NTPC Executive Engineer Trainee Recruitment 2020 : राष्‍ट्रीय विद्युत ताप निगम में कार्यकारी अभियंता भर्ती 2020

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
पद का नाम : Executive Engineering Trainee (कार्यकारी इंजीनियरिंग प्रशिक्षु  )
विज्ञापन क्रमांक   04/19

संक्षिप्‍त विवरण

NTPC Executive Engineer Trainee Recruitment 2020 :  राष्‍ट्रीय ताप विद्युत निगम में कार्यकारी अभियंता प्रशिक्षु (NTPC Executive Engineer Trainee) के रिक्त पदों की भर्ती के लिये Cg Rojgar Samachar 2020 एवं Cgjobs सरकारी नौकरी अधिसूचना  में कार्यकारी अभियंता प्रशिक्षु   के 100 रिक्‍त पदों  के भर्ती के लिये  भर्ती परीक्षा अधिसूचना जारी किया है । इन पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक आवेदक विभाग के द्वारा जारी इस अधिसूचना को www.cgrojgar.in के पेज में नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।

 

 

Zila Panchayat Jashpur SBM Recruitment 2020

जिला पंचायत, जशपुर छत्तीसगढ़

www.CgRojgar.in

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम
  •  आवेदन की आरम्भिक तिथि – 16/06/2020
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 06/07/2020
  •  शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि – Nill
  • परीक्षा की तिथि –Nill
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – August 2020
आवेदन शुल्‍क
  • सामान्‍य वर्ग – 00
  • अ.जा./अ.ज.जा- 00
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 00
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ऑफलाइन शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • Any Other Information Such Bonds Etc Check official Notification.

शैक्षणिक योग्‍यता

  • Executive Engineer Trainee के विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिये इंजीनियरिंग डिग्री एवं गेट स्‍कोर कॉर्ड पास होना अनिवार्य है ।
  • अन्‍य अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

आयु सीमा

  • न्‍यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 30 वर्ष
  • इन पदों में आवेदन करने के लिये आरक्षण से संबंधित जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकलन करें लिंक नीचे दिया गया है ।
वेतनमान एवं भत्‍ते

NTPC Executive Engineer Trainee Recruitment 2020 राष्‍ट्रीय ताप विद्युत निगम के द्वारा जारी इस पदों में चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह 50,000/- से 1,60,000/- रू. प्रदान किया जाएगा ।

विज्ञापित पदों के नाम एवं पदों की संख्‍या

पद का नाम

 संख्‍या

कार्यकारी इंजीनियर प्रशिक्षु (Executive Engineer Trainee)

100 पद

आवेदन प्रक्रिया

विज्ञापित पदों में आवेदन केवल आनलाईन माध्‍यम से अंतिम तिथि के पूर्व स्‍वीकार किये जाएंगे, आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीद्वार नीचे दिये Apply लिंक के माध्‍यम से आसानी से आनलाईन आवेदन फॉर्म प्राप्‍त कर सकते हैं ।

चयन प्रक्रिया

NTPC Executive Engineer Trainee Recruitment 2020 के विज्ञापित पदों में चयन के लिये लिखित परीक्षा तथा अन्‍य जो भी लागू हो के आधार पर चयन किया जाएगा ।

 

महत्‍वपूर्ण लिंक

आवेदन फार्म यहां क्लिक करें
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड यहां क्लिक करें
विभागीय वेबसाईट यहां क्लिक करें

 

टीप –

आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने से पूर्व सभी जानकारियों का भलीभांति जांच कर लें एवं सभी जानकारियों को विभागीय विज्ञापन से मिलान कर लें उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें तथा अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार पाने में मदद मिल सके ।

 

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *