NauKari BaJar

NIACL AO Recruitment Notification 2023 I Salary, Eligibility-न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंश कम्‍पनी लिमि. में 450 पदों में भर्ती @newindia.co.in

Join WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

NIACL AO Recruitment Notification 2023– न्‍यू इंडिया इन्‍योरेंश कम्‍पनी लिमिटेड ने हाल ही में 27/07/2023 को कम्‍पनी में रिक्‍त 450 पदों में भर्ती के लिये अधिसूचना जारी किया है । NIACL AO Recruitment Notification 2023 के अंतर्गत न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंश कम्‍पनी ने Risk Engineer, Automobile Engineers, Legal, Accounts, Health, IT Officers, Generalists के कुल 450 पदों में भर्ती किया जाना है जिसके लिये कम्‍पनी ने NIACL AO Recruitment Notification 2023 जारी किया है ।

इस विज्ञापन NIACL AO Recruitment Notification 2023 के तहत 27/07/2023 को जारी किया गया है जिसमें 01/08/2023 से 21/08/2023 तक आनलाईन आवेदन किया जा सकेगा । NIACL AO Recruitment 2023 के अंतर्गत जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आवेदन की प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क संबंधी सभी जानाकरी इसी पेज में नीचे दिया गया है ।

आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद ही आवेदन करें विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है । आवेदन करने के पूर्व यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने संंबंधी सभी योग्‍यता मौजूद हों ।

NIACL AO Recruitment Notification 2023 Brief Information

विभाग का नाम न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंश कम्‍पनी लिमिटेड
पदों की संख्‍या 450 पद
पदों के नाम Risk Engineer, Automobile Engineers, Legal, Accounts, Health, IT Officers, Generalists
विज्ञापन जारी होने की तिथि 27/07/2023
विज्ञापन क्रमांक REF NO: CORP.HRM/AO/2023
भर्ती का प्रकार सीधी भर्ती
आवेदन की तिथि 01/08/2023 से 21 /08/2023 तक
Join WhatsApp Group Join Telegram Channel
विभागीय वेबसाईट https://niacl.co.in/
इन्‍हें भी देखें –

NIACL AO Recruitment Notification 2023 Details

पदों के नाम SCSTOBCEWSURTotal
Risk Engineers050310031536
Automobile Engineers140726103996
Legal Officers100519072970
Accounts Officers050208031230
Health Officers110520083175
IT Speciallists040206020923
Generalists1809321249120
Total673312145184450

Educational Qualification For NIACL AO Recruitment 2023

Risk Engineers-

इस पद में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी विषय के साथ इंजीनियरिंग डिग्री (स्‍नताक/स्‍नातकोत्‍तर) कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण होना आवश्‍यक है एवं अजा/अजजा/ दिव्‍यांग के लिये 55 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।

Automobile Engineers –

उक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से B.E / B.Tech. / M.E. / M.Tech. में Automobile Engineers की डिग्री उतीर्ण होना आवश्‍यक है । (सामान्‍य व अपिव वर्ग को 60 प्रतिशत अंक एवं अजा/अजजा/दिव्‍यांग वर्ग के आवेदकों को 55 प्रतिशत अंको के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्‍यक है )

Legal Officers –

विधि विषय के साथ स्‍नातक / स्‍नातकोत्‍तर डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण (अजा/अजजा/दिव्‍यांग वर्ग के आवेदक को 55 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण डिग्री)

Accounts Officers –

किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से MBBS / MD/ M.S. or Medical Degree अथवा B.D.S. / M.D.S. अथवा BAMS / BHMS (Graduation / Post Graduation) की डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण । (अजा/अजजा/दिव्‍यांग के लिये 55 प्रतिशत अंक )

IT Speciallist –

Computer Science में B.E. / B.Tech. / M.E. / M.Tech. की डिग्री उतीर्ण अथवा M.C.A की डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ । (अजा/अजजा/दिव्‍यांगों के लिये 55 प्रतिशत अंक)

Pay Scale / Salary NIACL AO Recruitment 2023

प्रशासनिक अधिकारी के पदों में चयनित होने के लिेय आवेदकों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रतिमाह प्रदान किया जावेगा –

पदों के नाम वेतनमान प्रतिमाह
सभी पदों के लिये वेतन Basic pay of Rs. 50,925/- in the scale of Rs.50925-2500(14)-85925-2710(4)-96765.

Age Limit For NIACL AO Recruitment 2023

  • आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदन की अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष
  • आवेदकों से अनुरोध है कि शासन के द्वारा आयु सीमा में दी जाने वाली छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें, विज्ञापन का Pdf लिंक नीचे दिया गया है ।

Application / Exam Fee in NIACL AO Recruitment 2023

NIACL AO Recruitment 2023 में आवेदन करने हेतु आवेदकों को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान करना होगा जो निम्‍नानुसार है –

वर्ग का नाम आवेदन शुल्‍क
अजा/अजजा 100/-
सभी वर्ग (अजा/अजजा को छोड़कर)850/-
आवेदन शुल्‍क का भुगतान आवेदक नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या जो भी उपलब्‍ध हो के द्वारा किया जा सकेगा ।

How to Apply in NIACL AO Recruitment 2023

NIACL AO Recruitment 2023 के विज्ञापित पदों में 01/08/2023 से 21/08/2023 तक NIACL के अधिकारिक वेबसाईट https://www.newindia.co.in/ में जाकर आनलाइन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है । आवेदन का अन्‍य कोई माध्‍यम उपलब्‍ध नहीं है न ही अन्‍य माध्‍यम स्‍वीकार किया जायेगा ।

आवेश्‍यक दस्‍तावेज

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।

  • आधार कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

महत्‍वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन PDF I आवेदन फार्म


विभागीय वेबसाईट लिंक नौकरी बाजार

FAQs For NIACL AO Recruitment 2023

  1. What is NIACL AO Recruitment?

    Ans- NIACL AO (New India Assurance Company Limited Administrative Officer) Recruitment is a competitive examination conducted by The New India Assurance Company Limited for the recruitment of Administrative Officers in various posts.

  2. What are the eligibility criteria for NIACL AO Recruitment?

    Ans- To apply for the posts of NIACL AO Recruitment 2023, it is mandatory for the applicants to have an engineering degree, for all the information see the departmental advertisement.

  3. How to Apply For NIACL AO Recruitment 2023?

    In the advertisement of NIACL AO Recruitment 2023, the online application can be made from the official website of NIACL. For more information, visit the departmental advertisement.

  4. What is the Last Date to Apply Application For NIACL AO Recruitment 2023?

    In this advertisement issued by NIACL, applications can be made from 1 August 2023 to 21 August 2023.

  5. How much is the salary in the NIACL AO post?

    Basic pay of Rs. 50,925/- in the scale of Rs.50925-2500(14)-85925-2710(4)-96765.

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top