Mungeli Recruitment 2023 I जिला मुंगेली पशुपालन विभाग भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Mungeli Recruitment 2023 – कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्‍सा सेवायें जिला मुंगेली छ0ग0 ने विभाग में रिक्‍त पदों में भर्ती के लिये 18/07/2023 को विभागीय विज्ञापन जारी किया है । Mungeli Recruitment 2023 में जारी इस विज्ञापन में सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी के रिक्‍त 08 पदों में भर्ती किया जायेगा ।

इस विज्ञापन Mungeli Recruitment 2023 के तहत 18/07/2023 को जारी किया गया है जिसमें 18/07/2023 से 18/08/2023 तक पंजीकृत डाक अथवा स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से आवेदन किया जा सकेगा । Mungeli Recruitment 2023 के अंतर्गत जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आवेदन की प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क संबंधी सभी जानाकरी इसी पेज में नीचे दिया गया है ।

आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद ही आवेदन करें विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है । आवेदन करने के पूर्व यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने संंबंधी सभी योग्‍यता मौजूद हों ।

Mungeli Recruitment 2023 Brief Information

विभाग का नाम कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्‍सा सेवायें जिला मुंगेली छ0ग0
पदों के नाम सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिका
कुल पदों की संख्‍या 08 पद
विज्ञापन जारी होने की तिथि 18/07/2023
आवेदन करने की तिथि 18/07/2023 से 18/08/2023 तक
आवेदन का माध्‍यम आफलाईन (स्‍पीड पोस्‍ट / पंजीकृत डाक)
विभागीय वेबसाईट https://mungeli.gov.in/
Join WhatsApp GroupJoin Telegram Channel
इन्‍हें भी देखें –

Mungeli Recruitment 2023 Vacancy Details

Mungeli Bharti 2023 में विज्ञापित पदों को विभाग ने वर्गवार वर्गीकृत किया है जो निम्‍नानुसार है बता दें कि पदों की संख्‍या परिवर्तनीय है अर्थात् विभाग के पास ये अधिकार है कि किसी भी समय पदों की संख्‍या को बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।

पदों के नाम रिक्‍त पदों की संख्‍या अनारक्षित अपिवअजजाअजा
सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी 08 050102

Educational Qualification For Mungeli Recruitment Bharti 2023

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्‍नानुसार शैक्षणिक योग्‍यता / तकनीकी योग्‍यता होनी चाहीए –

  • आवेदक को आवेदन करने के लिये किसी भी विश्‍वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंको के साथ Animal Husbandry डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम उतीर्ण होना आवश्‍यक है।
  • सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी के पदों में आवेदन करने के लिये विभाग के द्वारा जारी मापदंडों को पूरा करना आवश्‍यक है ।

Pay Scale / Salary For Mungeli Recruitment 2023

सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी के पदों में चयनित होने के लिेय आवेदकों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रतिमाह प्रदान किया जावेगा –

पदों के नाम वेतनमान / पे स्‍केल
सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी 18420/- प्रतिमाह एकमुश्‍त वेतनमान

Age Limit For Mungeli Recruitment 2023

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु का निर्धारण निम्‍नानुसार किया गया है –

  • आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदन की अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
  • आवेदकों से अनुरोध है कि शासन के द्वारा आयु सीमा में दी जाने वाली छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें, विज्ञापन का Pdf लिंक नीचे दिया गया है ।

Application / Exam Fee in Mungeli Recruitment 2023

Mungeli Recruitment 2023  में आवेदन करने हेतु आवेदकों को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान करना होगा जो निम्‍नानुसार है –

वर्ग का नाम आवेदन शुल्‍क
अनारक्षित /-
अजा/-
अजजा/-
अपिव/-
आवेदन शुल्‍क का भुगतान आवेदक नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या जो भी उपलब्‍ध हो के द्वारा किया जा सकेगा ।

How to Apply in Mungeli Recruitment 2023

Mungeli Recruitment 2023 के विज्ञापित पदों में 18/08/2023 से पहले कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्‍स सेवायें जिला मुंगेली छ0ग0 के पते पर निर्धारित प्रारूप में भरकर स्‍पीड पोस्‍ट / पंजीकृत डाक के माध्‍यम से आवेदन किया जा सकेगा । बता दें कि आवेदन का अन्‍य कोई भी माध्‍यम स्‍वीकार नहीं किया जायेगा ।

आवेश्‍यक दस्‍तावेज


आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।

  • आधार कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
  • 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

महत्‍वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन Pdf I आवेदन फार्म

विभागीय वेबसाईटनौकरी बाजार

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top