Zila Panchayat Baster Data Entry Operator Recruitment 2021– कार्यालय जिला पंचायत बस्तर में बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत Chief Executive Officer, Chief Operation Officer & Accountant Cum D.E.O के पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है, ऐसे सभी आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभगीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें उसके बाद ही योग्यता के अनुसार आवेदन करें ।
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
Zila Panchayat Baster Data Entry Operator Recruitment 2021
बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड
विभाग का नाम | बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड |
पदों के नाम | मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य उत्पादक अधिकारी, मुख्य संचालक अधिकारी, लेखापाल सह डाटा ऐंट्री ऑपरेटर |
कुल पद | 04 पद |
आवेदन का मोड | ऑफलाइन |
Important Dates-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 23 मार्च 2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 01 अप्रैल 2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 01 अप्रैल 2021
See This You Might Also Like-
- Gram Katchahary Nyay Mitra Bharti 2025 : ग्राम कचहरी न्याय मित्र भर्ती
- IIM Raipur Recruitment 2025 : भारतीय प्रबंधन संस्थान में रिक्त पदों में भर्ती
- CRPF Veterinary Doctor Recruitment 2025 : सीआरपीएफ डॉक्टर भर्ती 2025
Educational Qualification-
क्र. | पद नाम | शैक्षणिक योग्यता | अनुभव एवं अन्य योग्यता |
01 | मुख्य कार्यपालन अधिकारी | स्नातक, स्नातकोत्तर एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में डिग्रीधारी को प्राथमिकता | संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष |
02 | मुख्य उत्पादक अधिकारी | स्नातक, स्नातकोत्तर एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में डिग्रीधारी को प्राथमिकता | संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष |
03 | मुख्य संचालक अधिकारी | स्नातक, स्नातकोत्तर एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में डिग्रीधारी को प्राथमिकता | संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष |
04 | लेखापाल सह डाटा ऐंट्री आपरेटर | स्नातक (वाणिज्य) एवं कम्प्यूटर में डिप्लोमा | संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष |
Vacancy Details or Pay Scale-
पद का नाम | कुल रिक्त पद | वेतनमान एवं भत्ते |
मुख्य कार्यपालन अधिकारी | 01 पद | 35000 एवं अन्य भत्ते |
मुख्य उत्पादक अधिकारी | 01 पद | 30000 एवं अन्य भत्ते |
मुख्य संचालक अधिकारी | 01 | 30000 एवं अन्य भत्ते |
लेखापाल सह डाटा ऐंट्री आपरेटर | 01 | 12000 एकमुश्त |
Age Limit:
Zila Panchayat Baster Data Entry Operator Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01/01/2021 की स्थिति में 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए । शासन के द्वारा लागू आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
Application Fee-
- अनारक्षित वर्ग -0/-
- अपिव-0/-
- अनुसूचित जनजाति -00/-
- अनुसूचित जाति-00/-
- आवेदन शूल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
आवेदन कैस करें-
उपरोक्त पदों में केवल आफलाइन मोड से ही स्पीड पोस्ट के द्वारा आवेदन किया जा सकता है अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । अत: आवेदकों से निवेदन है कि अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन करें ।
चयन प्रक्रिया-
Zila Panchayat Baster Data Entry Operator Recruitment में आवेदकों का चयन मेरिट/समूह चर्चा के द्वारा ख्यन किया जायेगा ।
Important Links
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फॉर्म
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।