Eklavya Aadarsh School Dantewada Bharti 2023 I दंतेवाड़ा एकलव्‍य आदर्श विद्यालयों में आयी बिलकुल नयी भर्ती

Eklavya Aadarsh School Dantewada Bharti 2023 – जिला दंतेवाड़ा के अंतर्गत संचालित विभिन्‍न एकलव्‍य आदर्श विद्यालयों में रिक्‍त पदों में भर्ती के लिये विभाग ने चल साक्षात्‍कार के द्वारा भर्ती करने के लिये विज्ञापन जारी किया है जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक और निर्धारित योग्‍यता रखतेे हों वे चल साक्षात्‍कार में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं ।

इस विज्ञापन Eklavya Aadarsh School Dantewada Bharti 2023 के तहत 11/08/2023 को जारी किया गया है जिसमें 23/08/2023 को चल साक्षात्‍कार माध्‍यम से आवेदन किया जा सकेगा । Eklavya Aadarsh School Dantewada Bharti 2023 के अंतर्गत जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आवेदन की प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क संबंधी सभी जानाकरी इसी पेज में नीचे दिया गया है ।

आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद ही आवेदन करें विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है । आवेदन करने के पूर्व यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने संंबंधी सभी योग्‍यता मौजूद हों ।

Eklavya Aadarsh School Dantewada Bharti 2023 Highlights

विभाग का नाम एकलव्‍य आदर्श विद्यालय समिति, दंतेवाड़ा
पदों के नाम विभिन्‍न पद
पदों की संख्‍या 21 पद
विज्ञापन क्रमांकक्र./1229/आ.वि.आ.वि./एकलव्‍य भर्ती //2023-24
चल साक्षात्‍कार की तिथि 23/08/2023
विभागीय वेबसाईट https://dantewada.nic.in/


इन्‍हें भी देखें-

Eklavya Aadarsh School Dantewada Bharti 2023 Vacancy Details

विद्यालय का नामकम्‍पयूटर अनुदेशक संगीत शिक्षकखेलकूद प्रशिक्षककाउन्‍सरस्‍टॉफ नर्सटी.जी.टी.छात्रावास अधीक्षक (पुरूष)योग
दंतेवाड़ा0101010001010107
गीदम0101010001000105
कुआकोंडा0101010001010005
कटेकल्‍याण0101010100000004
योग21

Educational Qualifications Eklavya Aadarsh School Dantewada Bharti 2023

संगीत शिक्षक –

  • A Bachelor’s Degree With Music From a recognized University.
  • स्‍नातक में कम से कम 50 प्रतिशत अंक।
  • संगीत शिक्षक के रूप में कम से कम 02 वर्ष का अनुभव ।
  • हिंदी / अंग्रेजी माध्‍यम की जानकारी ।

स्‍टॉफ नर्स –

  • B.sc in Nursing from a recognized university / institute.
  • Registered as a nurse or nursing mid-wife (RN or RM) with any state council.
  • स्‍नातक में कम से कम 50 प्रतिशत अंक।
  • कम से कम 02 वर्ष का अनुभव ।
  • हिंदी / अंग्रेजी माध्‍यम की जानकारी ।

कम्‍प्‍यूटर अनुदेशक –

  • किसी भी मान्यता प्राप्‍त बोर्ड / विश्‍वविद्यलाय से कम्‍प्‍यूटर साईंस में B.Tech / B.E / BCA / MCA की डिग्री को होना आवश्‍यक है ।
  • स्‍नातक में कम से कम 50 प्रतिशत अंक।
  • कम से कम 02 वर्ष का अनुभव ।
  • हिंदी / अंग्रेजी टायपिंग की जानकारी ।

खेलकूद प्रशिक्षक –

  • Bachelor’s degree in Physical Education from a recognized University / institute.
  • स्‍नातक में कम से कम 50 प्रतिशत अंक।
  • शासकीय / अशासकीय संस्‍था में खेलकूद प्रशिक्षक के रूप में कम से कम 02 वर्ष का अनुभव ।
  • हिंदी / अंग्रेजी टायपिंग की जानकारी ।

काउंसलर –

  • बी.ए./ बी.एससी इन साइकोलॉजीसाइकोलॉजी अथवा एम.ए./एम.एससी इन साइकोलॉजी अथवा पी.जी. डिप्‍लोमा इन साइकोलॉजी इन साइकोलॉजी ।
  • समकक्ष पद का कार्योनभव न्‍यूनतम 02 वर्ष ।

टी.जी.टी. संस्‍कृत

  • न्‍यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 05 वर्षों का इंटिग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्‍नातक की डिग्री ।
  • स्‍नातक में एक विषय संस्‍कृत होना चाहिए ।
  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त वि.वि. से बीएड या समकक्ष डिग्री ।
  • राज्‍य शिक्षक पात्रता परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में उतीर्ण ।
  • हिंदी / अंगेजी माध्‍यम की जानकारी ।
  • समकक्ष पद का कार्यानुभव न्‍यूनतम 02 वर्ष ।

छात्रावास अधीक्षक –

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से न्‍यूनतम स्‍नातक डिग्री ।
  • मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से मनोविज्ञान में डिप्‍लोमा / स्‍नामकोत्‍तर अथवा बी.एड ।
  • शासकीय अनुदान प्राप्‍त संस्‍था के आवासीय विद्यालय या छात्रावास में कार्य करने का न्‍यूनतम 02 वर्ष का अनुभव ।

Pay Scale / Salary

उपरोक्‍त पदों में चयनित होने के लिेय आवेदकों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रतिमाह प्रदान किया जावेगा –

पद नाम बस्‍तर / सरगुजा संभाग हेतु मानदेय प्रति कालखंड अंग्रेजी माध्‍यम के विद्यालय हेतु मानदेय प्रति कालखंड रिमार्क
टी.जी.टी. संस्‍कृत 300/-300/-न्‍यूनतम 05 कालखंड एवं अधिकतम 06 कालखंड मानदेय प्रतिमाह अधिकतम 42000/-
कम्‍प्‍यूटर अनुदेशक 250/-250/-प्रतिकालखंड तथा अधिकतम 04 कालखंड
संगीत शिक्षक 250/-250/-प्रतिकालखंड तथा अधिकतम 04 कालखंड
खेलकूद प्रशिक्षक 250/-250/-प्रतिकालखंड तथा अधिकतम 04 कालखंड
छात्रावास अधीक्षक 1200/- प्रतिदिन 1200/- प्रतिदिन प्रतिमाह अधिकतम रूपये 36000/-
स्‍टाफ नर्स 700/- प्रतिदिन700/- प्रतिदिनप्रतिदिन

Age Limit

Eklavya Aadarsh School Dantewada Bharti 2023 उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु का निर्धारण निम्‍नानुसार किया गया है –

  • आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदन की अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
  • आवेदकों से अनुरोध है कि शासन के द्वारा आयु सीमा में दी जाने वाली छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें, विज्ञापन का Pdf लिंक नीचे दिया गया है ।
  • आयु सीमा के गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी ।

Application Fee

Eklavya Aadarsh School Dantewada Bharti 2023  में आवेदन करने हेतु आवेदकों को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान करना होगा जो निम्‍नानुसार है –

वर्ग का नाम आवेदन शुल्‍क
सामान्‍य वर्ग /-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग /-
अनुसूचित जाति/-
अनुसूचित जनजाति/-

आवेदन कैसे करें

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करनेे के लिये आपको पूर्ण भरे हुए आवेदन फार्म के साथ योग्‍यता संबंधी सभी दस्‍तावेजों के साथ चल साक्षात्‍कार हेतू जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के कार्यालय भ-तल स्थित शंखनी सभाकक्ष में उपस्थित होना होगा ।

चयन प्रक्रिया

Eklavya Aadarsh School Dantewada Bharti 2023 में विज्ञापित पदों में चयन चल साक्षात्‍कार के माध्‍यम से किया जायेगा जिसमें प्राप्‍त अंको के हिसाब से मेरिट लिस्‍ट जारी करके किया जायेगा ।

आवश्‍यक दस्‍तावेज


आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

म‍हत्‍वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म

विभागीय वेबसाईट । नौकरी बाजार

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top