CG Prayas Awasiya School Admission Offline Form 2021-22 – स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रायस आवासीय विद्यालय संशोधित 2020 अनुसार प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों के शालाओं से कक्षा 8 वी के प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा(इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं सीए सी.ए.सी.एस.क्लैट इत्यादि) में सफल होने के योग्य बनाने हेतु विद्यालय को स्थापित किया गया है।
सत्र 2021-22 में इन विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है। इच्छुक अभ्यार्थी अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर सकते हैं ।संक्षिप्त जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी जा रही है ।
Chhattisgarh Naukari Alert से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें।
CG Prayas Awasiya School Admission Offline Form 2021-22
छत्तीसगढ़ प्रयास आवासीय स्कूल भर्ती 2021-22
विभाग का नाम | आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, नवा रायपुर |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 17/09/2021से 04/10/2021 |
आवेदन का माध्यम | ऑफलाइन |
महत्वपूर्ण तिथियां (important dates):
- विज्ञापन जारी होने की तिथि: /2021
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 17/09/2021
- अंतिम तिथि: 04/10/2021
- प्रवेश परीक्षा की तिथि: 10/10/2021(रविवार)
- समय: 10:30 से 01:00 तक
आवेदन कैसे करें( how to apply):
CG Prayas Awasiya School Admission Offline Form 2021 प्रयास आवासीय स्कूल एडमिशन 2021-22 में केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है । आवेदन पत्र के लिए वे अपने जिले के सहायक आयुक्त , आदिवासी विकास कार्यालय से आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त करें। अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म
विभागीय वेबसाईट
Note-आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
State Chhattisgarh, block surguja, city ambikapur vishunapur khurd Ambikapur