Cgpsc Sahayak Sanchalak Krishi Recruitment 2020, Last Date 15 July 2020

 

Cgpsc Sahayak Sanchalak Krishi (Assistant Dirctor Agriculture) Recruitment 2020 Cg Agriculture Department  कृषि विभाग छ.ग.  के द्वारा रिक्त पदों की भर्ती के लिये Cg Rojgar Samachar 2020 में सहायक संचालक कृषि  के 25 रिक्‍त पदों  के भर्ती के लिये  भर्ती परीक्षा अधिसूचना जारी किया है ।इन पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक आवेदक विभाग के द्वारा जारी इस अधिसूचना को www.cgrojgar.in के पेज में नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।

 

आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीद्वारों से अनुरोध है कि इन विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन भलीभांति कर लें उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार पदों के लिए आवेदन करें । इन विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि के बारें में पूरी जानकारी www.CgRojgar.in के इसी पेज में नीचे दी जा रही है। Cg jobs in 2020  एवं All India job 2020 के बारे में जानने के लिये प्रतिदिन www.CgRojgar.in में विजिट करें

 

Cgpsc Sahayak Sanchalak Krishi Recruitment 2020 Full Details

विभाग का नाम/ Name of Department कृषि  विभााग छत्तीसगढ़ / Cg Agriculture Department
पदों के नाम / Name of post सहायक संचालक कृषि – 25 पद    
रिक्त पदों की संख्या/ Number of Post 25 पद  
पदों की श्रेणी सीधी भर्ती

शैक्षणिक योग्यता

Cgpsc Sahayak Sanchalak Krishi Recruitment 2020 के Cgpsc सहायक संचालक कृषि के रिक्‍त पदों में भर्ती परीक्षा के विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से कृषि में स्‍नातकोत्‍तर की डिग्री का होना आवश्‍यक है । अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

वेतनमान / Salary –

  1. सहायक संचालक कृषि के पदों में चयनित उम्‍मीद्वारों को  – वेतन ₹ 15,600- 39,100/- ग्रेड पे – 5400 /- रूपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा ।  

Cgpsc Forest Ranger & Assistant Forest Guard Recruitment 2020, 12th / Graduate, Total Post-178, Apply Last Dt- 15/07/2020

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम
विभाग में आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 16 जून  2020
आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि Update Soon
लिखित परीक्षा की तिथि Update Soon

आयु सीमा/ Age Limit

Cgpsc Sahayak Sanchalak Krishi Recruitment 2020 के विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष   से अधिक नहीं होनी चाहीए। आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

 

आवेदन शुल्क / Exam Fee

वर्ग का नाम आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग 400 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग 300-
अ.जा./ अ.ज.जा 300/-

आवेदन कैसे करें / How To Apply Cgpsc Sahayak Sanchalak Krishi Recruitment 2020

Cgpsc Sahayak Sanchalak Krishi Recruitment 2020 के द्वारा जारी विज्ञापित रिक्‍त  पदों में केवल Cgpsc.in के वेबसाईट से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारी एवं दिशा निर्देश के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें । विभागीय विज्ञापन का डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है ।

 

चयन प्रक्रिया / Selection Process

Cgpsc Sahayak Sanchalak Krishi Recruitment 2020  के लिये अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा /साक्षात्कार/ शारिरीक दक्षता परीक्षा /समूह चर्चा एवं अनुभव (जो भी लागू हो) के आधार पर चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें। विज्ञापन का डाउनलोड लिंक इसी पेज में नीचे दी गई है ।

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम

आनलाइन आवेदन फॉर्म/ Online Form Click Here
विभागीय विज्ञापन / Notification Click Here
विभागीय वेबसाईट / Website Click Here
पाठ्यक्रम / Syllabus Click Here
प्रवेश पत्र / Admit Card Click Here
परीक्षा परिणाम / Results Click Here

टीप –

आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने से पूर्व सभी जानकारियों का भलीभांति जांच कर लें एवं सभी जानकारियों को विभागीय विज्ञापन से मिलान कर लें उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें तथा अपने दोस्तों रिस्‍तेदारों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार पाने में मदद मिल सके ।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top