PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 । पं.रविशंकर विश्‍वविद्यालय रायपुर छत्‍तीसगढ़ में आयी बंफर भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PRSU Raipur Cg Vacancy 2023– पं. रविशंकर विश्‍वविद्यालय, रायपुर का शैक्षणिक पदों की नियमित नियुक्ति हेतु विज्ञापन क्रमांक 3916/स्‍था./सा.प्रशा./2023/ दिनांक 06.09.2023 के माध्‍यम से PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 का विज्ञापन जारी किया गया है जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन विभाग में जमा कर सकते हैं ।

आवेदकों से अनुरोध है कि जो भी PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 के पदों में आवेदन करना चाहते हों वे विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍यक कर लें उसके बाद ही आवेदन करेें । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 के विज्ञापन में नीचे दी गई जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान तथा मत्‍वपूर्ण तिथि आदि इसी पेज में नीचे दी गई है ।

PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 Short Overviews

विभाग का नामपं. रविशंकर विश्‍वविद्यालय, रायपुर छ0ग0
पदों के नामविभिन्‍न पद
कुल पदों की संख्‍या49 पद
विज्ञापन जारी होने की तिथि06.09.2023
आवेदन की तिथि 06.09.2023 से 11.10.2023 तक

PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 Full Vacancy Details

Cg Vacancy 2023 के PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 में रिक्‍त पदों में भती के लिये विज्ञापित पदों को निम्‍नानुसार वर्गीकृत किया गया है जो इस प्रकार से हैं –

Name of DepartmentProfessorAssociate ProfessorAssistant ProessorTotal post
Geography0101
Sociology010102
Ancient Indian History & Culture & Archeology0101
Computer Science01010204
Lit & Language020103
Economics0101
Physics & Astrophysics 0202
Philosophy & Yoga 01010103
Electronics & Photonics010304
Innoative Programme 010102
Bio – Science0101
Mathematics0101
MBA0101
Bio Technology0101
Pharmacy0202
Anthropoloy0101
Statistics010102
Library Information Science0101
Law0202
Regional Studies0101
Geology0101
Central for Basic Science0202
Hindi01030408
Total08221949

शैक्षणिक योग्‍यता –

PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 के CG Vacancy 2023 उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / संस्‍थान / विश्‍वविद्यालय से कम से कम निम्‍नानुसार होनी चाहीए –

Name of PostEducational Qualifications
Professor, Associate Professor and Assistant ProfessorThe Minimum educational Qualifications for the post of Professor, Associate Professor and Assistant Professor shall be as per the Ordinance -4, Regulation -134 of Pt. Ravishankar University Raipur and UGC Regulation 2018.

महत्‍वपूर्ण तिथि –

PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 के द्वारा इस विज्ञापन CG Vacancy 2023 में विभाग ने आवेदकों के सहूलियत के लिये कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों को भी जारी किया गया है जो इस प्रकार से है –

कार्यक्रम दिनांक / तिथियां
विज्ञापन जारी होने की तिथि06.09.2023
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि06.09.2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि11.10.2023

आयु सीमा –

CG Vacancy 2023  के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु निम्‍नानुसार होनी चाहीए –

  • आवेदन करने के लिये न्‍यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार की जावेगी
  • आयु सीमा में छूट संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।

आवेदन शुल्‍क –

CG Vacancy 2023 के अंतर्गत PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 विज्ञापन में निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना अनिवार्य है –

वर्ग का नामआवेदन शुल्‍क
सामान्‍य वर्ग 1000/-
अनुसूचित जाति500/-
अनुसूचित जनजाति500/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग500/-
आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाईन माध्‍यम से क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है ।

नोट- आवेदन शुल्‍क को बैंक ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से भुगतान पं. रविशंकर विश्‍वविद्यालय के पंजीयक के पत्‍ते Registrar, Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur 492010, Raipur के नाम से Demand Draft बनाकर आवदन शुल्‍क का भुगतान किया जा सकता है ।

वेतनमान / सैलरी –

PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 के द्वारा इस विज्ञापन CG Vacancy 2023 के उपरोक्‍त पदों में चयन होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जावेगा जो इस प्रकार से हैं –

पदों के नामवेतनमान
Professor 37400-67000/- (Level-14)
Associate Professor37400-67000/- (Level-13A)
Assistant Professor15600-39100 (Level-10)

आवेदन प्रक्रिया –

PRSU Raipur Cg Vacancy 2023 के द्वारा इस विज्ञापन CG Vacancy 2023 में 11.10.2023 तक Registrar, Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur 492010, Raipur में स्‍पीड पोस्‍ट / पंजीकृत डाक के माध्‍यम से किया जा सकेगा आवेदन का अन्‍य कोई भी माध्‍यम नहींं होगा । आवेदन फार्म का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है ।

आवश्‍यक दस्‍तावेज –

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।

आधार कार्डपासपोर्ट साइज फोटो
सक्रिय मोबाईल नं.5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
10/12 वीं की अंकसूचीअंक सूची (स्‍नातक/स्‍नातकोत्‍तर/ डिग्री /डिप्‍लोमा)
जाति प्रमाण पत्रनिवास प्रमाण पत्र

महत्‍वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन । आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाईट । नौकरी बाजार

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *