Bluetooth-ब्लूटूथ
What is Bluetooth ? ब्लूटूथ क्या है?
What is Bluetooth – ब्लूटूथ एक बिना तार( Wireless) की तकनीक (Technology) है जिसके द्वारा दो या उससे अधिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, अंकीय कैमरा (Digital camera) और वीडियो गेम जैसे उपकरण को आपस में जोड़कर डाटा का आदान प्रदान (Exchange) किया जाता है |
इस तकनीक के द्वारा 10 या 100 मीटर की दुरी तक किसी भी कोण से ये डिवाइस आपस में संपर्क कर सकते है लेकिन इसके लिए इन डिवाइसेज में ब्लूटूथ का होना जरुरी है | ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी में रेडियो तरंगो (Radio wave) का उपयोग इन उपकरणों को जोड़ने का काम किया जाता है | इस तकनीक के द्वारा एक समय में अधिक से अधिक 7 उपकरणों को एक साथ जोड़ा जा सकता है |
ब्लूटूथ का नामकरण
ब्ल्यूटूथ नाम 10 वीं सदी के डेनमार्क के राजा हैराल्ड ब्ल्यूटूथ से लिया गया है।