ITI पास वालों के लिये आयी खुशखबरी, 188 पदों में आवेदन शुरू । CG Hand Pump Technician Recruitment 2023

Join WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023: छत्‍तीसगढ़ शासन, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के शासन का पत्र क्रमांक एफ/ 2-2/ 2021/ 34-1, दिनांक 22.06.2023 के अतर्गत CG Hand Pump Technician Recruitment 2023 (छ0ग0 हैंडपम्‍प तकनीशियन भर्ती) में हैंड पम्‍प तकनीशियन के रिक्‍त 188 पदों में भर्ती के लिये विभाग ने अधिसूचना जारी किया है । जो भी इन पदों में आवेदन करन चाहते हैं वे इस पोस्‍ट को अंत तक पढ़ें ताकि कोई जानकारी छूट न जाये ।

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023 के द्वारा जारी छ0ग0 हैंडपम्‍प तकनीशियन भर्ती में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि आयु सीमा, शैक्षणिक योग्‍यता, वेतनमान तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है आप छ0ग0 हैंडपम्‍प तकनीशियन भर्ती के विज्ञापन को Pdf में डाउनलोड करके अवलोकन कर सकते है।

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023 Highlights

विभाग का नाम लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग, छत्‍तीसगढ़
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्‍थाछ0ग0 व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर
पदों के नाम हैंड पम्‍प तकनीशियन
कुल पदों की संख्‍या188 पद
विज्ञापन क्रमांंकक्रमांक/क्रमांक/व्‍यापम/2023/ 4496
आवेदन करने की तिथि 25/08/2023 से 10/09/2023 तक
परीक्षा की तिथि24.09.2023 (रविवार)
इन्‍हें भी देखें –

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023 Vacancy Details

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023 के पदों में जो भी उम्‍मीद्वार आवेदन करना चाहते हों वे रिक्‍त पदों की जानकारी निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया जो इस प्रकार हैं –

कार्यालयअनाअजाअजजाअपिवछ0ग0 के मूल निवासी
के लिये आरक्षित
योग
मंडल रायपुर160506050234
मंडल दुर्ग170405040232
मंडल बिलासपुर170812060346
मंडल अंबिकापुर070220050337
मंडल जगदलपुर020113030120
मंडल कोंडागांव010113030119
कुल6021692612188 पद

शैक्षणिक योग्‍यता –

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023 के उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / संस्‍थान / विश्‍वविद्यालय से कम से कम निम्‍नानुसार होनी चाहीए ।

  • हायर सेंकेंडरी परीक्षा उतीर्ण या 10+2 तथा आई.टी.आई. से फीटर ट्रेड या मेकेनिक ट्रेड या मोटर मेकेनिक ट्रेड, ट्रेक्‍टर मेकेनिक ट्रेड आटोमोबाईल मेकेनिक ट्रेड तथा मशीनिष्‍ट ट्रेड का 2 वर्षीय पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र उतीर्ण होना चाहीए । फीटर ट्रेड को प्राथमिक प्राथमिक दी जायेगी ।
  • योग्‍यता संबंधी सभी जानाकरी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है, विज्ञापन का पीडीएफ लिंक नीचे दिया गया है ।

आयु सीमा –

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023  के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु निम्‍नानुसार होनी चाहीए –

  • आवेदन करने के लिये न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी
  • आयु सीमा में छूट संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।

आवेदन शुल्‍क –

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023  के अंतर्गत इस विज्ञापन में निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना अनिवार्य है –

वर्ग का नाम आवेदन शुल्‍क
अनारक्षित /-
अजा/-
अजजा/-
अपिव/-
आवेदन शुुुल्‍क का भुगतान आनलाईन माध्‍यम से क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड । नेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है ।

महत्‍वपूर्ण तिथियां –

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023 के द्वारा इस विज्ञापन छ0ग0 व्‍यापम नौकरी 2023 में विभाग ने आवेदकों के सहूलियत के लिये कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों को भी जारी किया गया है जो इस प्रकार से है –

कार्यक्रमदिनांक
विज्ञापन जारी होने की तिथि 25/08/2023
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि25/08/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि10.09.2023
परीक्षा की तिथि24.09.2023 (रविवार)

वेतनमान / सैलरी –

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023 के द्वारा इस विज्ञापन छ0ग0 व्‍यापम वेकेंसी 2023 के उपरोक्‍त पदों में चयन होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जावेगा जो इस प्रकार से हैं –

पदों के नाम वेतनमान
हैंडपम्‍प तकनीशियनलेवल -5 वेतन 22400-71200/- प्रतिमाह

आवेदन प्रक्रिया –

CG Hand Pump Technician Recruitment 2023 के द्वारा इस विज्ञापन छ0ग0 व्‍यापम वेकेंसी 2023 में केवल आनलाईन माध्‍यम से किया जा सकेगा आवेदन का अन्‍य कोई भी माध्‍यम नहींं होगा । आवेदन फार्म का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है ।

आवश्‍यक दस्‍तावेज –

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

महत्‍वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन । आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाईट । नौकरी बाजार

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Join Now
Telegramp Join Now
Instagram Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top