NauKari BaJar

भारतीय रेल्‍वे में ग्रुप -डी के 32438 पदों में भर्ती : RRB Group D Recruitment 2025

Join WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

RRB Group D Recruitment 2024: भारतीय रेल्‍वे रिक्रटमेंट बोर्ड द्वारा 32438 रिक्‍त पदों में सीधी भर्ती के लिये Naukari Bajar Jobs News जारी किया गया है।

RRB Group D Recruitment 2025 पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि के पूर्व RRB Group D Vacancy 2025 पर आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।भारतीय रेल्‍वे में ग्रुप -डी के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप से प्राप्‍त सकते हैं।

RRB Group D Recruitment 2024 Overviews

विभाग का नामरेलवे भर्ती बोर्ड
रिक्रूटमेंट बोर्डIndian Railway
परीक्षा/Advt No.No-419587
वेतनमान₹ Level -1
विभागीय वेबसाईटClick Here

Latest Post:-

रिक्‍त पदों की जानकारी:-

RRB’s Group D के द्वारा जारी विज्ञापन RRB Group D Recruitment 2025 के रिक्‍त पदों की जानकारी नीेचे दिया गया है यदि किसी भी प्रकार की रिक्‍त पदों से संबंंधित जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है-

  • कुल पदों की संख्‍या- 32438 पद, लेेेवल-01 (ग्रुप-डी)

शैक्षणिक योग्‍यता:-

RRB Group D 32438 Vacancy 2025 में विभापित पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्‍नानुसार शैक्षणिक योग्‍यता का होना आवश्‍यक है, शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी इस प्रकार से है –

पदों के नामयोग्‍यता
RRB ग्रुप डी10th/ 12th/ ITI / Diploma

निर्धारित आयु सीमा:-

RRB Group D Recruitment 2025 के द्वारा जारी उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों का आयु सीमा निम्‍नानुसार होनी चाहिए तथा आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है –

  • न्‍यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 33 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

वेतनमान / पे-स्‍केल:-

जिला सुकमा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में RRB Group D Recruitment 2025 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा –

पद का नामवेतनमान/पे स्‍केल
RRB ग्रुप -डीLevel-01

आवेदन शुल्‍क / परीक्षा शुल्‍क:-

RRB Group D Recruitment 2025 में आवेेेदन करने के लिये विभाग के द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्‍क के रूप में निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा-

वर्ग का नामआवेदन शुल्‍क
अनारक्षित वर्ग₹ -500/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग₹ -500/-
अजजा/अजा वर्ग₹ -250/-

महत्‍वपूर्ण तिथियां एवं कार्यक्रम:-

कार्यक्रमदिनांक
आवेदन की प्रारंभिक तिथि23-01-2025
अंतिम तिथि22-02-2025

आवेदन प्रक्रिया:-

आवेदक को RRB Group D Recruitment 2025 में आवेदन Online माध्‍यम से आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा, आनलाईन आवेदन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है ।

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स

विभागीय विज्ञापनयहां क्लिक करें
आवेदन फॉर्मयहां क्लिक करें

Note: Applicants are requested to get detailed information of the advertisement before applying and apply only after that.

Share Post
Join WhatsApp Join Now
Telegramp Join Now
Instagram Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top