IDBI Recruitment Form 2021- IDBI Bank के द्वारा विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ती के लिये योग्य उम्मीदवारों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है । इस विज्ञापन के अंतर्गत विभाग में कुल 920 पदों में भर्ती किया जाना है । आवेदकों से निवेदन है कि IDBI Recruitment Form 2021 में अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन करें ।
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे
Get Cg Govt. Jobs 2021 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र, नौकरियों / वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें।
Recruitment Board/Institution–IDBI Industrial Development Bank of India
Name of Post– Executive On Contract
No of Post–920
Post update– 04/08/2021
Apply dates– 04/08/2021-18/08/2021
Application mode– ONLINE
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-
1.पोस्ट अपडेट- 04-08-2021
2.आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 04-08-2021
3.आवेदन की अंतिम तिथि – 18-08-2021
4.त्रुटि सुधार- 08-06-2021 से 18-08-2021
5.शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि -18-08-2021
6.प्रारंभिक परीक्षा तिथि- 05 September 2021
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-
IDBI Bank Recruitment Form 2021 के इस विज्ञापन में आवेदन करने हेतु आवेदक के पास निम्न अर्हता एवं शैक्षणिक योग्यता होनी चाहीए –
Executive on contract –
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के साथ 55%स्नातक परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।(50%ST/SC/PWD)
आयु सीमा (Age Limit)–
IDBI Bank Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु सीमा निम्नानुसार होनी चाहिए –
- आवेदक की आयु 20 से 25वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आयुसीम की गणना 01/07/2021 के अनुसार की जाएगी ।
- समय-समयपर दी जाने वाली शासन द्वारा छूट के बारेंमें जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
वेतनमान (Salary/Pay Scale –
चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमाह नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें । विज्ञापन का डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है –
आवेदन शुल्क (Application Fee)–
- एसटी/एससी – 200/-
- ओबीसी– 1000/-
- अनारक्षित–1000/-
- आवेदनशूल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
- आवेदनशुल्क से संबंधित सटीक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) –
IDBI Bank Recruitment Form 2021 में जारी विज्ञापन के पदों लिखित परीक्षा, आनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार के आधार पर ही आवेदको का चयन किया जाएगा ।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)-
उपरोक्त पदों में आनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है । अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । अत: आवेदकों से निवेदन है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व आनलाइन आवेदन सबमिट करें ।
Important Links
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म
विभागीय वेबसइट
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।(Applicants are requested to check all the information thoroughly before applying and match all the information with the departmental advertisement, only then apply according to your ability and share with your friends. So that others can also get better employment. For information about Chhattisgarh Naukari Alert, visit Naukaribajar site daily.)
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।(Note: Every day about all types of jobs released by state government and central government and private companies are published. You are most requested to visit the website daily. And search only by writing www.Naukaribajar.in in Google Search. And beware of fake news.