SBI PO Recruitment 2022 Notification – SBI (State Bank of India) भारतीय स्टेट बैंक भारत की एक बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है, ऐसे बड़े एवं शासकीय बैंक में SBI PO (Probationary Officer) के रूप में काम व नौकरी करने का सुनहरा मौका भारतीय स्टेट बैंक भारत के योग्य एवं इक्षुक उम्मीद्वारों को दे रहा है । इस अधिसूचना के अनुसार कुल 1672 रिक्त पदों में भर्ती किया जाना है । SBI हर साल Probationary Officers व अन्य पदों में भर्ती के लिये अधिसूचना जारी करता है जिसमें लाखों उम्मीद्वार भाग लेते हैं ।
जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने हेतु आवश्यक अर्हता पूरी करते हों अंतिम के पूर्व अपना आवेदन विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है ।
जो भी उम्मीद्वार उपरोक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक व निर्धारित योग्यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन SBI PO Recruitment 2022 में कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योगयता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया इसी पोस्ट में नीचे दी गई है ।
SBI PO Recruitment 2022- Details
SBI PO Recruitment 2022 क भर्ती के लिये State Bank of India ने विस्तृत अधिसूचना बैंक के अधिकारिक वेबसाईट @sbi.co.in में अपलोड कर दिया है । यह भर्ती कुल दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा शामिल हैं । SBI PO Recruitment 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है आप आलोकन करने के बाद ही आवेदन करें ।
-SBI PO Recruitment 2022 Vacancy Details-
Name of Organization | SBI (State Bank of India) |
Name of Post | Probationary Officers PO |
Total No of Post | 1673 Post |
Notification Release Date | 22.09.2022 |
Advt. No. | CRPD/PO/2022-23/18 |
Exam Dates | Prelims 17-20 Dec 2022 and Mains Jan-Feb 2023 |
Official Website | @sbi.co.in |
Category Wise Vacancy Details-
SBI PO Recruitment 2022 में वर्ग समूहों को भी आरक्षण के माध्यम से रिक्त पदों का निर्धारण किया गया है जो कि निम्नानुसा है – इस टेबल में बैकलॉग एवं नियमित पदों को एक साथ दर्शाया गया है आप अधिकारिक अधिसूचना में विस्ताार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
Sl.No | Category / Post Name | UR | SC | ST | OBC | EWS | Total |
01 | PO (Regular Vacancy) | 648 | 240 | 120 | 432 | 160 | 1600 |
02 | PO (Backlog Vacancy) | — | 30 | 11 | 32 | — | 73 |
03 | Total | 648 | 270 | 131 | 464 | 160 | 1673 |
Educational Qualification for SBI PO-
इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री का होना आवश्यक है । अन्य जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
Important Dates for SBI PO Recruitment 2022-
SBI ने इस अधिसूचना के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण तिथियों काे भी जारी कर दिया है जिसमें से प्रकाशन तिथि, आवेदन की प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि आदि सभी महत्वपूर्ण तिथि निम्नानुसार हैं –
- अधिसूचना जारी होने की तिथि- 22 सितम्बर 2022
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 22 सितम्बर 2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2022
- प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – जल्द अपडेट की जाएगी।
- प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने की तिथि- दिसम्बर 2022
- मुख्य परीक्षा की तिथि- जनवरी – जनवरी / फरवरी 2023
SBI Clerk Recruitment Exam 2022 / Application Fee–
भारतीय स्टेट बैंक के इस अधिसूचना में आवेदन करने के लिये बैंक ने आवेदन / परीक्षा शुल्क का निर्धारण किया गया है, आवेदकों का अपना आवेदन फार्म सफलता पूर्वक भरने के लिये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तभी आवेदन मान्य होगा। आवेदन शुल्क का निर्धारण निम्नानुसार है –
- अनुसूचित जाति – 00/-
- अनुसूचित जनजाति -00/-
- दिव्यांग / विकलांग अभ्यर्थी -00/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग -750/-
- EWS – 750/-
- सामान्य वर्ग – 750/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई आईडी के माध्यम से किया जा सकता है । अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है ।
