Database Kya Hota hai (डाटाबेस क्‍या होता है?) What is Database? डाटाबेस के प्रकार कितने हैं

Database Kya Hota hai – हम प्रतिदिन की लाईफ में कम्‍प्‍यूटर के मदद से अपने सारे काम करते हैं अब तो ऐसा प्रतित होता है कि बिना कम्‍प्‍यूटर के मानव जीवन चलना असंभव सा प्रति‍त होता है । ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि कम्‍प्‍यूटर के बारे में हम जानें कि यह काम कैसे करता है और इसको काम करने के लिये क्‍या क्‍या चीज आवश्‍यक है । साथ कम्‍प्‍यूटर का पूूूरा सिस्‍टम कैसे काम करता है । 

Database Kya Hota Hai

  आज के इस आट्रिकल में हम Database के बारे में जानने का प्रयास करेंगे कि आखिर Database Kya hai?, Database Kya Hota hai ? यह काम कैैैसे करता है । Database की हमारे कामों और अन्‍य शासकीय कार्यों में क्‍या काम है । अगर आप भी इन प्रश्‍नों से अनजान हैं तो आज आप इन सारे सवालों के जवाब यहीं से प्राप्‍त कर पायेंगे । आईये जानते हैं कि Database Kya Hota hai ?  

Database Kya Hota hai (डाटाबेस क्‍या होता है ?)

21 वीं सदी के इस दौर में ऐसे कई सारे काम हैं जो हम करते हैं जो कि बिना किसी कम्‍प्‍यूटर के संभव नहीं हैं हम जो भी कार्य करते हैं वह किसी न किसी इलेक्‍ट्रानिक उपकरण के सहायता से ही करते हैं । कम्‍प्‍यूटर से संबंधित कोई भी काम ऐसा नहीं है जो बिना इलेक्‍ट्रानिक उपकरण के हो सके । यही वजह है कि हमें किसी भी Information या Data को एकत्रित करना हो तो हमें इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों की आवश्‍यकता होती है । जो कि हम किसी भी जानकारी को database के रूप में एकत्रित करके रखते हैं । 

इलेक्‍ट्रानिक रूप से संग्रह को हम किसी भी तरीके से अगर सुधार या हटाना चाहते हैं तो हमें Database Management System की आवश्‍यकता होती है उसके बिना हम किसी भी डाटा को हटा नहीं सकते हैं । इसलिये हमें कम्‍प्‍यूटरीकृत डाटा को सुधार या हटाना हो तो हम डाटाबेस ही करते हैं । 

Database को जानने से पहले हमें यह जानना आवश्‍यक हैं कि डाटा किसे कहते हैं Data किसे कहते हैं डाटा या डाटाबेस कितने प्रकार के होते हैं । आइये जानते हैं कि Database Kya Hota hai और यह कैसे काम करता है । 

 

Database Kya Hota haiDatabase Kya Hota hai

Data Kya Hai? (डाटा क्‍या है?):-

डाटा किसी उपकरण या दुनिया में कोई भी चीज भी हो उसके बारे में जो भी जानकारी (Information) होती है उसे अगर किसी इलेक्‍ट्रानिक उपकरण के सहायता से इलेक्‍ट्रानिक रूप में संग्रहित करेंगे तो उसे कम्‍प्‍यूटर के भााषा में Data कहते हैं । चाहे वह किसी के परिवार के सदस्‍यों के बारे में जानकारी हो जैसे कि किसी परिवार में 10 लोग रहते हों और उनमें से 1 दादी 1 दादा और उनका 1 बेटा और बहू तथा उनके 2 पोते और 2 पोती कूल मिलाकर 10 लोग उस परिवार में रहते हैं जिसे हम अगर कागज में लिखकर रखेंगे तो वह रिकार्ड कहलायेगा लेकिन हम कम्‍प्‍यूटर की सहायता से किसी भी प्रकार से इलेक्‍ट्रानिक रूप से संग्रह करके रखेंगे तो उसे हम Data कहेंगे । 

उदाहरण के लिये किसी बड़ी कम्‍पनी में 1 लाख कर्मचारी काम कर रहें हों और हमें किसी एक कर्मचारी के बारे में पूरी जानकारी सेकेडों में चाहीए तो हम उस कर्मचारी को ऑफिस में बुलाकर नहीं पूछेंगे क्‍योकि हमने उसे नियुक्‍त करते समय ही उसकी पूरी जानकारी अपने Database में संग्रह करके रखे हुए हैं हमे बस एक क्लिक की आवश्‍यकता होगी और किसी भी कर्मचारी के पूरी जानकारी हमारे सामने मौजूद होगी । ये सभी जानकारी जो हमारे Database में मौजूद है उसे हम Data कहते हैं । 

