एनटीपीसी में आयी रिक्‍त पदों की बंफर भर्ती 2023। RRB NTPC Notification Release 2023

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RRB NTPC Notification Release 2023: NTPC (National Thermal Power Corporation) ने RRB NTPC Notification Release 2023 के द्वारा भारतीय नागरिकों के लिये नौकरी के पाने के लिये बहुत ही सुनहरा अवसर प्रदान किया है । जो भी उम्‍मीद्वार RRB NTPC Notification के पदों में आवेदन करने के लिये योग्‍य व इच्‍छुक हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन कर सकते हैं ।

NTPC (National Thermal Power Corpration) के द्वारा जारी RRB NTPC Notification Release 2023 में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि आयु सीमा, शैक्षणिक योग्‍यता, वेतनमान तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है आप RRB NTPC Notification Release 2023 के विज्ञापन को Pdf में डाउनलोड करके अवलोकन कर सकते है।

RRB NTPC Notification Release 2023 Highlights

विभाग का नाम NTPC (National Thermal Power Corporation)
पदों के नामडिप्‍लोमा ट्रेनी, आट्रिसन, असिस्‍टेंट मटेरियल, स्‍टोर कीपर ट्रेनी
कुल पदों की संख्‍या50 पद
विज्ञापन क्रमांकAdvt. No.Bg/01/23
आवेदन की तिथि23/08/2023 से 15/09/2023 तक
आवेदन का माध्‍यमआनलाईन
भर्ती की प्रकृतिसंविदा भर्ती
इन्‍हें भी देखें-

RRB NTPC Notification Release 2023 Vacancy Details

RRB NTPC Notification के पदों में जो भी उम्‍मीद्वार आवेदन करना चाहते हों वे रिक्‍त पदों की जानकारी निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया जो इस प्रकार हैं –

Diploma Trainee-

Name of PostSCSTOBCUREWSTotal
Diploma Trainne (Mechanical)0102070111
Diploma Trainee (Electrical)010102
Diploma Trainee (C&I)0404
Diploma Trainee (Civil)0101
Total0204110118

ITI Trainee-

Name of PostSCSTOBCUREWSTotal
Artician Traine (Fitter)020507
artician Trainee (Electrical)0103050110
Artician Trainee (Instrument Mechanic)0102060110
Asst Material / Storekeeper0505
Total0207210232

शैक्षणिक योग्‍यता –

RRB NTPC Notification के उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / संस्‍थान / विश्‍वविद्यालय से कम से कम ITI/ Diploma in Electrical / Electrical & Electronics / Mechanical / Production / Instrumentation / Electronics / Civil Engineering आवश्‍यक योग्‍यता होना आवश्‍यक है । योग्‍यमा संबंधी सभी जानाकरी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है, विज्ञापन का पीडीएफ लिंक नीचे दिया गया है ।

आयु सीमा –

RRB NTPC Notification के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु निम्‍नानुसार होनी चाहीए –

  • आवेदन करने के लिये न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु – 38 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी
  • आयु सीमा में छूट संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।

आवेदन शुल्‍क –

RRB NTPC Notification के अंतर्गत इस विज्ञापन में निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना अनिवार्य है –

Categories NameApplication Fee
UR300/-
OBC300/-
ST00/-
SC00/-
आवेदन शुुुल्‍क का भुगतान आनलाईन माध्‍यम से क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड । नेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है ।

वेतनमान / सैलरी –

उपरोक्‍त पदों में चयन होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जावेगा जो इस प्रकार से हैं –

Name of PostSalary / Pay Scale
Diploma Trainies24,000/- Per Month
ITI Trainies21,500/- Per Month

आवश्‍यक तिथियां –

RRB NTPC Notification के द्वारा इस विज्ञापन में आवेदन करने के साथ ही सभी तिथियां जारी किया गया है जो इस प्रकार है –

EventsIMP Dates
Advts. Date23/08/2023
Application Start Date23/08/2023 (10:00 AM)
Last Date for Online Application15/09/2023 (11:59 PM)

आवेदन प्रक्रिया –

RRB NTPC Notification के द्वारा जारी इस विज्ञापन में केवल आनलाईन माध्‍यम से किया जा सकेगा आवेदन का अन्‍य कोई भी माध्‍यम नहींं होगा । आवेदन फार्म का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है ।

आवश्‍यक दस्‍तावेज –

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

महत्‍वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापनआवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाईटनौकरी बाजार

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *