SHSB Bihar Staff Nurse Recruitment 2021– SHSB Bihar बिहार स्वास्थ्य विभाग ने विभाग में Staff Nurse के रिक्त पदों में भर्ती के लिये योग्य एवं इच्छुक उम्मीद्वारों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करना चाहते हैं और सेवा देना चाहते हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
Name of Department | SHSB Bihar (Health Department Bihar) |
Post Name | Staff Nurse |
Total Post | 4102 Post |
Apply Dates | 31/12/2020 to 20/01/201 |
Apply Mode | Online |
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Allert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
SHSB Bihar Staff Nurse Recruitment 2021
Educational Qualification:
पद का नाम | कुल पद | Qualifications |
Staff Nurse (स्टाफ नर्स) | 4102 Post | किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से नर्सिंग में जनरल नर्स/मिडवाइफरी /GNM or B.Sc. Nursing कोर्स का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । |
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें विज्ञापन का डाउनलोड लिंक नीचे Important Links के सेक्सन में दी गई है ।
Category Wise Vacancy Detail- Total Post – 4102
Category Name | Total Post |
UR | 1041 |
URF | 576 |
EWS | 290 |
EWS F | 118 |
MBC | 474 |
MBC F | 274 |
SC | 426 |
SC F | 239 |
BC | 331 |
BC F | 156 |
ST | 53 |
ST F | 01 |
WBC | 123 |
Total Post | 4102 Post |
Important Dates:
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 31/12/2020
- आवेदन की अंतिम तिथि: 20/01/2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 20/01/2021
- परीक्षा तिथि: जल्द अपडेट की जाएगी
Salary /Pay Scale:
SHSB Bihar Staff Nurse Recruitment 2021 में चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतन प्रदान किया जावेगा, अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय विज्ञान का अवलोकन करें विज्ञापन की डाउलोड लिंक नीचे दी गई है ।
पद का नाम | वेतनमान (प्रतिमाह) |
स्टाफ नर्स (Staff Nurse) | 20,000/- Per Month |
Latest Post
- Gram Katchahary Nyay Mitra Bharti 2025 : ग्राम कचहरी न्याय मित्र भर्ती
- IIM Raipur Recruitment 2025 : भारतीय प्रबंधन संस्थान में रिक्त पदों में भर्ती
- CRPF Veterinary Doctor Recruitment 2025 : सीआरपीएफ डॉक्टर भर्ती 2025
- NIMR Project Technical Support Recruitment 2025 I राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान भर्ती 2025
- कर्मचारी चयन बोर्ड में 2756 ड्राईवरों की भर्ती । अंतिम तिथि 28.03.2025
Application Fee:
- General (सामान्य): 500/-
- OBC (अ.पि.व.) 500/-
- ST/SC/Female (अ.ज.जा./अ.जा./महिला) 250/-.
- आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम जैसे कि नेटबैंकिंग /डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है ।
Age Limit:
SHSB Bihar Staff Nurse Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु निम्नानुसार निर्धारित की गई है –
- न्युनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 37 वर्ष
- आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
How to Apply:
उपरोक्त विज्ञापन में Online माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा, आवेदन करने के लिये डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है । जहां से आसानी से आनलाइन आवेदन फार्म को एक्सेस किया जा सकता है ।
Important Links
Apply Online | Click here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।