SBI Apprentice Recruitment 2020: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में 8500 अप्रेंटिश भर्ती

SBI Apprentice Recruitment 2020: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक में 8500 अप्रेंटिश पदों में भर्ती के लिये बैंक ने आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है । इन पदों में जो भी आवेदक आवेदन करने चाहते हों वे आवेदन करने के पूर्व बैंक के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करें उसके बाद आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आवेदन शुल्‍क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान संबंधी जानकारी इसी पेज में नीचे दी गई है, आवेदक आवेदन करने के पूर्व बैंक के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें ।

SBI Apprentice Recruitment 2020

SBI Apprentice Recruitment 2020

State wise Vacancy Details: Total Post 8500

राज्‍यअ.जाअ.ज.जा.अ.पि.व.ईडब्‍ल्‍यूएसअना.कुल
गुजराज337212948198480
आंध्र प्रदेश994316762249620
कर्नाटक964216260240600
मध्‍य प्रदेश64866443173430
छत्तीसगढ़10280593890
पश्चिम बंगाल1102410548193480
ओडिसा64884840160400
हिमाचल प्रदेश3205261354130
हरियाणा300431673162
पंजाब7505426105260
तमिलनाडु़890412647204470
पांडुचेरी  001056
दिल्‍ली1010507
उतराखंड4883426153269
तेलंगाना733212446185460
राजस्‍थान1229314472289720
केरल141381474141
उत्तर प्रदेश253123251204961206
महाराष्‍ट्र645717364286644
अरूणाचल प्रदेश011021225
असम6102494190
मणिपुर  0411612
मेघालय017241740
मिजोरम0801918
नागालैंड015031735
त्रिपुरा59031330
बिहार76412847220475
झारखंड2452242080200

Important Dates:

  • आवेदन की आरंभिक तिथि: 20/11/2020
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10/12/2020
  • आनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि: जनवरी 2021
  • प्रवेश पत्र जारी होने की संभावित तिथि: दिसम्‍बर अं‍तिम सप्‍ताह

Educational Qualifications:

31.10.2020 को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय के साथ स्‍नातक पास होना चाहीए । अर्थात 31.10.2020 से पहले स्‍नातक पास होना चाहीए ।

See This You Might Also Like:

Age Limit

आवेदक की आयु 31.10.2020 को SBI Apprentice Recruitment 2020  में आवेदन करने के लिये 20 वर्ष न्‍यूनतम एवं अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए! आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये बैंक के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है ।

Salary/ Pay Scale:

इस अप्रेंटिश के पदों में चयनित होने वाले आवेदकों को प्रथम वर्ष में 15000/- प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष के दौरान 15600/- प्रतिमाह एवं तृतीय वर्ष के दौरान 19000/- प्रतिमाह के दर से वेतन प्रदान किया जाएगा । प्रशिक्षु इस दौरान किसी भी प्रकार के भत्तों के लाभार्थी नहीं होंगे ।

Selection Process:

प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के लिये चयन (i) आनलाइन लिखित परीक्षा (ii) स्‍थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर चयन किया जावेगा ।

Exam Pattern:

परीक्षा का नामप्रश्‍नों की संख्‍याअधिकतम अंकअवधि
सामान्‍य/वित्तिय जागरूकता252515 मिनट
सामान्‍य अंग्रेजी252515 मिनट
परिमाणत्‍मक अभिवृ्त्ति252515 मिनट
तर्क शक्ति क्षमता एवं कम्‍प्‍यूटर अभिवृत्ति252515 मिनट
कुल1001001 घंटा

Marking Method:

प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिये ¼ अंक काटा जाएगा अर्थात ऋणात्‍मक अंकन पद्धति लागू होगा । हर 4 गलत उत्तरों के लिये 1 अंक की कटौति किया जाएगा ।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *