District and Session Court Korea Jobs 2022 : जिला एवं सत्र न्‍यायालय में सहायक ग्रेड -3 भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

District and Session Court Korea Jobs 2022– जिला एवं सत्र न्‍यायालय कोरिया (District and Session Court Korea, जिला कोरिया में सहायक ग्रेड-3 एवं स्‍टेेेेेेनोग्राफर हिंदी / अंग्रेजी के रिक्‍त कुल 06 पदों में भर्ती के लिये ये आफलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।जो उम्‍मीद्वार District and Session Court Korea Jobs 2022 के इन पदों के लिये आवश्‍यक अर्हता रखते हो वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन आफलाइन माध्‍यम से कर सकते हैं ।

विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Cg Latest Jobs 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

District and Session Court Korea Jobs 2022

विभाग का नामजिला एवं सत्र न्‍यायालय जिला कोरिया
कुल रिक्‍त पद06 पद
पदों के नामस्‍टनोग्राफर हिंदी / अंग्रेजी , सहायक ग्रेउ -3
आवेदन की तिथि10 फरवरी 2022 से 10 मार्च 2022
प्रकाशन की तिथि25 फरवरी 2022
आवेदन का माध्‍यमऑफलाइन

महत्‍वपूर्ण तिथियां

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि- 08.02.2022
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 10.02.2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 10.03.2022
  • परीक्षा की तिथि- जल्‍द अपडेट की जाएगी ।

वर्गवार रिक्‍त पदों की जानकारी कुल पद -06

पदों के नाम सामान्‍य अनुसचित जातिअनुसूचित जनजातिअपिवकुल पद
सहायक ग्रेड -03 0303
स्‍टेनोग्राफर (हिंदी)0202
स्‍टेनोग्राफर (अंग्रेजी)0101

शैक्षणिक योग्‍यता

District and Session Court Korea Jobs 2022 के रिक्‍त पदों मेंं आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्‍नांकित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अर्हता होना आवश्‍यक है –

  1. स्‍टेनोग्राफर हिंदी के लिये– इस पद में आवेदन करने के लिये  किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/ बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के लिये 40 एवं अनारक्षित वर्ग के लिये 45 प्रतिशत अंको के साथ स्‍नातक उतीर्ण होना आवश्‍यक है । एवं हिंदी मुद्रालखन तथा शीघ्रलेखन परीक्षा उतीर्ण प्रमाण पत्र तथा डीसीए प्रमाण पत्र ।
  2. स्‍टेनोग्राफर अंग्रजी के लिये– किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/ बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के लिये 40 एवं अनारक्षित वर्ग के लिये 45 प्रतिशत अंको के साथ स्‍नातक उतीर्ण होना आवश्‍यक है । एवं अंग्रेजी मुद्रालखन तथा शीघ्रलेखन परीक्षा उतीर्ण प्रमाण पत्र तथा डीसीए प्रमाण पत्र ।
  3. सहायक ग्रेड-तीन के लियेकिसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/ बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के लिये 40 एवं अनारक्षित वर्ग के लिये 45 प्रतिशत अंको के साथ स्‍नातक उतीर्ण होना आवश्‍यक है । एवं अंग्रेजी मुद्रालखन तथा शीघ्रलेखन परीक्षा उतीर्ण प्रमाण पत्र तथा डीसीए प्रमाण पत्र ।

आवेदन शुल्‍क

इन पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक को निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क/ परीक्षा शुल्‍क का भुगतान कराना होगा –

  • अनुसूचितजाति / अनुसूचित जनजाति – निरंक
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – निरंक
  • अनारक्षित वर्ग – निरंक
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / यूपीआई तथा डीडी जो भी सुविधा उपलब्‍ध हाे के द्वारा किया जा स‍कता है ।

आयु सीमा

District and Session Court Korea Jobs 202 के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01-01-2022 की स्थिति में न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 होनी चाहिए तथा आयु सीमा में छूट के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।

वेतनमान

  • हिंदी स्‍टेनोग्राफर – मैट्रिक्‍स लेवल -07 वेतनमान 28700-91300 प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा ।  
  • अंग्रेजी स्‍टेनोग्राफर – मैट्रिक्‍स लेवल -07 वेतनमान 28700-91300 प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा ।  
  • सहायक ग्रेड – तीन– मैट्रिक्‍स लेवल -04 वेतनमान 5220-20200 प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा ।  

आवेदन कैसे करें

उपरोक्‍त पदों में ऑफलाइन माध्‍यम से किया जा सकता है तथा अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा । आवेदन फार्म की लिंक इसी पेज में नीचे दी गई है ।  

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स

विभागीय विज्ञापनआवेदन फार्म

विभागीय वेबसाईटनौकरी बाजार

नोट –

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।

(Applicants are requested to check all the information thoroughly before applying and match all the information with the departmental advertisement, only then apply according to your ability and share with your friends. So that others can also get better employment. For information about Chhattisgarh Naukari Alert, visit Naukaribajar site daily.)

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *