Housing Board Rajasthan Recruitment 2023 I राजस्‍थान हाउसिंग बोर्ड ने निकाली 258 पदों में सीधी भर्ती

Housing Board Rajasthan Recruitment 2023– राजस्‍थान हाउसिंग बोेेर्ड (Rajasthan Housing Board Recruitment 2023) ने बोर्ड में रिक्‍त पदों के लिये योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीद्वारों से Housing Board Rajasthan Recruitment 2023 के अंतर्गत आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के लिये निर्धारित योग्‍यता को पूरा करता हो और आवेदन करने के इच्‍छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

बता दें कि Hosing Board Rajasthan के Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 में कुल 258 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है । जिसमें आवेदक 19 जुलाई 2023 से 18 अगस्‍त 2023 के मध्‍य आनलाईन माध्‍यम से Housing Board Rajasthan में कर सकते हैं आवेदन करने संबंधी सभी जानकरी Housing Board Rajasthan Vacancy 2023 के इसी पोस्‍ट में नीचे दी जा रही है, आवेदक आवेदन करने से पहले Housing Board Rajasthan के द्वारा जारी विभागी य विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें उसके बाद ही अपने योग्‍यता के अनुसार पदों में आवेदन करें ।

Housing Board Rajasthan Recruitment 2023 Brief Information

Housing Board Rajasthan के द्वारा जारी किया गया Housing Board Rajasthan Vacancy 2023 में आवेदक केवल आनलाईन आवेदन ही कर सकते हैं आवेदन का अन्‍य कोई माध्‍यम उपलब्‍ध नहीं है । इस विज्ञापन के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर), डाटा एंट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक), परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल- डिग्री, परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल- डिप्लोमा, परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) विद्युत डिग्री, वरिष्ठ प्रारूपकार, कनिष्ठ प्रारूपकार, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी), कनिष्ठ लेखाकार और कनिष्ठ सहायक के रिक्‍त 258 पदों में भर्ती की जानी है जिसके लिये Housing Board Rajasthan Vacancy 2023 जारी किया गया है ।

विज्ञापन के सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्‍क, वेतनमान के अलावा अन्‍य सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी के लिये इस लेख को पूरा पढ़ें ।

Housing Board Rajasthan Recruitment 2023 Overview

विभाग का नाम राजस्‍थान हाउसिंग बोर्ड
पदों के नाम विभिन्‍न पद
कुल पदो की संख्‍या 258 पद
आवेदन की प्रारंभिक तिथि19/07/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 18/08/2023
विभागीय वेबसाईट व्‍हाट्स्‍एप ग्रुप से जुडें

इन्‍हें भी देखें –

Housing Board Rajasthan Vacancy Details

Housing Board Rajasthan के द्वारा इस विज्ञापन में विज्ञापित पदां की जानकारी निम्‍नानुसा हैं आवेदन करने के पूर्व यदि कोई शंका हो तो विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकतरा है विज्ञापन का लिंक नीचे दी गई है ।

क्रमांक पदों के नाम कुल पद
01विधि सहायक 09
02कनिष्ठ सहायक50
03कनिष्ठ लेखाकार50
04कनिष्ठ प्रारूपकार10
05वरिष्ठ प्रारूपकार04
06परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) विद्युत डिग्री11
07परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल- डिप्लोमा60
08परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल- डिग्री40
09डाटा एंट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक)18
10कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर)06
कुल पद 258

Qualifications for Rajasthan Housing Board Recruitment 2023

Housing Board Rajasthan के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से 10वीं / 12 वीं / कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा / इंजीनियरिंग डिग्री एवं अन्‍य समकक्ष योग्‍यता को होना आवश्‍यक है । शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी अधिक एवं सटीक जानाकरी के लिये आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं।

Age Limit For Housing Board Rajasthan Recruitment 2023

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01/01/2024 की स्थिति में निम्‍नानुसा होनी चाहीए –

  • आवेदक की न्‍यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
  • आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर किया जावेगा ।

Important Dates for Housing Board Rajasthan Vacancy 2023

इस विज्ञापन के साथ विभाग ने कुछ महत्‍वपूर्ण तिथियों को भी जारी किया है जो कि इस प्रकार से हैं बता दें कि विभाग के द्वारा तिथियों में फेरबदल भी किया जा सकेगा ।

  • आवेदन करने की प्रांरभिक तिथि – 19/07/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 18/08/2023
  • शुल्‍क भुगतान करने की अंतिम तिथि – 18/08/2023
  • परीक्षा तिथि – जल्‍द अपडेट की जावेगी ।

Application Fee for Housing Board Rajasthan Recruitment 2023

हाउसिंग बोर्ड राजस्‍थान भर्ती 2023 के विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवदकों को परीक्षा शुल्‍क / आवेदन शुल्‍क के रूप में निम्‍नानुसार शुल्‍क लिये जायेंगे ।

वर्ग का नाम आवेदन शुल्‍क
सामान्‍य वर्ग 975/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग 875/-
ईडब्‍ल्‍यूएस / एमबीसी875/-
अ.जा. / अ.ज.जा 775/-
आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाईन माध्‍यम नेट बैकिंग / डेबटि कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई जो भी उपलब्‍ध हो के द्वारा की जा सकेगी ।

Selection Process in Housing Board Rajasthan Vacancy

हाउसिंग बोर्ड राजस्‍थान के द्वारा जारी इस विज्ञापन के रिक्‍त पदों में भर्ती होने या चयनित होने के लिये आवेदकों को निम्‍न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा –

  • लिखित परीक्षा
  • दस्‍तावेजों का सत्‍यापन
  • चिकित्‍सकीय परीक्षा
  • इंटरव्‍यू / प्रावीण्‍य सूची

Application / Online Apply Process

इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदकों को सबसे पहले Housing Board Rajasthan के अधिकारिक वेबसाईट में अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपको आपका रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर प्राप्‍त जिसकी सहायता से लागइन करके वांछित पदों में आवेदन कर सकते हैं ।

Important Links For Housing Board Rajasthan Bharti 2023

आवेदन फार्म विभागीय विज्ञापन
विभागीय वेबसाईट टेलीग्राम चैनल

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top