Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती 2021, कुल 7298 पदों में भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2021HSSC Haryana Staff Selection Commission ने पुलिस आरक्षकों की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है, जो भी उम्‍मीद्वारा पुलिस बनने की इच्‍छा रखते हैं या Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2021 में आवेदन करने के इच्‍छुक हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

 CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

विभाग का नाम हरियाणा पुलिस विभाग
पदों के नाम आरक्षक (पुरूष एवं महिला)
कुल पद 7298 पद
आवेदन करने की तिथि 11-01-2021 से 10-02-2021
आवेदन का माध्‍यम आनलाइन

Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2021

Educational Qualification:

पद नाम कुल पद शैक्षणिक योग्‍यता
आरक्षक (पुरूष) 5500 किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान /बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास होना आवश्‍यक है । एवं हिंदी एवं संस्‍कृत विषय होना आवश्‍यक है
आरक्षक (महिला) 1100 किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान /बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास होना आवश्‍यक है । एवं हिंदी एवं संस्‍कृत विषय होना आवश्‍यक है
आरक्षक महिला HAP Durga-I 698 किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान /बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास होना आवश्‍यक है । एवं हिंदी एवं संस्‍कृत विषय होना आवश्‍यक है

Category Wise Vacancy Detail- Total Post – 7298

पद नाम GEN SC BCA BCB EWS ESM Gen ESM SC ESM BCA ESM BCB Total
आरक्षक (पुरूष) 1980 990 770 440 550 385 110 110 165 5500
आरक्षक (महिला) 396 198 154 88 110 77 22 22 33 1100
आरक्षक महिला HAP Durga-I 252 125 97 56 70 49 14 14 21 698

Physical Eligibility:

Category Height Chest Running
Male 170 cms 83-87 cms 2.5 KM in 12 Minute
Reserve Category Male 168 cms 81-85 cms 2.5 KM in 12 Minute
Female 158 cms Nil 1 KM in 6 Minute
Reserve Category Female 156 cms Nill 1 KM in 6 Minute

Important Dates:

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 11-01-2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10/02/2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि: 10/02/2021
  • परीक्षा तिथि: जल्‍द अपडेट की जाएगी

Salary /Pay Scale:

 Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2021 में चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमाह निम्‍नानुसार वेतन प्रदान किया जावेगा, अन्‍य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय विज्ञान का अवलोकन करें विज्ञापन की डाउलोड लिंक नीचे दी गई है ।

पद नाम वेतनमान
आरक्षक (पुरूष) Rs.21700-69100 – Level-3, Cell-I.
आरक्षक (महिला) Rs.21700-69100 – Level-3, Cell-I.
आरक्षक महिला HAP Durga-I Rs.21700-69100 – Level-3, Cell-I.

Latest Post

Application Fee:

  • General (सामान्‍य): 100/-
  • General (महिला): 50/-
  • OBC (अ.पि.व.) 20/-
  • ST/SC/Female (अ.ज.जा./अ.जा./महिला) 25/-.
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन माध्‍यम जैसे कि नेटबैंकिंग /डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से किया जा सकता है ।

Age Limit:

Haryana HSSC Police Constable Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु निम्‍नानुसार निर्धारित की गई है –

  • न्‍युनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

 

How to Apply:

उपरोक्‍त विज्ञापन में Online माध्‍यम से ही आवेदन किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा, आवेदन करने के लिये डायरेक्‍ट लिंक नीचे दी गई है । जहां से आसानी से आनलाइन आवेदन फार्म को एक्‍सेस किया जा सकता है ।

Important Links

Apply Online Registration I Apply
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *