MGUVV Filed Extension Recruitment 2023– MGUVV महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित महाविद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति हेतुु आवेदन पत्र दिनांक 23/08/2023 शाम 5:30 बजे तक छत्तीसगढ़ के योग्य और इच्छुुक, ममूल निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
इस विज्ञापन MGUVV Filed Extension Recruitment 2023 के तहत 01/08/2023 को जारी किया गया है जिसमें 01/08/2023 से 23/08/2023 तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा । MGUVV Filed Extension Recruitment 2023 के अंतर्गत जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क संबंधी सभी जानाकरी इसी पेज में नीचे दिया गया है ।
आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें उसके बाद ही आवेदन करें विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है । आवेदन करने के पूर्व यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास उपरोक्त पदों में आवेदन करने संंबंधी सभी योग्यता मौजूद हों ।
MGUVV Filed Extension Recruitment 2023 Highlights
विभाग का नाम | महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय |
पदों के नाम | क्षेत्र विस्तार अधिकारी, प्रयोगशाला तकनीशियन, सहायक ग्रेड 3, भृत्य |
कुल पदों की संख्या | 70 पद |
विज्ञापन क्रमांक | क्र/म.गां.उ.वा.वि./स्था.-11-1-2/विज्ञा. -07/2023/1728 |
आवेदन करने की तिथि | 01/08/2023 से 23/08/2023 |
विभागीय वेबसाईट | https://mguvv.ac.in/ |
आवेदन का माध्यम | आफलाइन |
इन्हें भी देखें –
MGUVV Filed Extension Recruitment 2023 Vacancy Details
पदों के नाम | अना. | अजजा | अपिव | अजा | कुल पद संख्या |
क्षेत्र विस्तार अधिकारी | 09 | 07 | 03 | 02 | 21 |
प्रयोगशाला तकनीशियन | 11 | 09 | 04 | 04 | 28 |
सहायक ग्रेड-3 | 05 | 04 | 03 | 02 | 14 |
भृृृत्य | 03 | 03 | 00 | 01 | 07 |
कुल योग | 70 पद |
Educational Qualification
क्षेत्र विस्तार अधिकारी –
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उद्यानिकी / कृषि / वानिकी / कृषि अभियांत्रिकी में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक की उपाधि।
प्रयोगशला तकनीशियन –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी न्यूनतम 55 प्रतिशत अको के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा बीएससी (उद्यानिकी / वानिकी/कृषि) / बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) में स्नातक की उपाधि ।
सहायक ग्रेड 3 –
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मंडल से 10+2 परीक्षा उतीर्ण ।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र ।
- हिंदी कम्प्यूटर टायापिंग में 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति ।
भृत्य –
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 5 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्श्यचक हैं ।
Pay Scale / Salary For MGUVV Recruitment 2023
उपरोक्त पदों में चयनित होने के लिेय आवेदकों को निम्नानुसार वेतनमान प्रतिमाह प्रदान किया जावेगा –
क्रमांक | पदों के नाम | सैलरी / वेतनमान |
01 | क्षेत्र विस्तार अधिकारी | वेतन मेट्रिक्स -25300-80500, लेवल -6 |
02 | प्रयोगशाला तकनीशियन | वेतन मेट्रिक्स -25300-80500, लेवल -6 |
03 | सहायक ग्रेड-3 | वेतन मेट्रिक्स -19500-62200, लेवल -4 |
04 | भृत्य | वेतन मेट्रिक्स -15600-49400, लेवल -1 |
Age Limit For MGUVV Recruitment 2023
उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु का निर्धारण निम्नानुसार किया गया है –
- आवेदन करने की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- आवेदन की अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
- आवेदकों से अनुरोध है कि शासन के द्वारा आयु सीमा में दी जाने वाली छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें, विज्ञापन का Pdf लिंक नीचे दिया गया है ।
- आयु सीमा के गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी ।
Application / Exam Fee in MGUVV Recruitment 2023
MGUVV Filed Extension Recruitment 2023 में आवेदन करने हेतु आवेदकों को निम्नानुसार शुल्क का भुगतान करना होगा जो निम्नानुसार है –
क्षेत्र विस्तार अधिकारी / तकनीशियन / सहायक ग्रेड-3
- अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग – 1000/-
- अजा/अजजा/ दिव्यांग – कोई शुल्क नहीं
भृत्य –
- अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग – 500/-
- अजा/अजजा/ दिव्यांग – कोई शुल्क नहीं
आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदक नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या जो भी उपलब्ध हो के द्वारा किया जा सकेगा ।
How to Apply / आवेदन कैसे करें
MGUVV Filed Extension Recruitment 2023 के विज्ञापित पदों में 23/08/2023 से पहले कुलसचिव, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, कैम्प कार्यालय कृषक सभागार, इं.गां..कृ.वि.वि. परिसर लभांडी, रायपुर – 492012 छ.ग. के पते पर निर्धारित प्रारूप में भरकर 23/08/2023 तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा । बता दें कि आवेदन का अन्य कोई भी माध्यम स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
Selection Process
- कौसल परीक्षा
- उक्त पदों में उपरोक्तानुसार परीक्षा आयोजित कर चयन किया जायेगा ।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
- 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
महत्वपूर्ण लिंक
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म
FAQs For MGUVV Filed Extension Recruitment 2023
MGUVV में कितने पद रिक्त हैं ?
Ans – 70 Post
MGUVV में आवेदन की अंतिम तिथि कब है ?
23 August 2023
MGUVV के क्षेत्र विस्तार अधिकारी के पद की सैलरी कितनी है ?
25600-80500
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.
Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.
hello sir
विभाग का नाम महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय
पदों के नाम क्षेत्र विस्तार अधिकारी, प्रयोगशाला तकनीशियन, सहायक ग्रेड 3, भृत्य
कुल पदों की संख्या 70 पद
विज्ञापन क्रमांक क्र/म.गां.उ.वा.वि./स्था.-11-1-2/विज्ञा. -07/2023/1728
आवेदन करने की तिथि 01/08/2023 से 23/08/2023
विभागीय वेबसाईट https://mguvv.ac.in/
आवेदन का माध्यम आफलाइन
Maine from bhara tha but Abhi Tak scorecard ya interview ka cal ya koe mail nahi hai
or na hi http://www.mguvv.ac.in me koe shuchna hai