Age Limit (As on 01.04.2022) –
इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा में शासन के द्वारा सभी वर्गों के उम्मीद्वारों को छूट दी जाती है जो निम्नानुसार हैं –
Sl.No | Categories Name | Age Relaxations |
01 | ST / SC Category | 05 Years. |
02 | OBC Category (Non – Creamy layer) | 03 Years. |
03 | Person With Benchmark Disabilities (ST/ SC) | 15 Years. |
04 | Person With Benchmark Disabilities (OBC) | 13 Years. |
05 | Person With Benchmark Disabilities (Gen / EWS) | 10 Years. |
06 | Ex Servicemen, Commissioned officers including Emergency Commissioned Officers (ECOs)/ Short Service Commissioned Officers (SSCOs) who have rendered 5 years military service and have been released on completion of assignment (including those whose assignment is due to be completed within 6 months from the last date of receipt of application) otherwise than by way of dismissal or discharge on account of misconduct or inefficiency or physical disability attributable to military service or invalidment. 5 Years NOTE: CUMULATIVE AGE RELAXATION WILL N | 05 Years. |
Salary / Pay Scale–
SBI PO Recruitment 2022 के Probationary Officers के पदों में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा –
- Probationary Officers- Rs. Starting Salary- 41,960/– (with 4 advance increment) प्रतिमाह के दर से भुगतान किया जायेगा ।
- शासन के द्वारा दी जाने वाली मंहगाई भत्ता / मकान किराया भत्ता जो भी लागू हो सभी भत्ते प्रदान किये जाएंगे ।
- वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिये अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है ।
SBI PO Recruitment 2022 Exam Pattern-
SBI PO Exam के प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं जिसके लिये प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होता है तथा इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिये 60 मिनट का समय सीमा निर्धारित होता है । इस परीक्षा में 1/4 का नकारात्मक अंकन के आधार पर अंको की गणना की जाएगी!
Name of Test | No. of Questions | Marks | Duration |
English Language | 30 | Total Marks- 100 | 20 Minutes |
Quantitative Aptitude | 35 | 20 Minutes | |
Reasoning Ability | 35 | 20 Minutes | |
Total | 100 | 01 Hours |
SBI PO Recruitment Mains Exam Pattern-
SBI Clerk के मुख्य परीक्षा में परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और इसमें 200 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा शामिल होगी और 50 अंकों के लिए वर्णनात्मक परीक्षा। वर्णनात्मक परीक्षण तुरंत प्रशासित किया जाएगा वस्तुनिष्ठ परीक्षा के समापन के बाद और उम्मीदवारों को अपनी वर्णनात्मक परीक्षा के लिये कंप्यूटर पर जवाब टाइप करनी होगी ।
01. Objective Test in SBI Po Exam 2022- | |||
Name of Test | No. of Questions | Maximum Marks | Duration / Time Limit |
Reasoning & Computer Aptitude | 40 | 50 | 50 Minutes |
Data Analysis & Interpretation | 30 | 50 | 45 Minutes |
General / Economy/ Banking Awareness | 50 | 60 | 45 Minutes |
English Language | 35 | 40 | 40 Minutes |
Total | 155 | 200 | 03 Hours. |
2. Descriptive Paper for SBI PO Exam- | |||
English Language (Letter Writing & Essay) | 02 | 50 | 30 Minutes |
Grand Total | 250 |
How to Apply for SBI PO Recruitment 2022-
उम्मीदवार केवल 22.09.2022 से 12.10.2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूर्वापेक्षाएँ उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। जिसे परिणाम घोषित होने तक सक्रिय रखा जाना चाहिए। ईमेल / एसएमएस द्वारा बैंक से कोई भी संचार/कॉल लेटर/सूचना प्राप्त करने के लिए यह अनिवार्य रूप से आवश्यक होगा।
इन पदों में आवेदन करने के लिये Online Form Links नीचे इसी पोस्ट में Important Links वाले Section में दिया गया है ।
Important Links For SBI PO Recruitment 2022
आनलाईन फार्म । विभागय विज्ञापन
विभागीय वेबसाईट । टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.