District Court Kondagaon Recruitment 2022: जिला न्‍यायालय कोंडागांव में कुल 12 पदों पर भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

District Court Kondagaon Recruitmentजिला एवं सत्र न्‍यायालय कोंडागांव में चौकीदार, वाटरमैन एवं स्‍वीपर के के पदों में भर्ती के लिये District Court Kondagaon Recruitment के अंतर्गत कुल 12 पदों में भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है, जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के लिये आवश्‍यक योग्‍यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

आवेन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि आयु सीमा, शैक्षणिक योग्‍यता, वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि सभी प्रकार की जानकारी इसी पोस्‍ट में नीचे दी गई है , विभागीय विज्ञापन का लिंक भी नीचे दिया गया है उसका भी अवलोकन किया जा सकता है ।

District Court Kondagaon Recruitment

जिला एवं सत्र न्‍यायालय, जिला कोंडागांव भर्ती

संस्‍था का नामजिला एवं सत्र न्‍यायालय, जिला कोंडागांव
कुल पद12 पद
पदों के नामचौकीदार, वाटर मैन, स्‍वीपर
नौकरी का प्रकारअस्‍थायी
नौकरी स्‍थानकोंडागांव
आवेदन की तिथि30.06.2022 से 30.07.2022 तक
District Court Kondagaon की म‍हत्‍वपूर्ण तिथि:-
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:- 30.06.2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :30.07.2022
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि :- Update Soon.
  • परीक्षा की तिथि :-Update Soon
  • रिजल्‍ट जारी करने की तिथि:-अंतिम तिथि के 1 महिने बाद
  • साक्षत्‍कार तिथि :-Update Soon
District Court Kondagaon Recruitment के रिक्तियों का विवरण
  • Water Man -04 Post
  • Chaukidar -04 Post
  • Sweeper -04 Post
  • अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकजता है। लिंक नीचे दी ई है ।
District Court Kondagaon Recruitment 2022  के लिये निर्धारित योग्‍यता
  • उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से कक्षा 05th उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
  • योग्‍यता संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
आवेदन शुल्‍क / परीक्षा शुल्‍क –

District Court Kondagaon Recruitment 2022 के अंतर्गत जारी इन रिक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों को निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा –

  • अनारक्षित वर्ग -00/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 00/-
  • अनुसूचित जाति -00/-
  • अनुसूचित जनजाति -00/-
  • दिव्‍यांग / महिला अभ्‍यर्थी – 00/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन माध्‍यम से क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेटबैंकिंग / यूपीआई जो भी उपलब्ध हो के द्वारा किया जा सकता है ।
वेतनमान :-
District Court Kondagaon Recruitment में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतनभत्‍ते प्रतिमाह दिये जायेंगे –
  • उपरोक्‍त पदों में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह वर्तमान में प्रचलित कलेक्‍टर दर के अनुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा ।
  • वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
District Court Kondagaon में आवेदन के लिये आयु सीमा
  • न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा -40 वर्ष
  • शासन के द्वारा दी जाने वाली आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
District Court Kondagaon Recruitment में आवेदन कैसे करें

उपरोक्‍त पदों में केवल Offline Mode से ही आवेदन किया जा सकता है, अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा । अत: आवेदकों से अनुरोध है कि सटीक एवं सही जानकारी को साफ सुथरे अक्षरों में आवेदन फार्म में भरकर स्‍पीड पोस्‍ट या पंजीकृत डाक से आवेदन करें ।

चयन प्रक्रिया
  • उपरोक्‍त पदों में लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / मेरिट / साक्षात्‍कार / दस्‍तावेज परीक्षण के माध्‍यम से चयन किया जायेगा ।3
  • चयन प्रक्रिया की विस्‍तृत जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

District Court Kondagaon Important Links

आवेदन फार्मयहां क्लिक करें
विभागीय विज्ञापनयहां क्लिक करें
विभागीय वेबसाईटयहां क्लिक करें
अ‍धिक नौकरियांयहां क्लिक करें

Note: –

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the Naukarinajar website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites. Share Post Your Friends.

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *