitment 2021: एनएमडीसी बैलाडिला में विभिन्‍न पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 31.03.2021

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NMDC Bailadila Work Man Recruitment 2021– राष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड ने बस्‍तर में स्थित किरंदुल और बचेली में विभिन्‍न पदों में भर्ती के लिये अधिसूचना जारी किया है तथा इच्‍छुक उम्‍मीद्वारों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है वे सभी आवेदक NMDC Bailadila Work Man Recruitment 2021 में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी इसी पेज से प्राप्‍त कर सकते हैं। और अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

NMDC Bailadila Work Man Recruitment 2021

राष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड

विभाग का नामराष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड
पदों के नामFiled Attendant- 65 पद Maintenance Assistant (Mech.) -148 पद Maintenance Assistant (Elect.)-81 Blaster Grade-III (Trainee)-01MCO Grade-III(Trainee)-09
कुल पद304 पद
आवेदन का मोडआनलाइन व ऑफलाइन

Important Dates-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 11 मार्च 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मार्च 2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि-31 मार्च 2021
  • परीक्षा की तिथि –जल्‍द अपडेट की जाएगी

See This You Might Also Like-

Educational Qualification-

पद का नामशैक्षणिक योग्‍यता
Field Attendantआवेदक को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से कम से कम 8 वीं अथवा आईटीआई पास होना आवश्‍यक है ।
Maintenance Assistant (Mech.)किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/बोर्ड से आईटीआई में वेल्डिंग/फिटर/मेकेनिकल/डीजल मेकेनिक/ऑटो इलेक्ट्रिशियन के ट्रेड में डिप्‍लोमा होना आवश्‍यक है ।
Maintenance Assistant (Elect.)किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/बोर्ड से आईटीआई मे इलेक्ट्रिशियन के ट्रेड में डिप्‍लोमा होना आवश्‍यक है ।
Blaster Grade-III10th पास अथवा आईटीआई में ब्‍लास्‍टर/माइनिंग मेट सर्टिफिकेट एवं ब्‍लास्‍टर में 3 साल का अनुभव
MCO Gr-IIIमेकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा एवं हैवी व्‍हीकल लाइसेंस होना अनिवार्य है ।
Category Wise Vacancy Details-

किरंदुल

पद का नामअनु.जा. अनु.ज.जा. अपिव ईडब्‍ल्यूएस अना. कुल पद
Filed Attendant041101031635
Maintenance Asst. (Mech.) Filting041202041840
Maintenance Asst. (Mech.) Welding01030509
Maintenance Asst. (Mech.) Motor/Diesel Mechanic030802030925
Maintenance Asst. (Mech.) Auto Electrician010102
Maintenance Asst. (Elect.) Welding061503052049
MCO- GR-III01020609

बचेली-

पद का नामअनु.जा. अनु.ज.जा. अपिव ईडब्‍ल्यूएस अना. कुल पद
Filed Attendant030901031430
Maintenance Asst. (Mech.) Welding0103010712
Maintenance Asst. (Mech.) Motor/Diesel Mechanic061803052254
Maintenance Asst. (Mech.) Auto Electrician02010104
Maintenance Asst. (Elect.) Welding041002031332
Blaster GR-II0101
Age Limit:

NMDC Bailadila Work Man Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 15-04-2021 की स्थिति में 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए । आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

Pay Scale:

NMDC Bailadila Work Man Recruitment 2021 में चयनित उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतन भत्ते प्रदान किये जाएंगे ।

क्र. पद का नाम वेतनमान
01Field Attendant18100-31850/- Per Month
02Maintenance Assistant (Mech.)18700-32940/- Per Month
03Maintenance Assistant (Elect.)18700-32940/-Per Month
04Blaster Gr-II19900-35040/- Per Month
05MCO GR-III19900-35040/- Per Month
Application Fee-
  • अनारक्षित वर्ग -150/-
  • अपिव-150/-
  • अनुसूचित जनजाति -00/-
  • अनुसूचित जाति-00/-
  • आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
आवेदन कैस करें-

आवेदन केवल आनलइन माध्‍यम से किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जायेगा । तथा आवेदन का प्रिंट लेने के बाद निर्धारित पते पर स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से प्रेषित करना अनिवार्य है ।

चयन प्रक्रिया-

उपरोक्‍त पदों में आवेदकों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा/लिखित परीक्षा में मेरिट प्राप्‍त करने वालों को ही चयनित किया जाएगा ।

Important Links

विभागीय विज्ञापन /आनलाइन फॉर्म
विभागीय वेबसाईट

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

 
Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

1 comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *