SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2025– Steel Authority of India Limited (SAIL), Bokaro Steel Plant के द्वारा 07 रिक्त पदों में सीधी भर्ती के लिये Naukari Bajar Job Alert 2025 जारी किया गया है जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि के पहले आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2025 पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि के पूर्व SAIL Bokaro Steel Plant Vacancy 2025 पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। SAIL Recruitment 2025 के संबंध में अन्य जानकारी आप नीचे प्रारूप से प्राप्त सकते हैं।
SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2025 Overview
विभाग का नाम | SAIL (Steel Authority of India Ltd) |
कुल पद | 07 |
विज्ञापन संख्या | Advt. No.BSL/R-C/2025-01 |
वेतनमान | ₹ 90,000/- Per Month |
विभागीय वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
Latest Post:-
- एम.पी. पर्यवेक्षक भर्ती 2025, कुल 660 पद, अंतिम तिथि 23.01.2025
- राज्य कर्मचारी बीमा निगम में 10 पदोें में भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 14.01.2025
- लोक सेवा आयोग में 120 खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती, अंतिम तिथि 27.04.2024
- SAIL बोकारो स्टील प्लांट में कंसल्टेंट के पदों में भर्ती, वाल्क इन इंटरव्यू 16.01.25
- म.प्र. लोक सेवा आयोग 158 पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 17.01.2025
रिक्त पदों की जानकारी:-
SAIL (Steel Authority of India Ltd) के द्वारा जारी विज्ञापन SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2025 के रिक्त पदों की जानकारी नीचे दिया गया है यदि किसी भी प्रकार की रिक्त पदों से संबंंधित अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है-
कुल पदों की संख्या- 07 पद
पद का नाम | कुल पद |
General Duty Medical Officers (GDMO) | 07 |
शैक्षणिक योग्यता:-
SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2025 में विभापित पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्नानुसार शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक है, शैक्षणिक योग्यता ,एवं आवश्यक अर्हता की जानकारी इस प्रकार से है –
पद का नाम | योग्यता |
General Duty Medical Officers (GDMO) | Candidates Should Possess Pass in MBBS. |
निर्धारित आयु सीमा :-
SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2025 के द्वारा जारी उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों का आयु सीमा निम्नानुसार होनी चाहिए तथा आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है –
- न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा- 69 वर्ष
- आयु सीमा में छूट सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है l
वेतनमान / पे-स्केल:-
SAIL (Steel Athourity of India Ltd) के द्वारा जारी SAIL Bokaro Steel Plant Consultant Bharti 2025 विज्ञापन में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को विभाग के द्वारा उक्त उम्मीद्वारों को निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा –
पद का नाम | वेतनमान |
Consultant | ₹ 90,000/- |
आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क:-
SAIL Bokaro Steel Plant Recruitment 2025 में आवेेेदन करने के लिये आवेदकों को विभाग के द्वारा निर्धारित आवेदन/परीक्षा शुल्क के रूप में निम्नानुसार शुल्क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा-
वर्ग का नाम | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित | 00/- |
अपिव | 00/- |
एस.टी /एस.सी | 00/- |
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम:-
आवेदकों से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन विभाग के द्वारा निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए समय रहते निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सफलतापूर्वक भरें SAIL Bokaro Steel Plant Consultant Recruitment 2025 के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम इस प्रकार से हैं –
कार्यक्रम | तिथि |
वाल्क इन इंटरव्यू | 16.01.2025 |
आवेदन प्रक्रिया:-
आवेदक को SAIL Bokaro Steel Plant Consultant Recruitment 2025 में आवेदन Walk in Interview के माध्यम से आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें ।
महत्वपूर्ण लिंक:-
आवेदन करने वाले उम्मीद्वारों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने के पूर्व SAIL Bokaro Steel Plant Consultant Recruitment 2025 में जारी इस विज्ञापन का अवलोकन भलीभांति जांच ले उसके बाद अपने योग्यता के अनुसार अपना आवेदन करें, विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आनलाईन आवेदन फॉर्म का लिंक भी नीचे दिया है –
विभागीय विज्ञापन यहां से डाउनलोड करें
आवेदन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें
सूचना :- इस विज्ञापन को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंच सके और उनकी मदद हो सके l
नोट:- उपरोक्त विज्ञापन में जारी रिक्त पदों में आवेन करने से पहले आवेदकों यह सुनिश्चित कर लेना चाहीए कि वे विभाग के द्वारा निर्धारित योग्यता एवं अर्हता को पूरी करते हों उसके बाद ही आवेदन करें ।