SSB Constable Recruitment 2020 I सशस्‍त्र सीमा बल 1522 पदों में भर्ती

SSB Constable Recruitment 2020: एसएसबी सशस्‍त्र सीमा बल में विभाग ने कुल 1522 पदोंं में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया हैजो भी उम्मिद्वार इन पदों में आवेदन करने के लिये निर्धारित योग्‍यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं, इस विज्ञापन से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्‍ट में नीचे विस्‍तार से बताया गया है आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलाकन अवश्‍य करें । उसके बाद अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें ।

SSB Constable Recruitment 2020 Short Notification

SSB Constable Recruitment 2020

Chhattisgarh Naukari Alert  से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें।

विभाग का नाम एसएसबी
पदों के नाम विभिन्‍न पद
कुल पद 1522 पद
आवेदन की अंतिम तिथि27/12/2020
आवेदन का माध्‍यम आनलाईन

SSB Online Form 2020 Full Details Total 1522 Post

Post Name No. of Post
Constable( Ayah)05
Constable (Driver) 574
Constable (Veterinary)161
Constable (Laboratory Asst)21
Constable (Tailor, Cobbler, Gardener, Cook, Washerman, Barber, Safaiwala, Water Carrier, Waiter)745
Constable (Plumber, Painter, Carpenter)16

Important Dates:

  • प्रारंभिक तिथि: 21/11/2020
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 20/12/2020
  • रिमोट क्षेत्र के लिये अंतिम तिथि: 27/12/2020
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि: 27/12/2020
  • आवश्‍यकतानुसार विभाग के द्वारा इन तिथियों में संशोधन किया जा सकता है अत: आवेदकों से निवदेन है कि समय-समय पर www.naukaribajar.in या विभागीय वेबसाईट में विजिट करके नये अपडेट के बारे में पता करें ।

इन्‍हें भी देखें:

Educational Qualification:

Post NameQualification
Constable( Ayah)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से विज्ञान के साथ दसवीं या मैट्रिक पास होना अनिवार्य
Constable (Driver)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
Constable (Veterinary)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से विज्ञान के साथ दसवीं या मैट्रिक पास होना अनिवार्य
Constable (Laboratory Asst)विज्ञान विषय के साथ मैट्रिक और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से प्रयोगशाला सहायक पाठ्यक्रम में प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
Constable (Tailor, Cobbler, Gardener, Cook, Washerman, Barber, Safaiwala, Water Carrier, Waiter)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्‍थान से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का डिप्लोमा अनिवार्य
Constable (Plumber, Painter, Carpenter)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्‍थान से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का डिप्लोमा अनिवार्य
शैक्षि‍णिक योग्‍यता से संबंधित किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें।

Application Fee:

  • General /EWS/OBC : 100/-
  • ST/SC/Female /Ex-Serviceman: Null
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान अनलाइन माध्‍यम /ऑफलाईन माध्‍यम से किया जा सकता है डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या चालान /डी.डी के माध्‍यम से किया जा सकता है ।

Salary/Pay Scale:

  • लेवल-3 (पे मैट्रिक्‍स रू. 21700 -69100/-) 7 वें वेतनमान के अनुसार प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा ।
  • वेतनमान से संबंधित अधिक एवं सटिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Age Limit:

  • SSB Recruitment 2020 Online Form में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top