MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021 I शा. चिकित्‍सा महाविद्यालय, सहडोल म.प्र. में 188 स्‍टाफ नर्स भर्ती 2021

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021– शा. चिकित्‍सा महाविद्यालय, सहडोल म.प्र. के अंतर्गत विभिन्‍न 238 स्‍टाफ नर्सों की भर्ती के लिये आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है । योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीद्वार इस विज्ञापन के रिक्‍त पदों में अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन करे सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Get cg govt. jobs 2021 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र, नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

शा. चिकित्‍सा महाविद्यालय, सहडोल म.प्र.

 

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021

भर्ती करने वाली संस्‍था  शा. चिकित्‍सा महाविद्यालय, सहडोल म.प्र.

रिक्‍त पदों की संख्‍या –238 पद

आवेदन की तिथि – 27 मई से 15 जून 2021 तक

आवेदन का माध्‍यम आनलाइन


महत्‍वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-
  • विज्ञापन जारी होने की तिथि- 18-05-2021
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 27-05-2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 15-06-2021
  • परीक्षा की तिथि- 03-07-2021

 

शैक्षणिक योग्‍यता (Educational Qualification)

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021 में आवेदन करने हेतु आवेदकों के लिये निमनानुसार शैक्षणिक योग्‍यता का निर्धारण किया गया है –

स्‍टाफ नर्स

  1. आवेदक किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से अनिवार्य रूप से 12 वीं की परीक्षा भौतिक /रसायन एवं जीव विज्ञान विषय के साथ 10+2 पद्धत्ति में उतीर्ण किया हुआ हो ।
  2. बी.एस.सी नर्सिंग / जनरल नर्सिंग एवं ज्‍सेष्‍ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित।
  3. मध्‍यप्रदेश नर्सिंग कांउसिल में जीवित पंजीयन ।

 

नौकरियों के बारें में जानने के लिये हमारे व्‍हाट्सअप ग्रुप एवं टेलीग्राम से जुडें

Join WhatsApp I Join Telegram

 

रिक्‍त पदों का विरण-

सीधी भर्ती हेतु स्‍टाफ नर्स के कुल रिक्‍‍‍त पद -188

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021

सीधी भर्ती (संविदा कर्मचारियों हेतु 20 प्रतिशत आरक्षित) पद संख्‍या -50 

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021

आयु सीमा (Age Limit)

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु न्‍यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शासन द्वारा दी जाने वाली छूट लागू होगे । अन्‍य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

वेतनमान (Salary/Pay Scale

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021 के उपरोक्‍त पदों में चयनित उम्‍मीद्वारों का प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतन प्रदान किया जाएगा । वेतनमान से संबंधित जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021

 

आवेदन शुल्‍क (Application Fee)

  • एसटी/एससी – 900/-
  • ओबीसी – 1000/-
  • अनारक्षित –1100/-
  • आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
  • आवेदन शुल्‍क से संबंधित सटीक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
आवेदन कैस करें (How to Apply)

 उपरोक्‍त पदों में आनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी निर्देश पुस्तिका में दिया गया है, पुस्तिका की डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021 में जारी विज्ञापन के पदों लिखित परीक्षा/ प्रदर्शन एवं साक्षात्‍कार के आधार पर मेरिट लिस्‍ट निकालकर आवेदको का चयन किया जाएगा ।

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021

अपलोड की जाने वाली आवश्‍यक दस्‍तावेज
  1. जन्‍म तिथि के प्रमाणिकरण के लिये 10 वीं अंकसूची /जन्‍म प्रमाण पत्र ।
  2. 12 वीं कक्षा अंकसूची ।
  3. संबंधित डिग्री /डिप्‍लोमा की अंतिम वर्ष की अंकसूची ।
  4. संबंधित कांउसिल से जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
  5. फोटायुक्‍त पहचान पत्र।
  6. जाति प्रमाण पत्र ।
  7. नवीन फोटो एवं हस्‍ताक्षर ।

 

MP Online Staff Nurse Jobs in Shahdol Madhya Pradesh 2021

महत्‍वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्मडाउनलोड विज्ञापन




विभागीय वेबसाईट

 

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *