JSSB Narayanpur Bharti 2021– छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला नारायणपुर में स्थानीय निवासियों से जिले में रिक्त फार्मासिस्ट ग्रेड -2 एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष/महिला, ड्रेसर ग्रेड -1, ओपीडी अटेंडेंट, आया, डार्क रूम असिस्टेंट, चौकीदार,वार्ड बॉय, धोबी के रिक्त पदों में भर्ती के लिये ‘ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड’ ने नारायणपुर जिले के पात्र एवं योग्य स्थानीय निवासियों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जो उम्मीद्वार इन पदों के लिये आवश्यक अर्हता रखते हाें वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन आनलाइन माध्यम से कर सकते हैं ।
विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
Cg Latest Jobs 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
JSSB Narayanpur Bharti 2021
विभाग का नाम | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर |
पदों के नाम | फार्मासिस्ट ग्रेड 2 एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष/ महिला ,ड्रेसर ग्रेड 1, ओपीडी अटेंडेंट, आया , धोबी, चौकीदार ,वार्ड बॉय, डार्क रूम असिस्टेंट |
कुल पदों की संख्या | फार्मासिस्ट ग्रेड 2-06,ग्रामीण स्वास्थ्य योजना पुरुष-08 महिला-06, ड्रेसर ग्रेड1-05, डार्क रूम असिस्टेंट-01, भृत्य-01, वार्ड बॉय-05, वार्ड आया-14, ओपीडी अटेंडेंट-02, धोबी-01, चौकीदार-02 |
आवेदन की तारीख | 25/10/2021 से 15/11/2021 तक |
परीक्षा आयोजित होने की तारीख | 19/12/2021 |
प्रकाशन | 29/10/2021 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
- आवेदन की तिथि-25/10/2021 से 15/11/2021 तक
- प्रकाशन की तिथि -29-10-2021
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि -25 -10-2021
- आवेदन की अंतिम तिथि -15-11-2021
- परीक्षा की तिथि-19 दिसम्बर 2021 (रविवार)
फार्मेसिस्ट ग्रेड 2-फार्मासिस्ट पद में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास कक्षा 12 वीं पास एवं फार्मेसी कौंसिल से पंजीकृत औषधी निर्माण में डिप्लोमा के साथ छत्तीसगढ़ फार्मेसी कौंसिल में जीवित पंजीयन का होना आवश्यक है ।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष/ महिला-जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 10+2 की कक्षा उतीर्ण होना चाहिए एवं प्रशिक्षण केंद्र से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता का प्रशिक्षण में 01 वर्षीय डिप्लोमा अथवा समकक्ष प्रशिक्षण जिसे राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हो उतीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक के पास छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है । एवं महिला स्वास्थ्य संयोजक के लिए महिला स्वाथ्य कार्यकर्ता का माह 18 /24 माह का प्रशिक्षण उतीर्ण होना चाहिए ।
ड्रेस ग्रेड01–विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 10+2 उतीर्ण होना चाहिए एवं अर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उतीर्ण होना चाहिए तथा आवेदक के पास छ.ग. पैरामेडिकल में ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।
डार्क रूम असिस्टेंट-किसी भी मान्यता प्राप्त मंडल से 10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
ओपीडी अटेंडेंट–JSSB Narayanpur Paramedical Bharti 2021 ओपीडी अटेंडेंट के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से कक्षा 05 वीं परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।
आया– JSSB Narayanpur Paramedical Bharti 2021 के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से कक्षा 05 वीं परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।
वार्ड बॉय– किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था बोर्ड से कक्षा पांचवी और परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है
भृत्य- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से कक्षा 05 वीं परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।
धोबी- किसी भी संस्था या बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
चौकीदार- किसी भी संस्थान या बोर्ड कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
पद का नाम | अनारक्षित | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | अन्य पिछड़ा वर्ग | दिव्यांग | कुल योग |
फार्मासिस्ट ग्रेड 2 | – | – | 06 | – | 06 | |
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष | – | – | 05 | 1 | 2 | 08 |
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला | – | – | 02 | 04 | – | 06 |
डार्क रूम असिस्टेंट | – | – | 1 | – | – | 01 |
ड्रेसर ग्रेड 01 | – | – | 05 | – | – | 05 |
भृत्य | – | – | 01 | – | – | 01 |
आया | 02 | – | 10 | – | 02 | 14 |
वार्ड बॉय | – | – | 05 | – | – | 05 |
ओपीडी अटेंडेंट | – | – | 02 | – | – | 02 |
धोबी | – | – | 01 | – | – | 01 |
चौकीदार | – | – | 01 | – | 01 | 02 |
सामान्य प्रसाशन विभाग के अंतर्गत JSSB Narayanpur Bharti 2021 के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को परीक्षा शुल्क एवं आवदेन शुल्क का निर्धारण निम्नानुसार है –
- सामान्य वर्ग -350/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग -250/-
- अनुसूचित जनजाति -200/-
- अनुसूचित जाति -200/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम से जैसे कि क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
JSSB Narayanpur Bharti 2021 के पदों में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों को निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा –
- फार्मासिस्ट ग्रेड 02 –वेतनामान 25300 -80500 ग्रेड, वेतन लेवल -06 प्रतिमाह एवं भत्ते ।
- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकसंयोजक पुरूष/महिला– वेतनमान 22400-71200 ग्रेड, वेतन लेवल -05 प्रतिमाह एवं भत्ते ।
- ड्रेसर ग्रेड 01- वेतनमान 19500-62000 ग्रेड, वेतन लेवल -04 प्रतिमाह एवं भत्ते ।
- डार्क रूम असिस्टेंट वेतनमान 19500-62000 ग्रेड वेतन लेवल 4 प्रतिमाह एवं भत्ते
- ओपीडी अटेंडेंट- वेतनमान 15600-49400 ग्रेड, वेतन लेवल -01 प्रतिमाह एवं भत्ते ।
- आया- वेतनमान 15600-49400 ग्रेड, वेतन लेवल -01 प्रतिमाह एवं भत्ते ।
- वार्ड बॉय- वेतनमान 15600-49400 ग्रेड, वेतन लेवल -01 प्रतिमाह एवं भत्ते ।
- धोबी-वेतनमान15600-49400 ग्रेड ,वेतन लेवल-01 प्रतिमाह एवं भत्ते।
- चौकीदार- वेतनमान 15600-49400 ग्रेड, वेतन लेवल 0 1 प्रतिमाह एवं भत्ते।
उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु सीमा 01-01-2021 की स्थिति में न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहीए। शासन के द्वारा दी जाने वाली छूट की पात्रता होंगे, अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा विज्ञापन का अवलोकन करें । लिंक नीचे दिया गया है ।
उपरोक्त विज्ञापन में आवेदक www.jssbbastar.cgstate.gov.in में विजिट करके आनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन के बारे में विचार नहीं किया जाएगा । आनलाइन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है ।
- कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची
- कक्षा 05 वीं की अंकसूची (संबंधित पद हेतु )
- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र ।
- स्थायी जाति प्रमाण पत्र।
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / पैन कार्ड /ड्राईविंग लाइसेंस इत्यादि)
- पंजीयन की छायाप्रति ।
आवेदन फार्म । डाउनलोड विज्ञापन
विभागीय वेबसाईट । अन्य नौकरियां
नोट –
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।
(Applicants are requested to check all the information thoroughly before applying and match all the information with the departmental advertisement, only then apply according to your ability and share with your friends. So that others can also get better employment. For information about Chhattisgarh Naukari Alert, visit Naukaribajar site daily.)
- IDBI Bank Jr. Assistant Recruitment 2023 – IDBI Bank Jr. Asst. & Executive 2100 Vacancies
- SBI CBO Recruitment 2023 Apply Online for 5280 Vacancis State Bank of India CBO Online Form
- CGPSC Recruitment 2024 – CGPSC Online Apply for 242 Vacancies @cg.psc.gov.in
- NIT Patna Recruitment 2023- Appy for 47 Post Technician, Technical Assistant & other posts
- Bihar Junior Resident Vacancy 2023 – IGIMS Bihar Jr. Residents For 131 Vacancies @igims.org
- SHS BIhar Specialist Doctor Recruitment 2023- Apply For 389 Vacancies
- APSC JE Recruitment 2023-264 Vacancy Notification Out: Eligibility, Salary, Exam Dates
- JMC Lab Technician Recruitment 2023 Notification Out For Various 101 Vacancies
- OFDC Recruitment 2023 Notification out For 355 Vacancies, Eligibility, Salary
Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.