CG Police Sub Inspector Online Form 2021: छ.ग. पुलिस विभाग उप निरिक्षक, सूबेदार, प्‍लाटून कमांडर के 975 पदों में भर्ती

CG Police Sub Inspector Online Form 2021 छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग, तथा प्लाटून कमांडर के कुल 975 पदों में आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है जो भी आवेदक इन पदों में आवेदन करने संबंधी सभी योग्‍यता रखते हों और आवेदन करने के इच्‍छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग

CG Police Sub Inspector Online Form 2021

विभाग का नाम पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़
पद का नाम सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर
आवेदन की तिथि1 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक
आवेदन का माध्यमऑनलाइन

महत्वपूर्ण तिथियां (important dates)

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि: 13/09/2021
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 01/10/2021
  • अंतिम तिथि: 31/10/2021
  • आवेदन शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि: 31/10/2021

रिक्त पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता

क्र.पदनामअनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग
1.सूबेदार24071908
2.उप निरीक्षक2426918581
3.उप निरीक्षक(विशेष शाखा)29082210
4.प्लाटून कमांडर100298434
5.उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह)03010101
6.उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)0100101
7.उप निरीक्षक  (कम्प्यूटर)0200301
8.उप निरीक्षक (रेडियो)04010301

Total Post – 975

शैक्षणिक योग्यताएं

  •  सूबेदार उप निरीक्षक उप निरीक्षक (विशेष शाखा)एवं प्लाटून कमांडर

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।

  • उप निरीक्षक (अंगुलचिन्ह)उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)

शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित ,भौतिकी शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।

  • उप निरीक्षक ‌( कम्प्यूटर )

शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) बीएससी (कम्प्यूटर) में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त करना अनिवार्य है।

  • उप निरीक्षक रेडियो

शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था /विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिकल टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्राप्त होना अनिवार्य है।

योग्‍यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करे।

आयु सीमा

छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग में भर्ती CG Police Sub Inspector Online Form 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 21 वर्ष एवं 34 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

वेतनमान:

उपरोक्‍त पद में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा- (वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -8 (प्रारंभिक मासिक वेतन रू. 35400/-)

आवेदन शुल्क

1. अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति-200/-

2.सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग-400/-

  आवेदन कैसे करें (how to apply)-

छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग CG Police Sub Inspector Online Form 2021 में केवल आनलाइन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जा सकता । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Online Application Form Click Here (New)
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top