Database Kya Hota hai

Database के उदाहरण क्‍या है –      

वैसे तो 21 वीं सदी में बहुत सारे Database मौजूूद हैं और सभी अपने अपने जगह अपना कार्य करते हैं लेकिन कम्‍प्‍यूटर के इस युग में कुछ गिने चुने Database जो अपने सुरक्षा और विश्‍वसनीयता के वजह से लोकप्रिय हैं उनमें से Oracle Database, MYSQL Database, Microsoft Access Database, Microsoft SQL Server, dBAse एवं Filemaker Pro जैसे database बहुत ही लोकप्रिय हैं जो कि आज के जमाने के बहुत ही शानदार और सबसे विश्‍वसनीय Database की श्रेणी में आते हैं जिनका उपयोग बहुतायत में की जाती है । 

DBMS क्‍या होता है ?

Database मात्र के होने से कुछ नहीं  हो सकता है क्‍योकि Database को सुरक्षित और सुव्‍यवस्थित रूप से संग्रह करने और सही तरीके से संग्रह करने के लिये हमें DBMS नामक Software की आवश्‍यकता होती है जो कि हमें यह सुविधा प्रदान करती है कि हमें किस डाटा को कहां और कैसे संग्रहित करनी है । DBMS का पूरा नाम Database Management System होता है । DBMS या Database Management System ही हमें वांछित डाटा या जानकारी को संपादित करने और हटाने तथा जरूरी जानकारी को शामिल करने में सहायता प्रदान करती है । 

Database के उपयोग (Use of Database):-

असल में Database का उपयोग  किसी भी प्रकार इलेक्‍ट्रा्निक डाटा को संग्रह करने औेर जरूरत पड़ने पर उस डाटा को संपादित व हटाने तथा आवश्‍यकता पड़ने पर जोड़ने तथा हटाने में किया जाता है क्‍योंकि किसी भी Database से किसी भी डाटा को हटाने और जोड़ने की आवश्‍यकता बार बार पड़ती रहती है । 

जैसे कि मानलो हमें किसी कम्‍पनी में कार्यरत कम्‍पनी के कर्मचारी की पूरी जानकारी को प्राप्‍त करना है तो हम एक क्लिक से उस कर्मचारी की पूरी जानकारी को प्राप्‍त कर सकते हैं और चाहें तो पूरी जानकारी को हटा भी सकते हैं और आवश्‍यकता पड़ने पर कोई जानकारी जोड़ भी सकते हैं ।

Database Kya Hota hai

Database के फायदे :-

आइये अब जानते है कि Database से क्‍या-क्‍या फायदे होते हैं अगर स्किल्‍ड कर्मचारी या कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर Database को manage करने का काम करे तो Database बहुती ही आसानी से सार की सारी चीजें प्राप्‍त व संपादित की जा सकती है। चलिये अब जानते हैं कि Database से क्‍या-क्‍या फायदे होते हैं –

  • Database किसी भी Users को Data तक पहुंचने के लिये आसानी से अनुमति प्रदान करता है ।
  • किसी भी Database को वांछित तरीके से संपादित करने में सहायता करता है ।
  • Database किसी भी Data को क्रमागत प्रदर्शित करने में मदद करता है ।
  • यह किसी भी सूचना को आसानी से क्रमागत रूप से व्‍यवस्थित करती है ।
  • Database कहीं भी मौजूद डाटा को विश्‍लेषण करने में सहायता करती है ।
  • Database मौजूद डाटा को Manage करने मे लगने वाला समय को कम करता है ।
  • Database के मदद से ही किसी भी सूचना को Categories करते हैं जिसमें मानव मेहनत की आवश्‍कता नहीं होती है ।

Database की विशेेेेषताएं  :-

आपको जानना चाहीए कि Database की बहुत सारी विशेषताएं हैं जो बहुत ही महत्‍वपूर्ण हैं आइये Database की सभी विशेषताओं के बारे में जानते हैं –

  • Database किसी भी जरूरी डाटा को बैकअप करने में मदद करता है ।
  • यह किसी भी प्रकार के जानकारी जो Database में मौजूद है उसे प्रदर्शित करने में समय नहीं लगाता है ।
  • Database में किसी भी प्रकार की सूचनाओं को संग्रह करने में कोई भी समय नहीं लगाता और आसानी से संग्रवह कर लेता है ।
  • Database सभी प्रकार के Data को Manage करने में आसानी करती है ।
  • यह सभी प्रकार के डाटा को सुरक्षित और बनाये रखने में सहायता करती है ।
  • डेटाबेस किसी भी डेटा को Track करने में मदद करती है ।

Database के नुकसान :-

आप चौक गये होंगे कि जब Database इतने सारे कामों में सहायता करता है तो इसके नुकसान कैसे हो सकते हैं लेकिन आपको जानना चाहीए कि कई सारे नुकसान और कमी भी Database के हैं जो निम्‍नानुसार हैं –

  • किसी भी Database बनाने व Design करने में बहुत अधिक समय लगता है ।
  • अगर कोई Database अगर असुरक्षित या फेल हो जाता है तो से बनाने में लगा समय का नुकसान होता है ।
  • Database को बनाना जितना आसान लगता है इससे कहीं ज्‍यादा इसमें लगने वाले Software और Hardware की लागत भी होती है।
  • इसे बनाने में उच्‍च कोटि के कुशल उपयोगकर्ता की आवश्‍यकता होती है ।
  • अगर कोई भी Database Crash हो जाता है तो भंडारित डाटा खो जाता है जब तक उसे बैकप ना किया जाये ।

 

Database के बारे में पूछे जाने वाले सवाल व जवाब :-

1. Database Kya Hota Hain?

उत्‍तर –  वैसे तो 21 वीं सदी में बहुत सारे Database मौजूूद हैं और सभी अपने अपने जगह अपना कार्य करते हैं लेकिन कम्‍प्‍यूटर के इस युग में कुछ गिने चुने Database जो अपने सुरक्षा और विश्‍वसनीयता के वजह से लोकप्रिय हैं उनमें से Oracle Database, MYSQL Database, Microsoft Access Database, Microsoft SQL Server, dBAse एवं Filemaker Pro जैसे database बहुत ही लोकप्रिय हैं जो कि आज के जमाने के बहुत ही शानदार और सबसे विश्‍वसनीय Database की श्रेणी में आते हैं जिनका उपयोग बहुतायत में की जाती है । 

2. Database के नुकसान क्‍या-क्‍या हैं ?

उत्‍तर -आप चौक गये होंगे कि जब Database इतने सारे कामों में सहायता करता है तो इसके नुकसान कैसे हो सकते हैं लेकिन आपको जानना चाहीए कि कई सारे नुकसान और कमी भी Database के हैं जो निम्‍नानुसार हैं –

  • किसी भी Database बनाने व Design करने में बहुत अधिक समय लगता है ।
  • अगर कोई Database अगर असुरक्षित या फेल हो जाता है तो से बनाने में लगा समय का नुकसान होता है ।
  • Database को बनाना जितना आसान लगता है इससे कहीं ज्‍यादा इसमें लगने वाले Software और Hardware की लागत भी होती है।
  • इसे बनाने में उच्‍च कोटि के कुशल उपयोगकर्ता की आवश्‍यकता होती है ।
  • अगर कोई भी Database Crash हो जाता है तो भंडारित डाटा खो जाता है जब तक उसे बैकप ना किया जाये ।

3. Database की विशेषताओं का समझाइये ?

आपको जानना चाहीए कि Database की बहुत सारी विशेषताएं हैं जो बहुत ही महत्‍वपूर्ण हैं आइये Database की सभी विशेषताओं के बारे में जानते हैं –

  • Database किसी भी जरूरी डाटा को बैकअप करने में मदद करता है ।
  • यह किसी भी प्रकार के जानकारी जो Database में मौजूद है उसे प्रदर्शित करने में समय नहीं लगाता है ।
  • Database में किसी भी प्रकार की सूचनाओं को संग्रह करने में कोई भी समय नहीं लगाता और आसानी से संग्रवह कर लेता है ।
  • Database सभी प्रकार के Data को Manage करने में आसानी करती है ।
  • यह सभी प्रकार के डाटा को सुरक्षित और बनाये रखने में सहायता करती है ।
  • डेटाबेस किसी भी डेटा को Track करने में मदद करती है ।

Database Kya Hota hai 

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top