FCI Manager Recruitment 2022 Online Form – Total 113 Post

FCI Manager Recruitment 2022 Brief Overviews

FCI Manager Recruitment 2022 -भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @fci.gov.in पर FCI भर्ती 2022 अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत FCI Manager Recruitment 2022 के लिए कुल 113 Manager पदों के लिये जारी किया गया है। इस हेतु आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2022 है।FCI Manager Recruitment 2022 में आवेदन करने के लि केलिये उम्मीदवारों के पास अपने संबंधित क्षेत्रों में स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री का होना आवश्‍यक है । FCI Manager Recruitment 2022 में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्र‍िक्रिया, आवेदन की तिथि, पाठ्यक्रम, आयु सीमा तथा आयु सीमा में छूट एवं योग्यता, वेतनमान आदि के लिए विभागीय वेबसाईट का अवलोकन कर सकते हैं लिंक नीचे दी गई है ।

FCI Manager Recruitment 2022 Short Description

ऐसे सभी उम्‍मीद्वार जो इन पदों में आवेदन करने हेतु इच्‍छुक व योग्‍यता रखते हों वे FCI Manager Recruitment 2022 में अपना आनलाईन आवेदन 26 सितम्‍बर 2022 तक सावधानी पूर्व‍क भर सकते हैं । आवेदन करने की प्रक्रिया को नीचे इसी पोस्‍ट में दिया गया है, आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व अधिकारिक अधिसूचना का भलीभांति अवलोकन करें उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

FCI Manager Recruitment 2022 की विस्‍तृत जानकारी नीचे टेबल के द्वारा समझाया गया है जो निम्‍नानुसार है –

– FCI Manager Recruitment 2022 Vacancy Details  –

Name of Department / Organization Food Corporation of India (FCI)
Name of the Post FCI Managers (Grade-II)
Total No of Post 113 Post
Notification out Date 26.08.2022
Advt. No. 02/2022-FCI-Category-II
Apply Dates 27 Aug 2022 to 26 Sep 2022
Official Website @fci.gov.in

 

Zone Wise Vacancy Details

FCI Manager Recruitment 2022 के इस रिक्ति अधिसूचना में कुल 113 FCI Managers के पदों को जोन के आधार पर वर्गीकृत किया गया है किस जोन में कितने पोस्‍ट रिक्‍त हैं इसकी जानकारी नीचे के टेबल मेंं देखा जा सकता है जो कि निम्‍नानुसार है –

Name of Post Zones Name
North Zone South Zone West Zone East Zone North-East Zone
Manager (General) 01 05 03 01 09
Manager ( Depot) 04 02 06 02 01
Manager (Movement) 05 01
Manager (Accounts) 14 02 05 10 04
Manager (Technical) 09 04 06 07 02
Manager (Civil Engineers) 03 02 01
Manager (Electrical / Mechanical Engi.) 01
Manager (Hindi) 01 01 01
Total 38 16 20 21 18

 

FCI Manager Recruitment 2022 – Eligibility Criteria 

आवेदकों को FCI Manager Recruitment 2022 में आवेदन करने के पूर्व पात्रता के बारे में यानि की शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा तथा आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी व मानदण्‍ड से अच्‍छी तरह से अवगत होना आवश्‍यक है ताकि योग्‍यता के अनुसार आवेदन कर सकें, ऐसे सभी जानकारी निम्‍नानुसार हैं-

 

Educational Qualification of FCI Manager Recruitment 2022

इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी  भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / संस्‍थान / विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक की डिग्री CA / ICWA / B.Com / MBA / B.Sc. / B.Tech. / B.E / Civil Engineering / Master Degree in Hindi / English का होना आवश्‍यक है । अन्‍य जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।

 

Age Limit (As on 01.08.22) of FCI Manager Recruitment 

इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा में समय – समय पर शासन के द्वारा सभी वर्गों के उम्‍मीद्वारों को छूट दी जाती है जो निम्‍नानुसार हैं –

Age Relaxation of FCI Manager Recruitment 

Name of Category Relaxation Years.
Schedule Caste / Schedule Tribes 05 Years.
Other Backward Caste (OBC) 03 Years.
PWD General 10 Years.
PwD OBC 13 Years.
PwD SC / ST 15 Years.
Departmental Employee (FCI) Up to 50 Years.

Important Dates for FCI Recruitment 2022

Food Corporation of India ने इस अधिसूचना के साथ ही कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों काे भी जारी कर दिया है   जिसमें से प्रकाशन तिथि, आवेदन की प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि आदि सभी महत्‍वपूर्ण तिथि निम्‍नानुसार हैं –

  • Notification Release date : 26.08.2022
  • Online apply starting date: 27.08.2022
  • Online apply Ending Date: 26.09.2022
  • Tentative Online Test Date: Dec 2022
  • Exam Fee Payment Last Date: 26.09.2022

 

FCI Manager Recruitment 2022 Application Fee

Food Corporation of India (FCI)  के इस अधिसूचना में आवेदन करने के लिये FCI ने आवेदन / परीक्षा शुल्‍क का निर्धारण किया गया है, आवेदकों का अपना आवेदन फार्म सफलता पूर्वक भरने के लिये आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा तभी आवेदन मान्‍य होगा। आवेदन शुल्‍क का निर्धारण निम्‍नानुसार है –

  • अनुसूचित जाति – 00/-
  • अनुसूचित जनजाति -00/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग -800/-
  •  सामान्‍य वर्ग – 800/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई आईडी के माध्‍यम से किया जा सकता है । अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है ।

Salary for FCI Manager Recruitment 2022

FCI Manager Recruitment 2022 के Managers के पदों में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा –

  • Manager Grade-II – Rs. Starting Salary- 40,000–1,40,400/-  प्रतिमाह के दर से भुगतान किया जायेगा ।
  • शासन के द्वारा दी जाने वाली मंहगाई भत्‍ता / मकान किराया भत्‍ता जो भी लागू हो सभी भत्‍ते प्रदान किये जाएंगे ।
  • वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिये अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है ।

Exam Pattern of  FCI Manager Recruitment 

उपरोक्‍त  FCI Manager Recruitment 2022 के पदों में के लिये आनलाईन परीक्षा आयोजित होगी इसलिये परीक्षा की तैयारी से पहले आवेदकों को Exam Pattern, Syllabus आदि के बारे में जानना आवश्‍यक हो जाता है। इन्‍हीं सारी चीजों को नीचे विस्‍तार से दिया गया है –

Exam Pattern

FCI Exam 2022 के परीक्षा में कुल 100 प्रश्‍न होंंगे जिसके लिये प्रत्‍येक प्रश्‍न पर 1 अंक निर्धारित होगा तथा इन 100 प्रश्‍नों को हल करने के लिये 60 मिनट का समय सीमा निर्धारित होता हैं। इस परीक्षा में 1/4 का नकारात्‍मक अंकन के आधार पर अंको की गणना की जाएगी।

Sl.No. Section No. of Questions Maximum Marks Duration / Time Limit
01 English Language 25 25 15 Minutes
02 Reasoning Ability 25 25 15 Minutes
03 Numerical Ability 25 25 15 Minutes
04 General Studies 25 25 15 Minutes
Total 100 100 Marks 60 Minutes

 

Exam Syllabus of  FCI Manager Recruitment 2022

जितनी आवश्‍यकता है परीक्षा पद्धत्ति को जानने की उतनी ही Exam Syllabus को जानने की आवश्‍यकता है उम्‍मीद्वारों को भलिभांति Syllabus से अवगत होना आवश्‍यक है । जिससे कि परीक्षा की तैयारी अच्‍छे हो सके । सामान्‍यत: FCI Manager Recruitment Exam में English Language, Reasoning Ability, Numerical Ability and General Studies से संबंधित प्रश्‍न ही पूछे जायेंगें। जो निम्‍नानुसार हैं –

English Language  Reasoning  Numerical Aptitude General Studies
Reading Comprehension Puzzle, Seating Arrangement Data Interpretation Current Affairs National
Filler Order & Ranking Number Series Current Affairs International
Sentence Errors Coding – Decoding LCM & LCF Indian Constitution
Vocabulary Logical Reasoning Profit & Loss Indian Polity
Paragraph Fillers Passage Inference Problems of Ages Indian Economy
Paragraph Conclusion Blood relation Work & Time Indian Geography
Jumbled Paragraph Machine Input / Output Distance & Time History of India
One word substitution Alpha-Numeric-Symbol -Series Average Environmental Issues
Paragraph Conclusion Partnership Science and Technology

How to Apply in  FCI Manager Recruitment 2022 Online Form

उम्मीदवार केवल 27.08.2022 से 26.9.2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। जिसे परिणाम घोषित होने तक सक्रिय रखना आवश्‍यक है ताकि Admit Card / Results या कार्य के लिये संपर्क किया जा सके और महत्‍वपूर्ण सूचनाओं से अवगत कराया जा सके ।

इन पदों में आवेदन करने के लिये Online Form Links नीचे इसी पोस्‍ट में Important Links वाले Section में दिया गया है ।

Important Links for FCI Manager Recruitment 

आनलाईन फार्म । विभागय विज्ञापन 


विभागीय वेबसाईट । टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें 

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top