SBI Clerk Recruitment 2022 – SBI Vacancies 5486 Posts, Notification, Exam Dates Etc.

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SBI Clerk Recruitment 2022– SBI (State Bank of India) भारतीय स्‍टेट बैंक भारत की एक बहुराष्‍ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है, ऐसे बड़े एवं शासकीय बैंक में SBI Clerk के रूप में काम व नौकरी करने का सुनहरा मौका भारतीय स्‍टेट बैंक भारत के योग्‍य एवं इक्षुक उम्‍मीद्वारों को दे रहा है । इस अधिसूचना के अनुसार कुल 5486 रिक्‍त पदों में भर्ती किया जाना है । SBI हर साल Clerk वे अन्‍य पदों में भर्ती के लिये अधिसूचना जारी करता है जिसमें लाखों उम्‍मीद्वार भाग लेते हैं ।

जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने हेतु आवश्‍यक अर्हता पूरी करते हों अंतिम के पूर्व अपना आवेदन विभाग में प्रस्‍तुत कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है ।

जो भी उम्‍मीद्वार उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक व निर्धारित योग्‍यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन SBI Clerk Recruitment 2022 में कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योगयता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया इसी पोस्‍ट में नीचे दी गई है ।

SBI Clerk Recruitment 2022- Details

SBI Clerk Recruitment 2022 क भर्ती के लिये State Bank of India ने विस्‍तृत अधिसूचना बैंक के अधिकारिक वेबसाईट @sbi.co.in में अपलोड कर दिया है । यह भर्ती कुल दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रारंभिक व मुख्‍य परीक्षा शामिल हैं । SBI Clerk Recruitment 2022 के बारे में सम्‍पूर्ण जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है आप आलोकन करने के बाद ही आवेदन करें ।

SBI Clerk Recruitment 2022 Vacancy Details

Name of Department State Bank of India
Name of Post Junior Associates
Total Post 5486
Notification out Date 06 Sep 2022
Exam Dates Prelims Nov 2022 – Mains Dec-Jan 2022
Admit Card Release Notify Soon
Official Website www.sbi.co.in

State Wise SBI Clerk Recruitment 2022 Details– Junior Associate ( Customer Support & Sales) – इन पदों में भर्ती पूरे देश भर में की जाएगी नीचे इस टेबल के माध्‍यम से भारत के पूरे राज्‍यों में जितने भी पद रिक्‍त हैं उनकी जानकारी दी गई है । अपने राज्‍य में कितने पद रिक्‍त हैं आसानी से समझा जा सकता है ।     

State Name Total Vacancies
Tripura 10
Nagaland  15
Mizoram 10
Meghalaya 23
Manipur 28
Arunachal Pradesh 15
Assam 258
Goa 50
Maharashtra 747
Uttar Pradesh 631
Lakshadweep 03
Kerala 270
Rajasthan 284
Telangana 225
UttaraKhand 120
Delhi 32
Pandicherry 07
Tamil Nadu 355
Punjab 130
Himachal Pradesh 55
Haryana 05
Jammu – Kasmir 35
Odisha 170
Sikkim 26
Andaman & Niko bar Island  10
West Bengal 340
Chhattisgarh 92
Madhya Pradesh 389
Karnataka 316
Daman & Diu 04
Gujrat 353
Backlog Vacancy 478
Total 5486

Category Wise Vacancy Details- 

SBI Clerk Recruitment 2022 में वर्ग समूहों को भी आरक्षण के माध्‍यम से रिक्‍त पदों का निर्धारण किया गया है जो कि निम्‍नानुसा है – इस टेबल में बैकलॉग एवं नियमित पदों को एक साथ दर्शाया गया है आप अधिकारिक अधिसूचना में विस्‍ताार से जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं । 

Regular Vacancies-

Name of Post SC ST OBC EWS UR Total
Junior Associates 743 467 1165 490 2143 5008

Backlog Vacancies-

Name of Post SC/ST/OBC PwD XS Total
Junior Associates 204 92 182 478

Educational Qualification for SBI Clerk-

इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी  भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / संस्‍थान / विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक की डिग्री का होना आवश्‍यक है । साथ ही अगर उम्‍मीद्वार सेना में 15 साल की सेवा पूर्ण की हो तो ऐसे उम्‍मीद्वारों को 12 वींं पास होना आवश्‍यक है । अन्‍य जानकारी के लिये विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।  

Important Dates for SBI Clerk Recruitment 2022-

SBI ने इस अधिसूचना के साथ ही कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों काे भी जारी कर दिया है   जिसमें से प्रकाशन तिथि, आवेदन की प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि आदि सभी महत्‍वपूर्ण तिथि निम्‍नानुसार हैं –

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि- 06 सितम्‍बर 2022
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 07 सितम्‍बर 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 सितम्‍बर 2022
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – जल्‍द अपडेट की जाएगी।
  • प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने की तिथि- नवम्‍बर 2022
  • मुख्‍य परीक्षा की तिथि- जनवरी – दिसम्‍बर 2022

SBI Clerk Recruitment Exam 2022 / Application Fee–  

भारतीय स्‍टेट बैंक के इस अधिसूचना में आवेदन करने के लिये बैंक ने आवेदन / परीक्षा शुल्‍क का निर्धारण किया गया है, आवेदकों का अपना आवेदन फार्म सफलता पूर्वक भरने के लिये आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा तभी आवेदन मान्‍य होगा। आवेदन शुल्‍क का निर्धारण निम्‍नानुसार है –

  • अनुसूचित जाति – 00/-
  • अनुसूचित जनजाति -00/-
  • दिव्‍यांग / विकलांग अभ्‍यर्थी -00/-
  • एक्‍स सर्विस मेन -00/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग -00/-
  •  सामान्‍य वर्ग – 00/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई आईडी के माध्‍यम से किया जा सकता है । अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है । 

 

Age Limit (As on  01.08.2022)

इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है अर्थात आवेदक का जन्‍म 02-08-1994  से पहले नहीं होना चाहीए । आयु सीमा में शासन के द्वारा सभी वर्गों के उम्‍मीद्वारों को छूट दी जाती है जो निम्‍नानुसार हैं –

वर्ग का नाम  आयु सीमा में छूट 
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति  05 वर्ष 
अन्‍य पिछड़ा वर्ग  03 वर्ष 
विकलांग (अना/ईडब्‍ल्‍यूएस) 10 वर्ष 
विंकलांग (अजा/अजजा) 15 वर्ष 
विकलांग (अपिव) 13 वर्ष 

Salary / Pay Scale

SBI Clerk Recruitment 2022 के Junior Associate के पदों में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा –

  • Junior Associates- Rs.17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550  प्रतिमाह के दर से भुगतान किया जायेगा । 
  • शासन के द्वारा दी जाने वाली मंहगाई भत्‍ता / मकान किराया भत्‍ता जो भी लागू हो सभी भत्‍ते प्रदान किये जाएंगे । 
  • वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिये अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है । 

SBI Clerk Recruitment 2022 Exam Pattern-

SBI Clerk के प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्‍न होते हैं जिसके लिये प्रत्‍येक प्रश्‍न पर 1 अंक निर्धारित होता है तथा इन 100 प्रश्‍नों को हल करने के लिये 60 मिनट का समय सीमा निर्धारित होता है । इस परीक्षा में 1/4 का नकारात्‍मक अंकन के आधार पर अंको की गणना की जाएगी । 

Section  Question  Marks  Time Limit
English  30 30 20 Minutes
Quantitative Aptitude 35 35 20 Minutes
Reasoning 35 35 20 Minutes
Total 100 100 60 Minutes

 

SBI Clerk Recruitment Mains Exam Pattern-

SBI Clerk के मुख्‍य परीक्षा में कुल 190 प्रश्‍न होते हैं जिसके 200 अंक निर्धारित होता है तथा इन 190 प्रश्‍नों को हल करने के लिये 2 घंटा 40 मिनट का समय सीमा निर्धारित होता है । इस परीक्षा में 1/4 का नकारात्‍मक अंकन के आधार पर अंको की गणना की जाएगी । यह परीक्षा  दो भाषाओं में आयोजित होगी । 

Section Question No. Total Marks Duration / Time
General Englis 40 40 35 Minutes
Quantitative Aptitude 50 50 45 Minutes
Reasoning Ability and Computer Aptitude  50 50 45 Minute
General / Financial Awareness 50 50 30 Minute
Total 190 200 02 Hour 40 Miutes

 

How to Apply in SBI Clerk Recruitment

उपरोक्‍त पदों में आवेदन फार्म आनलाईन माध्‍यम से किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा । इन पदों में आवेदन करने के लिये Online Form Links नीचे इसी पोस्‍ट में Important Links वाले Section में दिया गया है ।   

Important Links 

आवेदन फार्मविभागय विज्ञापन 

 

विभागीय वेबसाईटNauKariBaJar.Com 

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *