स्‍वास्‍थ्‍य विभाग दंतेवाड़ा रिक्‍त पदों में भर्ती 2023, Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023 । स्‍वास्‍थ्‍य विभाग दंतेवाड़ा में 135 पदों में भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023-– छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के लिये दंतेवाड़ा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है बता दें कि इस विज्ञापन के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में स्‍टाफ नर्स व अन्‍य रिक्‍त 135 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है ।

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अंतर्गत कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला दंतेवाड़ा  में स्‍टाफ नर्स, चिकित्‍सा धिकारी सहित कुल 135 पदों की भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ शासन राजस्‍व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पात्र एवं योग्‍य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं ।

कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला दंतेवाड़ा के द्वारा जारी इस विज्ञापन Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023 में आवेदन करने लिये जो भी उम्‍मीद्वार योग्‍य व आवश्‍क पात्रता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023 कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला दंतेवाड़ा में स्‍टाफ नर्स एवं मेडिकल ऑफिसर सहित कुल 135 पदों की भर्ती हेतु जारी विज्ञापन Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023 में आवेदन कर सकते हैं ।

कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला दंतेवाड़ा के द्वारा जारी इस विज्ञापन Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023में आवेदन करने लिये जो भी उम्‍मीद्वार योग्‍य व आवश्‍क पात्रता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना Walk in Interview के माध्‍यम से प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

 

Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023 Brief Information

ऐसे सभी युवाओं के लिये यह बहुत ही सुनहरा अवसर है जो कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला दंतेवाड़ा में स्‍टाफ नर्स एवं मेडिकल ऑफिसर के रूप में नौकरी करना चाहते हैं । आवेदन का माध्‍यम आफलाईन होगा अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा ।

इसलिये आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे https://dantewada.gov.in/ में जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके अपना आवेदन सावधानी पूर्वक भरें । आवेदन के लिये आवश्‍यक दस्‍तावेज के बारें में नीचे विस्‍तार पूर्वक लेख लिखा गया है कृपया ध्‍यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करना सुनिश्चित करें । तालिका में सभी अवश्‍यक जानकारी दिया जा रहा है । अंतिम तिथि के पूर्व अपना आनलाईन आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

Swasthya Vibhag  Dantewada Bharti 2023 Brief Information

 

विभाग का नामकार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी जिला दंतेवाड़ा
कुल पद 135
पदों के नाम स्‍टाफ नर्स , चिकित्‍स अधिकारी एवं अन्‍य
विज्ञापन जारी तिथि09/06/2034
विभागीय वेबसाईटhttps://dantewada.gov.in/
Join WhatsApp GroupJoin Telegram Channel

इन्‍हें भी देखें –

Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023 Full Information

Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023 में कुल 135 पद विज्ञापित किया गया है जो की परिवर्तनीय है अगर कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी किसी स्थिति में और कर्मचारियों की जरूरत होती है तो वह पुन: पदों में वृद्धि या घटा सकती है । कुल 135 पदों का निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया है –

पदों के नाम अजजाअजाअपिवअना.दिव्‍यांगजनकुल पद
सायकोलॉजिस्‍ट- क्लिनिकल0101
चिकित्‍सा अधिकारी (पुरूष) 090110
सोसल वर्कर0101
ब्‍लॉक सुपरवाइजर0101
ब्‍लॉक मैनेजर – डाटा010102
फिजियोथेरेपिस्‍ट050106
नर्सिंग ऑफिसर (NHM)240205010234
स्‍टाफ नर्स (UHWC)020103
नर्सिंग आफिसर (NMHP)0101
फार्मासिस्‍ट (RBSK)0301
स्‍टाफ नर्स(NRC)0707
Tech Assistant Audiometric0101
Tech Assistant Hearing Impaired Childeren0101
Lab Technician 07010109
OT Technician 0202
MPW Male020103
Secretrial Assistant0101
Health And Welness Sangwari0202
Counselor0101
ANM (NHM)100212
ANM (RBSK)0505
Jr. Secretarial Assistant(BPMU)01501
Jr. Secretrial Assistant (PHC) 05010107
Jr. Secretrial Assistant (UHWC)020103
Support Staff060010108
Security Guard030104
Class 4 (UHWC)020103
Peer Supporter0101
Cleaner (SNCU)0202
Cook0101
Attendant0101
Total10205160903135

Important Dates for Swasthya Vibahg Dantewada Bharti 2023

विज्ञापन के साथ साथ कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों के बारें में जानकारी साझा की है जो निम्‍नानुसार हैं परंतु किसी – किसी स्थिति में तिथियों में बदलाव किया जा सकता है इसलिये आवेदकों से निवदन है कि वे नियमित अधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि – 09/06/ 2023
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 26/06/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14/07/2023
  • साक्षत्‍कार तिथि – जल्‍द अपडेट की जायेगी ।

Fee Structure in Swasthya Vibahg Dantewada Bharti 2023

  • अनुसूचित जनजाति – 00
  • अनुसूचित जाति – 00
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 00
  • अनारक्षित वर्ग – 00
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्‍यम से जो भी आपके पास उपलब्‍ध हो के द्वारा किया जा सकता है ।

Age Limit For Swasthya Vibahg Dantewada Bharti 2023

उपरोक्‍त पदों में आवेदकों के लिये आयु सीमा के निर्धारण निम्‍नानुसार किया गया है –

  • न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आयु की गणना 01.01.2023 के अनुसार की जायेगी ।
  • शासन के द्वारा दी जाने वाली आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है ।

Required Documents Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023

Swasthya Vibahg Dantewada Bharti 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक कृपया ध्‍यान दें आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन करते समय जो दस्‍तावेज जरूरी है वे उपलब्‍ध रहें ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की परेशानी न हाे । आवेदन करते समय आवेदक अपने पास निम्‍न दस्‍तावेजों को अपने पास रखें –

  • आधार कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

How to Apply For Swasthya Vibahg Bharti 2023

उपरोक्‍त पदों में 26/06/2023 से 14/07/2023 तक वाल्‍क इन इंटरव्‍यू आयोजित की जायेगी जिसके माध्‍यम से आवदकों का चयन किया जायेगा । आवेदन करने का अन्‍य कोई माध्‍यम उपलब्‍ध नहीं है ।

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स Swasthya Vibhag Dantewada Bharti 2023

विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म

विभागीय वेबसाईट । नौकरी बाजार

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *