Govt Medical Collage Jagdalpur Emergency Technician Course 2021: स्‍व. बलीराम कश्‍यप मेडिकल कॉलेज एक वर्षीय टेक्निशियन कोर्स हेतु आवेदन

Govt Medical Collage Jagdalpur Emergency Technician Course 2021- GMC Jagdalpur Medical Collage Dimprapal में एक वर्षीय आपातकालिन टेक्निशियन कोर्स में सम्मिलित होने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है । इसके अनुसार स्‍व. बलीराम कश्‍यप स्‍मृति शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय, डिपरापाल जगदलपुर के अंतर्गत एक वर्षीय इमरजेंसी टेक्निशियन केयर पाठ़यक्रम प्रारंभ करने हेतु बस्‍तर संभाग अंतर्गत इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों से आनलाइन आवेदन फॉर्म ईमेल के माध्‍यम से आमंत्रित किया गया है ।

स्‍व. बलीराम कश्‍यप स्‍मृति शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यायल, डिमरापाल जगदलपुर

Govt Medical Collage Jagdalpur Emergency Technician Course 2021

Available Seat Info-05 Seat

कुल उपलब्‍ध सीट -05

Important Dates-

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 20 मई 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि-31 मई 2021
  • प्रावीण्‍य सूची जारी करने की तिथि-05 जून 2021
  • प्रवेश प्रक्रिया -10 जून से 13 जून 2021
  • पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की तिथि-15 जून 2021

Application Fee-

उपरोक्‍त कोर्स में प्रवेश के लिये आवेदन हेतु निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क निर्धारित है-

  • अनारक्षित /अ.पि.व.-500/-
  • अनु.ज.जा./अनु.जा.-300/-
  • आवेदन शुल्‍क डी.डी. के माध्‍यम से Dean, L.S.B.K.M. Govt Medical Collage, Dimrapal Jagdalapur के नाम बनाना आवश्‍यक है, अन्‍यथा आवेदन अपूर्ण माना जावेगा ।
  • ईमेल के पश्‍चात डी.डी. सहित सभी दस्‍तावेजों को फॉर्म के साथ स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से कार्यालय अधिष्‍ठाता, स्‍व. बलीराम कश्‍यप स्‍मृति शासकीय महाविद्यालय डिमरापाल, जगदलपुर के पते में प्रेषित करना भी आवश्‍यक है ।

Age Limit-

इस कोर्स में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 10 वीं मार्कशीट के अनुसार 17 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

Eligibility Criteria-

Govt Medical Collage, Jagdalpur Emergency Technician Course 2021 के पाठ्यक्रम में आवेदन आवेदन करने के लिये योग्‍यता किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कक्षा 12 वीं वीं की परीक्षा उतीर्ण जीवविज्ञान, भौतिकी एवं रसायन विषय के साथ होना अवाश्‍यक है ।

Course Fee-

  • सामान्‍य एवं अनारक्षित वर्गों के अभ्‍यर्थियों के लिये -3700/- (प्रवेश शुल्‍क-1000+ट्यूशन शुल्‍क 2700)
  • अनु.जन.जा. एवं अनु.जा. वर्ग के अ‍भ्‍यर्थियों के लिये -1000- (प्रवेश शुल्‍क -1000 एवं ट्यूशन शुल्‍क में छूट प्रदान की जाएगी )

List of Documents-

प्रवेश /काउंस्लिंग के समय अभ्‍यथी को निम्‍नलिखित दस्‍तावेजों की छायाप्रति प्रस्‍तुत करना होगा –

  • कक्षा 10 वीं की अंकसूची ।
  • कक्षा 12 वीं की अंकसूची ।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र ।
  • जाति प्रताण पत्र ।
  • सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति स्‍व प्रमाणित होना आवश्‍यक है ।

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स

निर्देशिकाआवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइट

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top