Swami Atmanand Utkrishta English Medium School Baster Recruitment 2021 I स्‍वामी आत्‍मानंद उत्‍कृष्‍ठ अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल बस्‍तर जिला के अंतर्गत विभिन्‍न विकासखंडो में कुल 187 शिक्षकों की भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School Baster Recruitment 2021– स्‍वामी आत्‍मानंद उत्‍कृष्‍ठ अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल बस्‍तर जिला के अंतर्गत विभिन्‍न विकासखंडो में कुल 187 शिक्षकों की भर्ती के लिये स्‍वामी आत्‍मानंद उत्‍कृष्‍ठ अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल बस्‍तर में कुल 187 पदों में भर्ती के लिये ऑफलाइन/स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से आवेदन आमंत्रित किया है । योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीद्वार इस विज्ञापन के रिक्‍त पदों में अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन करे सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Get cg govt. jobs 2021 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र, नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

स्‍वामी आत्‍मानंद उत्‍कृष्‍ठ अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल बस्‍तर

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School (2)

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School Baster Recruitment 2021

भर्ती करने वाली संस्‍थास्‍वामी आत्‍मानंद उत्‍कृष्‍ठ अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल बस्‍तर

रिक्‍त पदों की संख्‍या –187 पद

आवेदन की तिथि – 28 मई से 12 जून 2021 तक

आवेदन का माध्‍यम – स्‍पीड पोस्‍ट


महत्‍वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-
  • विज्ञापन जारी होने की तिथि- 28-05-2021
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 28-05-2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 12-06-2021
  • परीक्षा की तिथि-

 

शैक्षणिक योग्‍यता (Educational Qualification)

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School Baster Recruitment 2021 में आवेदन करने हेतु आवेदकों के लिये निमनानुसार शैक्षणिक योग्‍यता का निर्धारण किया गया है –

व्‍याख्‍याता

  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान /विश्‍वविद्यालय से अंग्रेजी विषय में संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्‍नातकोतर की परीक्षा उतीर्ण एवं मान्‍यता प्राप्‍त स्‍ंस्‍थान से बी.एड. प्रशिक्षित होना अनिवार्य है ।

शिक्षक (पूर्व मा.शा.)

  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/विश्‍वविद्यालय से अंग्रेजी विषय में संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्‍नातक की परीक्षा उतीर्ण एवं बी.एड. प्रशिक्षित होना अनिवार्य है । अन्‍य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें ।

सहायक शिक्षक (प्रा.शा.)

  • मान्‍रूता प्राप्‍त बोर्ड से अंग्रेजी माध्‍यम में विज्ञान / गणित / कला विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ उच्‍चतर माध्‍यमिक (10+2) की परीक्षा उतीर्ण एवं डी.एड. अथवा डी.एल.एड. प्रशिक्षित होना अनिवार्य है ।

प्रयोगशाला सहायक

  • मान्यता बोर्ड से विज्ञान / गणित विषय में 60 प्रतिशत अंको के साथ उच्‍चतर माध्‍यमिक परीक्षा उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।

प्रधान अध्‍यापक (प्राथमिक शाला)

  • मान्यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से अंग्रेजी माध्‍यम से 50 प्रतिशत अंको के साथ स्‍नातक उतीर्ण एवं डी.एड. /डी.एल.एड./बी.एड. प्रशिक्षित । एवं किसी मान्‍यता प्राप्‍त अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल में लगातार 5 वर्षों से अध्‍यापन का अनुभव ।

प्रधान अध्‍यापक (पूर्व मा.शाला)

  • मान्यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से अंग्रेजी माध्‍यम से 50 प्रतिशत अंको के साथ स्‍नातक उतीर्ण एवं डी.एड. /डी.एल.एड./बी.एड. प्रशिक्षित । एवं किसी मान्‍यता प्राप्‍त अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल में लगातार 5 वर्षों से अध्‍यापन का अनुभव ।

कम्‍प्‍यूटर शिक्षक

  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 50 प्रतिशत अंको के साथ अंग्रेजी माध्‍यम से बी.एस.सी कम्‍प्‍यूटर साईंस / बी.ई / बी. टेक कम्‍प्‍यूटर साईंस एवं समकक्ष योग्‍यता ।

व्‍यायाम शिक्षक

  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 50 प्रतिशत अंको में स्‍नातक परीक्षा के साथ बी.पी.एड / डी.पी.एड परीक्षा उतीर्ण ।

ग्रंथपाल

  • मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 50 प्रतिशत अंको में स्‍नातक परीक्षा के साथ बी.लिब / डी.लिब परीक्षा उतीर्ण ।

नोट – अन्‍य विज्ञापित पदों के शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञाान का अवलोकन किया जा सकता है ।

 

नौकरियों के बारें में जानने के लिये हमारे व्‍हाट्सअप ग्रुप एवं टेलीग्राम से जुडें

Join WhatsApp I Join Telegram

 

 

रिक्‍त पदों का विरण-

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School

आयु सीमा (Age Limit)

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School Baster Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01.01.2021 की स्थिति में न्‍यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, शासन द्वारा दी जाने वाली छूट लागू होगे । अन्‍य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

 

वेतनमान (Salary/Pay Scale

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School Baster Recruitment 2021 के उपरोक्‍त पदों में चयनित उम्‍मीद्वारों का प्रतिमाह नियमानुसार वेतन प्रदान किया जाएगा । वेतनमान से संबंधित जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।

 

 

आवेदन शुल्‍क (Application Fee)

  • एसटी/एससी –निरंक
  • ओबीसी – निरंक
  • अनारक्षित –निरंक
  • आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
  • आवेदन शुल्‍क से संबंधित सटीक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।

 

आवेदन कैस करें (How to Apply)

 उपरोक्‍त पदों में ऑफलाइन माध्‍यम से ही आवेदन किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा । अत: आवेदकों से निवेदन है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को भरकर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बस्‍तर जगदलपुर पिन कोड 494001 के पते पर पंजीकृत डाक / स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से करें ।

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School Baster Recruitment 2021 में जारी विज्ञापन के पदों लिखित परीक्षा, कक्षा में अध्‍यापन का प्रदर्शन एवं साक्षात्‍कार के आधार पर ही आवेदको का चयन किया जाएगा । चयन उपरांत अभ्‍यर्थी को पदरूथापना स्‍थान पर ही निवासरत होकर सेवा प्रदान किया जाना अनिवार्य है ।

 

आवश्‍यक दस्‍तावेज
  1. शैक्षणिक योग्‍यता अंतर्गत 8वीं / 10 वीं / 12 वीं / स्‍नातक / स्‍नातकोतर परीक्षा की अंकसूची की छायाप्रति ।
  2. अनुभव प्रमाण पत्र ।
  3. जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
  4. निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
  5. व्‍यासायिक एवं अन्‍य योग्‍यताओं के परीक्षाओं की अंकसूची की छायाप्रति ।
  6. रोजगार कार्यालय की जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।

 

Swami Atmanand Utkrishta English Medium School Baster Recruitment 2021
महत्‍वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्मडाउनलोड विज्ञापन




विभागीय वेबसाईट

 

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

 

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *